|
आत्मघाती हमले में पांच की मौत | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
पाकिस्तान के सूबा सरहद में एक सैन्य काफ़िले पर हुए आत्मघाती हमले में कम से कम पाँच सैनिक मारे गए और 20 से अधिक सैनिक घायल हो गए. अधिकारियों के अनुसार मीर अली शहर के निकट एक आत्मघाती हमलावर ने विस्फोटकों के लदी कार को सैन्य काफ़िले में घुसा दिया. विस्फोट स्थल अफ़ग़ानिस्तान से सटे उत्तरी वज़ीरिस्तान के क़बायली इलाक़े में है. कार में हुए ज़बरदस्त विस्फोट में पाँच सैनिकों की मौत हो गई, जबकि कई अन्य घायल हो गए. पुष्टि पाकिस्तानी सेना ने हमले की पुष्टि की है और उसका कहना है कि वह घटना की विस्तृत जानकारी हासिल करने का प्रयास कर रही है. अधिकारियों का कहना है कि सैनिकों को घटनास्थल के लिए रवाना कर दिया गया है.
उनका कहना है कि पूरे इलाक़े की नाकेबंदी कर दोषियों को पकड़ने की कोशिश की जा रही है. अधिकारियों ने कहा कि घायलों को नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया है. एक अधिकारी ने बताया कि आत्मघाती हमले की इस घटना से कुछ घंटे पहले चरमपंथियों ने मीरान शाह स्थित सैन्य नाके पर कई रॉकेट दागे. इस घटना में दो सैनिक घायल हुए हैं. हमलों में वृद्धि उल्लेखनीय है कि पिछले महीने इस्लामाबाद की लाल मस्जिद में हुई सैन्य कार्रवाई के बाद से सेना और सुरक्षाबलों पर चरमपंथी हमलों में वृद्धि हुई है. इसी के बाद क़बायली नेताओं ने पाकिस्तान सरकार के साथ हुए संघर्ष विराम समझौते को तोड़ दिया था. उत्तरी वज़ीरिस्तान में पाकिस्तान सरकार और क़बायली लोगों के बीच पिछले वर्ष शांति समझौता हुआ था. इस समझौते के तहत सभी विदेशी चरमपंथियों को बाहर निकालने और तालेबान लड़ाकों के अफ़ग़ानिस्तान से आने-जाने पर रोक लगाने की माँग की गई थी. सरकार ने इसके बदले में ज़मीनी और हवाई सैनिक कार्रवाई बंद करने और क़बायली लोगों को मुआवज़ा देने का वादा किया था. | इससे जुड़ी ख़बरें 'फ़ैसला मुशर्रफ़ के पतन की शुरुआत'23 अगस्त, 2007 | भारत और पड़ोस 'नवाज़ शरीफ़ स्वदेश लौटने को आज़ाद'23 अगस्त, 2007 | भारत और पड़ोस पाकिस्तान में अवैध बंदियों की रिहाई22 अगस्त, 2007 | भारत और पड़ोस संदिग्ध आत्मघाती हमलावर मारा गया02 अगस्त, 2007 | भारत और पड़ोस पाकिस्तान में दो हमले, 20 की मौत04 अगस्त, 2007 | भारत और पड़ोस 'अफ़ग़ान जिरगा में शामिल होंगे मुशर्रफ़'10 अगस्त, 2007 | भारत और पड़ोस | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
| |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||