|
दहेज विवाद में सिपाही की जान गई | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
पुलिस के अनुसार भारत के उत्तर प्रदेश राज्य में निकाह के बाद दहेज को लेकर हुए विवाद में एक पुलिसकर्मी की जान चली गई और तीन अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए. यह घटना सोमवार की रात दिल्ली से 80 किलोमीटर दूर मेरठ ज़िले के एक गाँव में हुई. लताफ़त और गफ़ूर नाम के दो भाई 80 बारातियों के साथ दो बहनों से निकाह करने गए थे. निकाह का कार्यक्रम तो शांतिपूर्वक संपन्न हो गया लेकिन उसके बाद लड़की और लड़के के परिवार में विवाद हो गया. देखते ही देखते विवाद बढ़ गया और इसने गाँववाले और बारातियों के बीच झड़प का रूप ले लिया. कथित रूप से गाँववालों ने बारातियों को बंधक बना लिया और लड़के के भाई और दूसरे बारातियों की पिटाई भी की. लड़के के पक्ष वालों ने बचाव के लिए पुलिस को इसकी सूचना दी. पुलिस के प्रवक्ता ने बताया, ''पुलिस दल ने मौक़े पर पहुँचकर मामले को शांत करने की कोशिश की लेकिन गाँववालों ने इस पर आपत्ति जताई और पुलिसकर्मियों पर पत्थर और ईंटों से हमला कर दिया.'' इसमें एक सिपाही ओमपाल की मौत हो गई और तीन अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए. पुलिस ने हत्या और हत्या के प्रयास के आरोप में पाँच गाँववालों को गिरफ़्तार किया है. जबकि दोनों दूल्हों समेत बारातियों को छोड़ दिया गया है. दोनों दुल्हनें अभी अपने पिता के घर पर ही हैं. | इससे जुड़ी ख़बरें दहेज के विरोध का एक अलग ही तरीक़ा05 जुलाई, 2007 | भारत और पड़ोस 'बेवफ़ा परदेसियों' की पत्नियों को मदद23 फ़रवरी, 2007 | भारत और पड़ोस अब समिया का दहेज नहीं पहुँचेगा...20 फ़रवरी, 2007 | भारत और पड़ोस मॉडल निकाहनामे में सुधार की माँग31 मई, 2005 | भारत और पड़ोस 'कर्मचारी बताएँ, दहेज लिया या नहीं'03 मई, 2005 | भारत और पड़ोस आज भी भोगती हैं नारी होने का दंश07 मार्च, 2005 | भारत और पड़ोस | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
| |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||