|
नंदीग्राम में झड़प के बाद तनाव | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
पश्चिम बंगाल के नंदीग्राम में भूमि अधिग्रहण का विरोध कर रही 'भूमि उच्छेद प्रतिरोध समिति' के समर्थकों और सत्ताधारी मार्क्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी यानी माकपा के कार्यकर्ताओं के बीच झड़प के बाद तनाव बना हुआ है. मंगलवार की घटना में कम-से-कम तीन ग्रामीणों की मौत हो गई थी और 15 घायलों में से छह की हालत गंभीर बताई जा रही है. समाचार एजेंसियों के अनुसार नंदीग्राम के कुछ हिस्सों में बुधवार को भी हिंसा होने की ख़बर है. हालांकि पुलिस महानिरीक्षक राज कनौजिया ने इस बात से इनकार किया है कि हिंसा की कोई नई वारदात हुई है. समाचार एजेंसियों के अनुसार गृह सचिव प्रसाद रंजन रॉय ने इसकी पुष्टि की थी कि मंगलवार को गोकुल नगर, रानीचक, भांगाबेरिया और सतेनगबारी इलाक़े में गोलीबारी हुई थी. बीबीसी संवाददाता सुबीर भौमिक के अनुसार तृणमूल कांग्रेस के समर्थकों ने नंदीग्राम में हिंसा होने के विरोध में कोलकाता समेत पश्चिम बंगाल के कई शहरों प्रदर्शन किया. विरोध प्रदर्शन कोलकाता में हावड़ा ब्रिज, हाजरा तथा श्याम बाजार इलाकों में यातायात जाम कर दिया गया जिससे आसपास के ज़िलों से ऑफ़िस जानेवालों को काफ़ी परेशानियों का सामना करना पड़ा. पश्चिम बंगाल के मुख्यमंत्री बुद्धदेव भट्टाचार्य ने कहा है कि उन्होंने से केंद्र से इस इलाक़े में अर्द्धसैनिक बलों को तैनात करने का अनुरोध किया है और केंद्रीय गृह मंत्री शिवराज पाटिल ने इसके लिए सहमति जताई है. लेकिन अभी तक अर्द्धसैनिक बल वहाँ नहीं पहुँचा है और इस संबंध में गृह सचिव प्रसाद रंजन रॉय ने पत्रकारों को बताया कि उन्हें इस तैनाती के बारे में कोई निश्चित जानकारी नहीं है. इस बीच माकपा पोलित ब्यूरो ने नंदीग्राम में ताज़ा हिंसा पर चिंता जताते हुए कहा है कि राज्य सरकार कोई इस क्षेत्र में सामान्य स्थिति बहाल करने के लिए केंद्रीय बल को तैनात करना चाहिए. पोलित ब्यूरो ने बयान जारी कर कहा, ''भूमि उच्छेद प्रतिरोध समिति के नाम से तृणमूल कांग्रेस और कुछ अन्य ताकतें संगठित होकर इलाक़े में अपना दबदबा कायम करने की कोशिश में है और इसके लिए वे माओवादियों की मदद भी ले रहे हैं.'' | इससे जुड़ी ख़बरें नंदीग्राम पर बंगाल सरकार से रिपोर्ट तलब02 मई, 2007 | भारत और पड़ोस नंदीग्राम में हिंसा, दो लोग मारे गए29 अप्रैल, 2007 | भारत और पड़ोस बुद्धदेब पर भारी पड़े बुद्धिजीवी01 अप्रैल, 2007 | भारत और पड़ोस नंदीग्राम मामले में दस गिरफ्तारियां17 मार्च, 2007 | भारत और पड़ोस नंदीग्राम में चल रही है वर्चस्व की लड़ाई16 मार्च, 2007 | भारत और पड़ोस नंदीग्राम में गोलीबारी पर संसद में हंगामा15 मार्च, 2007 | भारत और पड़ोस पुलिस की गोली से 10 से अधिक मरे14 मार्च, 2007 | भारत और पड़ोस | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
| |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||