BBCHindi.com
अँग्रेज़ी- दक्षिण एशिया
उर्दू
बंगाली
नेपाली
तमिल
बुधवार, 10 अक्तूबर, 2007 को 09:22 GMT तक के समाचार
मित्र को भेजेंकहानी छापें
श्याम सरन नेपाल दौरे पर
माओवादी
माओवादी पिछले महीने सरकार से अलग हो गए थे
नेपाल में संविधान सभा के चुनाव अनिश्चित काल के लिए टाले जाने से चिंतित भारत ने अपने विशेष दूत श्याम सरन को चर्चा के लिए वहाँ भेजा है.

अपने दो दिवसीय दौरे में वे जल्द से जल्द चुनाव करवाने की संभावनाओं के बारे सभी पक्षों से चर्चा करेंगे.

उल्लेखनीय है कि नेपाल में अंतरिम सरकार से माओवादियों के हटने के बाद वहाँ राजनीतिक संकट गहरा गया है और सरकार को संविधान सभा के 22 नवंबर को होने वाले चुनाव स्थगित करने पड़े हैं.

माओवादी चाहते हैं कि संविधान सभा के चुनाव से पहले ही नेपाल में राजशाही को ख़त्म कर दिया जाए और नेपाल में लोकतंत्र घोषित कर दिया जाए.

भारत के पूर्व विदेश सचिव श्याम सरन नेपाल में भारत के राजदूत भी रह चुके हैं. वे इस समय भारत-अमरीका असैनिक परमाणु समझौते के लिए प्रधानमंत्री के विशेष दूत की भूमिका भी निभा रहे हैं.

भारत अपने पड़ोसी देश नेपाल में राजनीतिक अस्थिरता से चिंतित है और चाहता है कि नेपाल में जितनी जल्दी हो सके चुनाव होने चाहिए और लोकतंत्र की स्थापना होनी चाहिए.

भारतीय विदेश विभाग के सूत्रों के हवाले से समाचार एजेंसियों ने कहा है कि नेपाल में लोकतंत्र की बहाली के लिए भारत हर तरह की सहायता देने के लिए तैयार है.

इस बीच नेपाल में सात नवंबर को अंतरिम संसद का विशेष सत्र बुलाया गया है जिसमें इस विषय पर चर्चा होगी.

ख़तरे में लोकतंत्र?
नेपाल का राजनीतिक संकट तीसरी बार चुनाव टलने से और गहरा गया है.
इससे जुड़ी ख़बरें
नेपाल में संविधानसभा का चुनाव टला
05 अक्तूबर, 2007 | भारत और पड़ोस
नेपाल बातचीत में कोई सहमति नहीं
04 अक्तूबर, 2007 | भारत और पड़ोस
नेपाल में गहराता राजनीतिक संकट
29 सितंबर, 2007 | भारत और पड़ोस
नेपाल:माओवादियों को मनाने की कोशिश
19 सितंबर, 2007 | भारत और पड़ोस
नेपाल में माओवादी सरकार से अलग हुए
18 सितंबर, 2007 | भारत और पड़ोस
सुर्ख़ियो में
मित्र को भेजेंकहानी छापें
मौसम|हम कौन हैं|हमारा पता|गोपनीयता|मदद चाहिए
BBC Copyright Logo^^ वापस ऊपर चलें
पहला पन्ना|भारत और पड़ोस|खेल की दुनिया|मनोरंजन एक्सप्रेस|आपकी राय|कुछ और जानिए
BBC News >> | BBC Sport >> | BBC Weather >> | BBC World Service >> | BBC Languages >>