BBCHindi.com
अँग्रेज़ी- दक्षिण एशिया
उर्दू
बंगाली
नेपाली
तमिल
रविवार, 16 सितंबर, 2007 को 11:33 GMT तक के समाचार
मित्र को भेजेंकहानी छापें
इलाहाबाद कोर्ट के फ़ैसले को चुनौती

मायावती
मायावती सरकार अदालत के फ़ैसले को चुनौती देगी
उत्तर प्रदेश में मायावती सरकार ने कहा है कि वो इलाहाबाद हाई कोर्ट के उस फ़ैसले के ख़िलाफ़ अपील दायर करेगी जिसमें कोर्ट ने लगभग 13 हज़ार उर्दू शिक्षकों की भर्ती की अधिसूचना को रद्द कर दिया था.

13 हज़ार उर्दू शिक्षकों की भर्ती का फ़ैसला मुलायम सिंह सरकार का था.

उत्तर प्रदेश सरकार के मुख्य सूचना सचिव शैलेष कृष्ण ने पत्रकारों को बताया कि शिक्षकों की नौकरी बचाने के लिए सरकार हर क़ानूनी क़दम उठाएगी.

उन्होंने शिक्षकों से अपील की है कि वे इस फ़ैसले के ख़िलाफ़ सड़कों पर न उतरें.

उर्दू शिक्षकों की भर्ती की अधिसूचना को रद्द करने के फ़ैसले से मुस्लिम समुदाय में ख़ासा रोष है, इनमें से ज़्यादातर शिक्षक मुसलमान हैं.

इन लोगों ने मायावती सरकार के ख़िलाफ़ प्रदर्शन भी किया है.

वहीं इस फ़ैसले के रूप में समाजवादी पार्टी को मायवाती सरकार को घेरने का एक मौका मिल गया है.

विरोध

समाजवादी पार्टी ने कहा है कि वर्तमान सरकार ने ठीक से दलील सामने नहीं रखी है.

उत्तर प्रदेश में करीब 19 फ़ीसदी जनसंख्या मुस्लमान है और उर्दू प्रदेश की दूसरी आधिकारिक भाषा है.

विपक्षी दल समाजावादी पार्टी को ज़्यादातर मत मुस्लिम समुदाय से ही मिलते हैं. लेकिन सत्ताधारी बहुजन समाज पार्टी भी मुस्लिमों में अपनी पैठ बढ़ाने की कोशिश कर रही है.

मुस्लिम समुदाय की चिंताओं को देखते हुए ही मायावाती सरकार ने अदालत के फ़ैसले को चुनौती देने का फ़ैसला किया है. लेकिन अधिकारियों ने ये नहीं बताया कि किस बिनाह पर अपील दायर की जाएगी.

एक सवाल के जवाब में मुख्य सूचना सचिव शैलेष कृष्ण ने कहा, हमें पूरा फ़ैसला अभी मिला नहीं है. फ़ैसले के अध्ययन के बाद ही सरकार ये तय करेगी कि किस बिनाह पर अपील करनी होगी.

उर्दू शिक्षकों की नियुक्ति के लिए सरकार ने योग्यता का मानदंड घटाकर हाईस्कूल और इंटरमीडियट कर दिया था जिसे अदालत में चुनौती दी गई थी.
जस्टिस अरूण टंडन ने अपने फ़ैसले में कहा है कि क़ानूनी दृष्टि से यह फ़ैसला ग़लत था और इसके क्रियान्वयन में पूरी प्रक्रिया नहीं अपनाई गई.

लेकिन समाजवादी पार्टी के नेताओं का कहना है कि उर्दू शिक्षकों की नियुक्ति एक शिक्षा पैनल की अनुशंसाओं के आधार पर की गई थी और नियुक्ति से पहले सरकार ने एक सर्वेक्षण भी किया था.

इससे जुड़ी ख़बरें
'गुजरात में सब जगह चुनाव लड़ेगी बसपा'
16 सितंबर, 2007 | भारत और पड़ोस
फिर शुरू हुआ ब्राह्मण राजनीति का खेल
13 सितंबर, 2007 | भारत और पड़ोस
सुर्ख़ियो में
मित्र को भेजेंकहानी छापें
मौसम|हम कौन हैं|हमारा पता|गोपनीयता|मदद चाहिए
BBC Copyright Logo^^ वापस ऊपर चलें
पहला पन्ना|भारत और पड़ोस|खेल की दुनिया|मनोरंजन एक्सप्रेस|आपकी राय|कुछ और जानिए
BBC News >> | BBC Sport >> | BBC Weather >> | BBC World Service >> | BBC Languages >>