BBCHindi.com
अँग्रेज़ी- दक्षिण एशिया
उर्दू
बंगाली
नेपाली
तमिल
गुरुवार, 04 अक्तूबर, 2007 को 15:49 GMT तक के समाचार
मित्र को भेजेंकहानी छापें
नेपाल बातचीत में कोई सहमति नहीं
नेपाल बातचीत (फाइल चित्र)
बातचीत में गतिरोध दूर नहीं हो सका है
नेपाल में अंतरिम सरकार और माओवादियों के बीच नवंबर में प्रस्तावित संविधान सभा चुनावों के बारे में कोई समझौता नहीं हो सका है, अलबत्ता दोनों पक्ष मौजूदा राजनीतिक संकट को हल करने के लिए बातचीत जारी रखने पर सहमत हो गए हैं.

माओवादियों की माँग है कि राजा संस्था को राजनीतिक व्यवस्था से तुरंत समाप्त किया जाए और अपनी इसी माँग के साथ वे सितंबर 2007 में अंतरिम सरकार से बाहर हो गए थे.

22 नवंबर को संविधान सभा के चुनाव होने हैं. माओवादी लगभग एक दशक पुराने गृह युद्ध को समाप्त करके 2006 में सरकार में इसी शर्त पर शामिल हुए थे कि एक संविधान सभा का गठन किया जाएगा और वह चुनाव के ज़रिए होगा.

अंतरिम सरकार और माओवादियों के बीच गुरूवार को शुरू हुई बातचीत को मौजूदा राजनीतिक संकट दूर करने का आख़िरी प्रयास समझा जा रहा था. चुनाव आयोग ने राजनीतिक दलों को संविधान सभा के चुनाव के लिए अपने उम्मीदवारों के नाम देने लिए शुक्रवार तक का समय दिया है.

गुरूवार की बातचीत के बाद दोनों पक्षों ने कहा है कि हालाँकि बातचीत में कोई सहमति नहीं बन पाई लेकिन बातचीत शुक्रवार को सुबह फिर से शुरू करने पर राज़ीनामा हुआ है.

माओवादियों के प्रवक्ता कृष्ण बहादुर महारा ने गुरूवार की बातचीत समाप्त होने के बाद पत्रकारों से कहा, "चूँकि हमारी माँगों पर कोई सहमति नहीं हुई इसलिए हमने प्रस्ताव रखा है कि जब तक संसद के विशेष सत्र के ज़रिए गतिरोध को दूर नहीं कर लिया जाता है, तब तक चुनाव प्रक्रिया को आगे बढ़ा दिया जाए."

महारा ने कहा कि माओवादियों की माँग है कि चुनाव के लिए नामांकन पत्र दाख़िल करने की समय सीमा बढ़ा दी जाए और मतदान अपने निर्धारित समय पर ही हो.

गतिरोध जारी

कम्युनिस्ट पार्टी ऑफ़ नेपाल के एक वरिष्ठ नेता झल नाथ खणाल का कहना था कि चूँकि मुख्य धारा के राजनीतिक दल इस माँग पर सहमत नहीं हुए जिसके बाद दोनों पक्ष बातचीत शुक्रवार को भी जारी रखने पर सहमत हुए, "कोई समझौता नहीं हो सका. हम चुनाव समय पर चाहते हैं."

माओवादी नेता प्रचंड
माओवादियों ने माँगें नहीं माने जाने पर प्रदर्शन करने की धमकी दी है

माओवादी 22 नवंबर को चुनाव होने से पहले राजा संस्था को समाप्त करने के अलावा इस माँग पर भी ज़ोर दे रहे हैं कि चनाव पूरी तरह से आनुपातिक प्रतिनिधित्व के अनुसार हो लेकिन प्रधानमंत्री गिरिजा प्रसाद कोईराला की सरकार इसका विरोध कर रही है.

माओवादियों ने कहा है कि अगर सरकार उनकी बात नहीं मानती तो वे सड़कों पर प्रदर्शन करके चुनाव प्रक्रिया को बाधित करेंगे. माओवादियों ने आहवान किया है कि उनकी माँगों पर विचार करने के लिए अगले सप्ताह संसद का विशेष सत्र बुलाया जाए.

राजनीतिक विश्लेषक तो गुरूवार की बातचीत शुरू होने से पहले ही कह चुके थे कि राजनीतिक संकट का कोई समाधान निकलने की बहुत कम संभावना है.

नेपाल में वरिष्ठ पत्रकार और समय समाचार पत्रिकार के संपादक युवराज घिमिरे का कहना है, "नवंबर में चुनाव होने की कम ही संभावना नज़र आती है क्योंकि आनुपातिक प्रतिनिधित्व नहीं होने की स्थिति में माओवादी चुनाव प्रक्रिया का बहिष्कार करने पर तुले हुए हैं और सत्तारूढ़ गठबंधन यह माँग स्वीकार नहीं कर रहा है."

इससे जुड़ी ख़बरें
नेपाल में गहराता राजनीतिक संकट
29 सितंबर, 2007 | भारत और पड़ोस
दक्षिण नेपाल में हिंसा, 20 मरे
20 सितंबर, 2007 | भारत और पड़ोस
नेपाल:माओवादियों को मनाने की कोशिश
19 सितंबर, 2007 | भारत और पड़ोस
नेपाल में माओवादी सरकार से अलग हुए
18 सितंबर, 2007 | भारत और पड़ोस
'पाँच और महलों का राष्ट्रीयकरण हो'
26 अगस्त, 2007 | भारत और पड़ोस
इंटरनेट लिंक्स
बीबीसी बाहरी वेबसाइट की विषय सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है.
सुर्ख़ियो में
मित्र को भेजेंकहानी छापें
मौसम|हम कौन हैं|हमारा पता|गोपनीयता|मदद चाहिए
BBC Copyright Logo^^ वापस ऊपर चलें
पहला पन्ना|भारत और पड़ोस|खेल की दुनिया|मनोरंजन एक्सप्रेस|आपकी राय|कुछ और जानिए
BBC News >> | BBC Sport >> | BBC Weather >> | BBC World Service >> | BBC Languages >>