BBCHindi.com
अँग्रेज़ी- दक्षिण एशिया
उर्दू
बंगाली
नेपाली
तमिल
सोमवार, 01 अक्तूबर, 2007 को 09:23 GMT तक के समाचार
मित्र को भेजेंकहानी छापें
बीमार हथिनी ने ली अंतिम साँसें

अरूंधति
अरूंधति को अब किसी भी वक़्त दयामृत्यु दी जा सकती है
उत्तराखंड के राजाजी पार्क में बीमारी की वजह से पीड़ा झेल रही हथिनी अरूंधति की आख़िरकार मौत हो गई है.

अरूंधति नाम की इस हथिनी को दया-मृत्यु देने का मामला विवादों मे उलझ गया था.

अरूंधति, उत्तराखंड के राजाजी नेशनल पार्क में आनेवाले सभी सैलानियों को अपनी पीठ पर बैठाकर जंगल की सैर कराती थी लेकिन बीमारी की वजह से बाद में अरूंधति अपने पैरों पर खड़ी भी नहीं हो पाती थी.

इससे पहले कि उसे दयामृत्यु दिए जाने के सवाल पर कोई निर्णय हो पाता, अरुंधति मौत की नींद सो गई.

बुढ़ापे के कारण अब अरूंधति की देह और क्षमता जवाब दे चुकी थी. वन अधिकारियो के मुताबिक पिछले महीने अरूंधति जंगल में एक गहरे दलदल में गिर गई थी.

उसे बड़ी मुश्किल से निकाला गया लेकिन कई जगह से उसके शरीर की हड्डियाँ टूट गईं जिससे वो चलने-फिरने लायक नहीं रही.

उत्तराखंड के मुख्य वन्य जीव प्रतिपालक श्रीकांत चंदोला ने बताया कि चिकित्सकों ने भी अपने हाथ खड़े कर दिए हैं और ऐसी हालत में अरूंधति को दया मृत्यु देने के आदेश दे दिए गए थे.

विरोध

लेकिन कुछ वन्य जीव प्रेमी इसे एक जानवर की प्रतिष्ठा का मसला करार दिया था और उनका कहना था कि अरूंधति को जबरन मार देना न्यायसंगत नहीं है.

पीपुल्स फॉर एनीमल्स की अध्यक्ष पूजा बहुखंडी ने कहा था, “हम अदालत का दरवाजा खटखटाएंगे. अरूंधति को इस हाल में पहुचाने के लिये वन अधिकारी ज़िम्मेदार हैं क्योंकि उसका सही इलाज नहीं किया गया और अब वही अधिकारी अपनी ज़िम्मेदारी से बचने के लिये अरूंधति को मारना चाह रहे हैं.”

 हम अदालत का दरवाजा खटखटाएंगे. अरूंधति को इस हाल में पहुँचाने के लिये वन अधिकारी ज़िम्मेदार हैं क्योंकि उसका सही इलाज नहीं किया गया
पूजा बहुखंडी

ये मामला पूर्व पर्यावरण मंत्री और जानवरों के प्रति अपने लगाव और प्रेम के लिए चर्चित मेनका गांधी तक भी पहुँचा और वन अधिकारियो के अनुसार उन्होंने भी फोन पर अरूंधति की ख़ैरियत ली लेकिन सारे हालात से वाकिफ होने के बाद उन्होंने ‘मर्सी किलिंग’ पर अपनी रज़ामंदी दे दी.

इस बीच कुछ वन्य जीव प्रेमियों ने अरूंधति के पास जाकर नारेबाजी भी की. दूसरी ओर कुछ जगहों पर लोग अरूंधति के कुशल होने की प्रार्थना भी की.

ऐसी हालत में राजाजी नेशनल पार्क का प्रशासन कोई कठोर कदम उठाने से हिचकिचाता रहा और अरूंधति को मारने का मसला हर दिन टलता रहा.

अपने बच्चे को दुलारता हाथीमहावत को मुआवजा
हाथी की दुर्घटना में मौत पर बीमा कंपनी को मुआवजा देने का आदेश.
फुटबॉल खेलते हाथीअब पोलो में हाथी
जयपुर में हाथी पोलो चैम्पियनशिप 2006 को मिली हरी झंडी.
एशियाई हाथीआईना पढ़ते हैं हाथी
नए शोध के मुताबिक हाथी आईने में खुद को पहचान लेता है.
इससे जुड़ी ख़बरें
न उम्र की सीमा, न रोज़गार का बंधन
30 अगस्त, 2007 | भारत और पड़ोस
महावत को मिला हाथी की मौत का मुआवजा
21 दिसंबर, 2006 | भारत और पड़ोस
हाथी पोलो को हरी झंडी मिली
16 नवंबर, 2006 | भारत और पड़ोस
हाथियों से परेशान है छत्तीसगढ़
20 नवंबर, 2005 | भारत और पड़ोस
सुर्ख़ियो में
मित्र को भेजेंकहानी छापें
मौसम|हम कौन हैं|हमारा पता|गोपनीयता|मदद चाहिए
BBC Copyright Logo^^ वापस ऊपर चलें
पहला पन्ना|भारत और पड़ोस|खेल की दुनिया|मनोरंजन एक्सप्रेस|आपकी राय|कुछ और जानिए
BBC News >> | BBC Sport >> | BBC Weather >> | BBC World Service >> | BBC Languages >>