BBCHindi.com
अँग्रेज़ी- दक्षिण एशिया
उर्दू
बंगाली
नेपाली
तमिल
मंगलवार, 06 नवंबर, 2007 को 08:33 GMT तक के समाचार
मित्र को भेजेंकहानी छापें
दहेज विवाद में सिपाही की जान गई

पुलिस (फ़ाइल फ़ोटो)
पुलिस बारातियों को छुड़वाने पहुँची थी
पुलिस के अनुसार भारत के उत्तर प्रदेश राज्य में निकाह के बाद दहेज को लेकर हुए विवाद में एक पुलिसकर्मी की जान चली गई और तीन अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए.

यह घटना सोमवार की रात दिल्ली से 80 किलोमीटर दूर मेरठ ज़िले के एक गाँव में हुई.

लताफ़त और गफ़ूर नाम के दो भाई 80 बारातियों के साथ दो बहनों से निकाह करने गए थे.

निकाह का कार्यक्रम तो शांतिपूर्वक संपन्न हो गया लेकिन उसके बाद लड़की और लड़के के परिवार में विवाद हो गया.

देखते ही देखते विवाद बढ़ गया और इसने गाँववाले और बारातियों के बीच झड़प का रूप ले लिया.

कथित रूप से गाँववालों ने बारातियों को बंधक बना लिया और लड़के के भाई और दूसरे बारातियों की पिटाई भी की. लड़के के पक्ष वालों ने बचाव के लिए पुलिस को इसकी सूचना दी.

पुलिस के प्रवक्ता ने बताया, ''पुलिस दल ने मौक़े पर पहुँचकर मामले को शांत करने की कोशिश की लेकिन गाँववालों ने इस पर आपत्ति जताई और पुलिसकर्मियों पर पत्थर और ईंटों से हमला कर दिया.''

इसमें एक सिपाही ओमपाल की मौत हो गई और तीन अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए.

पुलिस ने हत्या और हत्या के प्रयास के आरोप में पाँच गाँववालों को गिरफ़्तार किया है. जबकि दोनों दूल्हों समेत बारातियों को छोड़ दिया गया है.

दोनों दुल्हनें अभी अपने पिता के घर पर ही हैं.

इससे जुड़ी ख़बरें
दहेज के विरोध का एक अलग ही तरीक़ा
05 जुलाई, 2007 | भारत और पड़ोस
'बेवफ़ा परदेसियों' की पत्नियों को मदद
23 फ़रवरी, 2007 | भारत और पड़ोस
अब समिया का दहेज नहीं पहुँचेगा...
20 फ़रवरी, 2007 | भारत और पड़ोस
आज भी भोगती हैं नारी होने का दंश
07 मार्च, 2005 | भारत और पड़ोस
सुर्ख़ियो में
मित्र को भेजेंकहानी छापें
मौसम|हम कौन हैं|हमारा पता|गोपनीयता|मदद चाहिए
BBC Copyright Logo^^ वापस ऊपर चलें
पहला पन्ना|भारत और पड़ोस|खेल की दुनिया|मनोरंजन एक्सप्रेस|आपकी राय|कुछ और जानिए
BBC News >> | BBC Sport >> | BBC Weather >> | BBC World Service >> | BBC Languages >>