|
पुलिस जाँच में चौकाने वाले तथ्य | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
उत्तर प्रदेश में मुलायम सिंह सरकार के दौरान हुई पुलिस भर्ती में कथित अनियमितताओं की जाँच करने वाली रिपोर्ट में कई चौकाने वाले तथ्य सामने आए हैं. मसलन एक ऐसे व्यक्ति को पुलिस जवान के रूप में भर्ती किया गया जिसका वज़न 110 किलोग्राम था और वह तीन किलोमीटर की दूरी तक भी नहीं दौड़ सका था जोकि भर्ती के लिए एक प्रमुख शर्त है. राज्य में पिछले क़रीब एक सप्ताह के दौरान लगभग दस हज़ार पुलिसकर्मियों को यह कहते हुए मायावती सरकार ने बर्ख़ास्त कर दिया है कि उनकी भर्ती में अनियमितताएं बरती गई थीं. ग़ौरतलब है कि मई 2007 में हुए प्रांतीय चुनाव में मुलायम सिंह की समाजवादी पार्टी को हार का सामना करना पड़ा था और मायावती की बहुजन समाज पार्टी ने भारी बहुमत से जीत हासिल करके सरकार बनाई थी. राज्य की पूरवर्ती मुलायम सिंह सरकार के कार्यकाल में लगभग 22 हज़ार पुलिसकर्मियों की भर्ती की गई थी लेकिन मायावती सरकार ने उस भर्ती प्रक्रिया में कथित भ्रष्टाचार, भाई-भतीजावाद और रिश्वतखोरी के आरोपों की जाँच के लिए वरिष्ठ पुलिस अधिकारी शैलजाकांत मिश्रा की अध्यक्षता में दस सदस्यों वाली एक कमेटी गठित की थी जिसकी रिपोर्ट पर दस हज़ार पुलिसकर्मियों को बर्ख़ास्त किया जा चुका है. अधिकारियों ने यह भी कहा है कि इस शैलजाकांत मिश्रा की अध्यक्षता वाली समिति की पूरी रिपोर्ट सितंबर के अंत तक आ जाएगी जिसमें संभवतः और दस-बारह हज़ार पुलिसकर्मियों को बर्ख़ास्त करने की सिफ़ारिश की जाएगी. राज्य सरकार ने यह भी घोषणा की थी कि इन बर्ख़ास्तगियों से रिक्त हुए स्थानों को जल्दी ही नई भर्ती से भरा जाएगा और नई भर्ती प्रक्रिया छह महीने के भीतर शुरू की जाएगी. लेकिन एक दिन पहले ही गत बुधवार को ही राज्य के इलाहाबाद हाई कोर्ट ने राज्य सरकार को फिलहाल नई भर्ती प्रक्रिया शुरू करने से रोक दिया था.
चौंकाने वाले तथ्य
उत्तर प्रदेश के एक वरिष्ठ प्रशासनिक अधिकारी जबीर अहमद का कहना था, "तमाम नियम-क़ानूनों को कथित तौर पर दरकिनार करके ये पुलिस भर्तियाँ की गई थीं. ऐसा लगता है कि भर्ती करने वाले बहुत जल्दबाज़ी में थे." पूर्व मुख्यमंत्री मुलायम सिंह यादव ने कहा है कि मायावती सरकार राजनीतिक बदले की भावना से कार्रवाई कर रही है और पुलिस भर्ती में कोई अनियमितता नहीं हुई थी. | इससे जुड़ी ख़बरें इलाहाबाद कोर्ट के फ़ैसले को चुनौती 16 सितंबर, 2007 | भारत और पड़ोस हज़ारों उर्दू शिक्षकों की नियुक्तियाँ रद्द14 सितंबर, 2007 | भारत और पड़ोस फिर शुरू हुआ ब्राह्मण राजनीति का खेल13 सितंबर, 2007 | भारत और पड़ोस साढ़े छह हज़ार पुलिसकर्मी बर्ख़ास्त 11 सितंबर, 2007 | भारत और पड़ोस उत्तर प्रदेश में छात्र संघ चुनावों पर प्रतिबंध08 सितंबर, 2007 | भारत और पड़ोस नोएडा-बलिया एक्सप्रेस-वे05 सितंबर, 2007 | भारत और पड़ोस इंटरनेट लिंक्स बीबीसी बाहरी वेबसाइट की विषय सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है. | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
| |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||