|
नेता, मानवाधिकार कार्यकर्ता निशाने पर | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
पाकिस्तान में इमरजेंसी लगने के बाद आज पहले दिन पूरे देश से विपक्षी नेताओं की गिरफ़्तारी और उन्हें नज़रबंद किए जाने की ख़बरें आ रही हैं. पाकिस्तान पीपुल्स पार्टी (पीपीपी) की नेता बेनज़ीर भुट्टो ने बीबीसी को दिए गए एक इंटरव्यू में कहा है कि उनके घर के आसपास सैनिक तैनात हैं लेकिन उन्हें नज़रबंद नहीं किया गया है. पाकिस्तान के विपक्षी नेता और तहरीक़-ए-इंसाफ़ पार्टी के प्रमुख इमरान ख़ान को उनके घर में नज़रबंद कर दिया गया है. पाकिस्तान मानवाधिकार आयोग के प्रमुख आईए रहमान, जानी-मानी मानवाधिकार कार्यकर्ता अस्मा जहाँगीर और सलीमा हाशमी को नज़रबंद कर दिया गया है. देश भर में सत्तर से अधिक मानवाधिकार कार्यकर्ताओं को हिरासत में लिया गया है और पाकिस्तान मानवाधिकार आयोग के दफ़्तर पर छापे मारे गए हैं. इस राजधानी इस्लामाबाद में एक संवाददाता सम्मेलन में प्रधानमंत्री शौक़त अज़ीज़ ने कहा है कि "देश में असाधारण स्थिति को देखते हुए यह असाधारण क़दम उठाया गया है." उन्होंने बताया कि "400-500 लोगों को एहतियातन हिरासत में लिया गया है." जिन वरिष्ठ नेताओं को हिरासत में ले लिया गया है उनमें निर्वासित विपक्षी नेता नवाज़ शरीफ़ की पार्टी के कार्यवाहक प्रमुख जावेद हाशमी शामिल हैं. बताया गया है कि जावेद हाशमी अपनी पार्टी के कुछ अन्य नेताओं के साथ मुल्तान में हिरासत में ले लिए गए हैं. पाकिस्तान की ख़ुफ़िया एजेंसी आईएसआई के पूर्व प्रमुख और परवेज़ मुशर्रफ़ के आलोचक हामिद गुल को भी गिरफ़्तार कर लिया गया है. पाकिस्तान में वकीलों को गिरफ़्तार करने के लिए कई स्थानों पर छापे मारे गए हैं, जानकारों का कहना है कि वकीलों को बड़े पैमाने पर प्रदर्शन करने से रोकने की कोशिशें शुरू हो गई हैं. इस्लामाबाद बार एसोसिएशन के अध्यक्ष और पाकिस्तान के नामी वकील एहताज़ एहसन को भी गिरफ़्तार कर लिया गया है. देश के लगभग सभी बार एसोसिएशनों के पदाधिकारियों और अनेक वरिष्ठ वकीलों को हिरासत में ले लिया गया है. इस्लामाबाद स्थित बार एसोसिएशन ने इमरजेंसी के ख़िलाफ़ आंदोलन चलाने और अदालतों का बहिष्कार करने की घोषणा की है.
पूरे पाकिस्तान में निजी टीवी न्यूज़ चैनलों के प्रसारण पर रोक लगा दी गई है और मीडिया के लिए विशेष हिदायतें जारी की गई हैं जिनमें कहा गया है कि परवेज़ मुशर्रफ़, सेना और जजों के बारे में कोई टिप्पणी न की जाए. तय कार्यक्रम के अनुसार जनवरी में पाकिस्तान में संसदीय चुनाव होने थे लेकिन अभी ये स्पष्ट नहीं है कि चुनाव तय कार्यक्रम के अनुरूप होंगे या नहीं. प्रधानमंत्री शौक़त अज़ीज़ ने भी स्पष्ट नहीं किया कि चुनाव कब होंगे, अलबत्ता उन्होंने ये ज़रूर कहा कि "इमरजेंसी के तहत सरकार चाहे तो चुनाव को एक वर्ष तक के लिए टाल सकती है लेकिन अभी ऐसा कोई फ़ैसला नहीं किया गया है." पीपीपी की नेता बेनज़ीर भुट्टो ने कहा है कि "पाकिस्तान में संसदीय चुनाव स्वतंत्र और निष्पक्ष होने चाहिए ताकि देश में लोकतंत्र बहाल हो सके". मार्शल लॉ भुट्टो ने आरोप लगाया है परवेज़ मुशर्रफ़ ने बिना घोषणा के मार्शल लॉ लागू कर दिया है.
पाकिस्तान के एटॉर्नी जनरल ने कहा है कि मार्शल लॉ लागू नहीं किया है, पाकिस्तान में प्रधानमंत्री और संसद का अस्तित्व कायम है और नागरिक प्रशासन पहले की तरह चलता रहेगा. राजधानी इस्लामाबाद की सड़कों पर सन्नाटा दिख रहा है और जगह-जगह सैनिक और पुलिसकर्मी तैनात है, राष्ट्रपति के निवास और संसद भवन आदि इमारतों की सुरक्षा सख़्त कर दी गई है. भारत, अमरीका और ब्रिटेन ने पाकिस्तान की स्थिति पर चिंता प्रकट की है और भविष्य में स्थिति सामान्य होने की आशा जताई है. पाकिस्तान के राष्ट्रपति परवेज़ मुशर्रफ़ ने शनिवार की रात को देश में इमरजेंसी लागू करने की घोषणा की थी, उनका कहना था कि चरमपंथी हिंसा और कार्यपालिका के काम में अदालत की दलखंदाज़ी के कारण उन्हें यह क़दम उठाना पड़ा है. पाकिस्तानी राष्ट्रपति ने कहा है कि उन्होंने यह क़दम देशहित में उठाया है और उनके पास इसके अलावा कोई और विकल्प नहीं था. | इससे जुड़ी ख़बरें आपातकाल से मुशर्रफ़ की मुश्किलें बढ़ेंगी04 नवंबर, 2007 | भारत और पड़ोस 'इमरजेंसी लगाना बेहद अफ़सोस की बात'03 नवंबर, 2007 | भारत और पड़ोस 'इमरजेंसी लागू करना असंवैधानिक'03 नवंबर, 2007 | भारत और पड़ोस 'ये सब पाकिस्तान की ख़ातिर है'03 नवंबर, 2007 | भारत और पड़ोस 'उम्मीद है स्थिति जल्द सामान्य होगी'03 नवंबर, 2007 | भारत और पड़ोस पाकिस्तान में चीफ़ जस्टिस बर्ख़ास्त03 नवंबर, 2007 | भारत और पड़ोस 'यह इमरजेंसी नहीं, मार्शल लॉ है'03 नवंबर, 2007 | भारत और पड़ोस | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
| |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||