|
सुप्रीम कोर्ट का गुजरात सरकार को नोटिस | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
सुप्रीम कोर्ट ने गुजरात के पंचमहल ज़िले की कब्रगाह से मिले मानव अवशेषों की जांच सीबीआई से कराने की याचिका पर गुजरात सरकार को नोटिस जारी किए हैं. जस्टिस बी एन अग्रवाल ने इस मामले में राज्य सरकार और सीबीआई से चार हफ्तों में जवाब मांगा है. गोधरा की घटना के हुए दंगों में कई लोग मारे गए थे जिसमें बाद में हुई जांच के क्रम में पंचमहल से 21 लोगों के अवशेष मिले थे. कहा जाता है कि 21 लोगों को इस कब्रगाह के पास जला दिया गया था. ये घटना पंचमहल ज़िले के पंढरवाड़ा में हुई थी. इस संबंध में हाई कोर्ट में भी सीबीआई जांच की मांग की याचिका दायर की गई थी लेकिन वहां याचिका ख़ारिज़ हो गई जिसके बाद सुप्रीम कोर्ट में याचिका दायर की गई थी. सामाजिक कार्यकर्ताओं ने दावा है कि ये मानव अवशेष उन मुसमलानों के हैं जिन्हें मार्च 2002 में सांप्रदायिक दंगों के दौरान एक भीड़ ने मार दिया था. कार्यकर्ताओं का मानना है कि राज्य सरकार गुजरात दंगों की जांच ठीक से नहीं कर रही है और यही कारण है कि सुप्रीम कोर्ट में इस मामले की जांच सीबीआई से कराने की मांग हो रही है. | इससे जुड़ी ख़बरें ज़ाहिरा शेख ने आत्मसमर्पण किया10 मार्च, 2006 | भारत और पड़ोस 'सुप्रीम कोर्ट से दिशा निर्देश लेंगे'13 मार्च, 2006 | भारत और पड़ोस बैनर्जी रिपोर्ट संसद में पेश करने पर रोक20 मार्च, 2006 | भारत और पड़ोस 'बनर्जी आयोग के गठन का फ़ैसला ग़लत' 13 अक्तूबर, 2006 | भारत और पड़ोस गोधरा मामला अब भी सवालों के दायरे में27 फ़रवरी, 2007 | भारत और पड़ोस चौखट के बाहर की दुनिया में क़दम28 फ़रवरी, 2007 | भारत और पड़ोस | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
| |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||