|
वेदांती के ख़िलाफ़ डीएमके ने शिकायत की | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
डीएमके ने भाजपा के पूर्व सांसद और विश्व हिंदू परिषद के नेता रामविलास वेदांती के ख़िलाफ़ सांप्रदायिक सौहार्द बिगाड़ने और विभिन्न समुदायों के बीच वैमनस्य फ़ैलाने की शिकायत पुलिस में की है. वेदांती पर डीएमके प्रमुख और तमिलनाडु के मुख्यमंत्री एम करुणानिधि के ख़िलाफ़ कथित फ़तवा जारी करने का आरोप है. हालांकि बाद में वेदांती ने स्पष्टीकरण जारी कर दिया था जिसमें उन्होंने कहा था कि उनके बयान को मीडिया ने तोड़ मरोड़कर पेश किया गया था. डीमके के क़ानूनी शाखा के सचिव आरएस भारती ने चेन्नई पुलिस आयुक्त को सौंपी शिकायत में कहा है कि वेदांती ने करुणानिधि का हत्या करने का निर्देश दिया था. शिकायत में कहा गया है कि इससे तमिलनाडु में सांप्रदायिक सौहार्द बिगड़ सकता है. विवाद पिछले कुछ दिनों से राम और रामसेतु को लेकर डीएमके नेता करुणानिधि और संघ परिवार के नेताओं के बीच बयानबाजी चल रही है. कुछ दिनों पहले कथित भाजपा समर्थकों ने करुणानिधि की बेटी के घर पर तोड़फोड़ की थी. उसके बाद डीएमके समर्थकों ने चेन्नई स्थित भाजपा मुख्यालय पर हमला किया था और जमकर तोड़फोड़ की थी. इसके पहले भाजपा नेता लालकृष्ण आडवाणी ने कुरुणानिधि से राम और रामसेतु को लेकर अपना बयान वापस लेने की माँग की थी जिसे उन्होंने ठुकरा दिया था. उल्टे उन्होंने लालकृष्ण आडवाणी को चुनौती दी थी कि वे चाहें तो किसी भी मंच पर उनके साथ बैठकर रामायण पर चर्चा कर लें. उल्लेखनीय है कि करुणानिधि ने राम को मिथक करार दिया था और कहा था कि इतिहास में राम का कोई अस्तित्व नहीं है. | इससे जुड़ी ख़बरें चेन्नई में भाजपा कार्यालय में तोड़फोड़ 23 सितंबर, 2007 | भारत और पड़ोस बयान वापस नहीं लेंगे करुणानिधि 20 सितंबर, 2007 | भारत और पड़ोस करुणानिधि के बयान पर हिंसा19 सितंबर, 2007 | भारत और पड़ोस 'रामसेतु' का हलफ़नामा वापस14 सितंबर, 2007 | भारत और पड़ोस 'सेतु होने का कोई वैज्ञानिक प्रमाण नहीं'12 सितंबर, 2007 | भारत और पड़ोस उमा भारती के ख़िलाफ़ प्राथमिकी दर्ज08 जुलाई, 2007 | भारत और पड़ोस परमाणु मुद्दे पर माकपा नरम हुई25 अगस्त, 2007 | भारत और पड़ोस | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
| |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||