|
अफ़गान जिरगा में हिस्सा लेने पहुंचे मुशर्रफ़ | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
काबुल में शांति और सुरक्षा उपायों को मजबूत करने के प्रयासों के तहत चल रहे सम्मेलन या जिरगा का आज आखिरी सत्र है जिसमें हिस्सा लेने के लिए पाकिस्तान के राष्ट्रपति परवेज़ मुशर्रफ़ काबुल पहुंच गए हैं. अधिकारियों का कहना है कि मुशर्रफ़ की मुलाक़ात अफ़गानिस्तान के राष्ट्रपति हामिद करज़ई से होगी. ऐसी उम्मीद की जा रही है कि मुशर्रफ़ इस जिरगा में शिरकत कर रहे पाकिस्तान और अफ़गानिस्तान के सात सौ से अधिक प्रतिनिधियों को भी संबोधित करेंगे. दोनों देशों के बीच तालिबान के बढ़ते प्रभुत्व को लेकर तनाव का माहौल बना हुआ है. दोनों देश आतंकवाद के ख़िलाफ़ युद्ध में अमरीका के साथ हैं लेकिन कई अफ़गान अधिकारियों ने पाकिस्तान पर तालिबान को समर्थन देने का आरोप लगाया है. पाकिस्तान इन आरोपों को ख़ारिज करता रहा है. उल्लेखनीय है कि मुशर्रफ़ इस जिरगा के उदघाटन सत्र में शामिल होने वाले थे लेकिन पाकिस्तान में सुरक्षा स्थिति के मद्देनज़र उन्होंने अपना दौरा रद्द कर दिया था. काबुल में बीबीसी संवाददाता चार्ल्स हैवीलैंड का कहन है कि जिरगा में आतंकवाद के खात्मे से जुड़ा बयान जारी किया जा सकता है. कहा जा रहा है कि जिरगा को संबोधित करने से पहले मुशर्रफ़ अफ़गानिस्तान के राष्ट्रपति हामिद करज़ई से बातचीत करेंगे. पाकिस्तानी विदेश मंत्रालय की प्रवक्त तसनीम असलम ने एएफपी से कहा ' हमें उम्मीद है कि जिरगा इन इलाक़ों में शांति स्थापित करने में मदद करेगा.हमारा मानना है कि अफ़गानिस्तान में शांति हमारे लिए महत्वपूर्ण है. ' जिरगा में इसी मुद्दे पर दोनों ही देशों के सैकड़ों प्रतिनिधि चर्चा कर रहे हैं क्योंकि पिछले कुछ महीनों में अफ़गानिस्तान के कई इलाक़ों में तालिबान और अल क़ायदा का प्रभुत्व बढ़ा है. पाकिस्तान और अफ़गानिस्तान की सीमा पर पिछले कुछ महीनों से हिंसक गतिविधियों मे लगातार बढ़ोतरी हुई है. कहा जाता है कि इन इलाक़ों में तालिबान, अल क़ायदा और स्थानीय कबायली चरमपंथी गुटों का दबदबा बढ़ता जा रहा है जो हिंसा का कारण है. उधर कई पाकिस्तानी कबायली नेता भी इसमें शामिल नहीं हुए हैं. उनका कहना है कि जिरगा में समस्या के सभी पक्ष मसलन तालिबान के प्रतिनिधि शामिल नहीं हुए हैं, इसलिए उनके शामिल होने का कोई तुक नहीं है. | इससे जुड़ी ख़बरें अफ़गानिस्तान में हिंसक घटनाएँ, कई मरे03 अगस्त, 2006 | भारत और पड़ोस 'बमबारी में अफ़ग़ान नागरिक मारे गए'21 जुलाई, 2006 | भारत और पड़ोस दो अफ़ग़ान शहरों पर सेना का नियंत्रण19 जुलाई, 2006 | भारत और पड़ोस मुशर्रफ़ ने सीमा पर ढिलाई मानी02 फ़रवरी, 2007 | भारत और पड़ोस चार शरणार्थी शिविर अगस्त तक बंद होंगे08 फ़रवरी, 2007 | भारत और पड़ोस दूसरे कोरियाई बंधक का शव मिला31 जुलाई, 2007 | भारत और पड़ोस बंधकों पर बातचीत के लिए तालेबान राज़ी03 अगस्त, 2007 | भारत और पड़ोस | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
| |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||