|
आज़ाद भारत के सफ़र का घटनाक्रम.. | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
आज़ाद भारत के छह दशक के सफ़र में कई उतार-चढाव देखे गए. कई संवेदनशील फ़ैसले लिए गए और कई अच्छी-बुरी घटनाएँ हुई. इनका देश पर दूरगामी असर हुआ. आज़ाद भारत के अब तक के सफ़र पर एक नज़र: 15 अगस्त 1947 भारत अंग्रेजों की ग़ुलामी से आज़ाद हुआ. लेकिन आज़ादी के साथ देश को विभाजन का दंश भी झेलना पड़ा. अलग देश के रूप में पाकिस्तान का जन्म हुआ और पंजाब और बंगाल में भीषण सांप्रदायिक दंगे हुए. 22 अक्टूबर 1947 पाकिस्तान से आए क़बायलियों का कश्मीर पर हमला. 26 अक्टूबर 1947 कश्मीर के महाराजा हरिसिंह ने कश्मीर के भारत में विलय संबंधी पत्र पर दस्तख़त किए. 30 जनवरी 1948 शाम 5.03 बजे दिल्ली के बिड़ला हाउस में राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की गोली मारकर हत्या. 1949 पाकिस्तान के साथ युद्धविराम घोषित. 26 जनवरी 1950 भारत गणतंत्र घोषित हुआ. वर्ष1950 भारतीय चुनाव आयोग का गठन. भारत के प्रथम उप-प्रधानमंत्री और गृहमंत्री सरदार वल्लभ भाई पटेल का निधन. 1951 जमींदारी व्यवस्था का अंत.
1956 भाषाई आधार पर गुजरात, महाराष्ट्र, मध्यप्रदेश, आंध्रप्रदेश जैसे राज्यों का गठन. 10 अक्टूबर 1962 चीन ने भारत पर आक्रमण किया. 42 दिनों तक युद्ध चलने के बाद चीन ने एकतरफ़ा युद्ध विराम की घोषणा की. 27 मई 1964 प्रधानमंत्री जवाहरलाल नेहरू का निधन. लाल बहादुर शास्त्री प्रधानमंत्री बने. वर्ष 1965 भारत की पश्चिमी सीमा पर पाकिस्तान ने आक्रमण किया. संयुक्त राष्ट्र के हस्तक्षेप के बाद युद्धविराम. वर्ष 1966 भारतीय प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री और पाकिस्तान के राष्ट्रपति अयूब ख़ान ने ताशकंद समझौते पर दस्तख़त किए. ताशकंद में ही लाल बहादुर शास्त्री का निधन. इंदिरा गांधी भारत की पहली महिला प्रधानमंत्री बनी. रीता फ़ारिया विश्व सुंदरी चुनी गईं.
श्वेत क्रांति के तहत भारत दूध का सबसे ज़्यादा उत्पादन करने वाला देश बना. वर्ष 1967 देश को अनाज़ उत्पादन में आत्मनिर्भर बनाने के लिए हरित क्रांति की शुरूआत. वर्ष 1969 प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी ने बैंकों का राष्ट्रीयकरण किया. वर्ष 1971 भारत और पाकिस्तान के बीच तीसरा युद्ध. 90000 पाकिस्तानी सैनिकों का आत्मसमर्पण. पूर्वी पाकिस्तान बांग्लादेश मे तब्दील हुआ. सोवियत संघ के साथ 20 साल की मैत्री संधि संपन्न हुई. दो जुलाई 1972 पाकिस्तान के साथ शिमला समझौता संपन्न. समझौते पर पाकिस्तानी राष्ट्रपति ज़ुल्फ़िख़ार अली भुट्टो और भारत की प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी ने हस्ताक्षर किए. 18 मई 1974 राजस्थान के पोख़रण में पहले भूमिगत परमाणु बम परीक्षण के साथ भारत परमाणु शक्ति संपन्न देश बना. वर्ष 1975 अदालत ने इंदिरा गांधी को चुनाव में धांधली का दोषी पाया. 25 जून को देश में आपातकाल घोषित. अगले दो वर्षों के दौरान लगभग 1000 राजनैतिक विरोधियों को गिरफ़्तार किया गया.
परिवार नियोजन के लिए विवादास्पद नसबंदी योजना शुरू हुई. वर्ष 1977 19 महीनों के बाद आपातकाल समाप्त हुआ. छठे आम चुनाव में कांग्रेस की हार. जनता पार्टी के नेतृत्व में देश की पहली ग़ैर-कांग्रेसी गठबंधन सरकार का गठन. वर्ष 1979 जनता पार्टी की गठबंधन सरकार गिरी. देश में सातवें आम चुनाव हुए. वर्ष 1980 कांग्रेस में कई गुट बने. आम चुनाव में कांग्रेस (इंदिरा) की जीत हुई. इंदिरा गांधी दोबारा देश की प्रधानमंत्री बनीं. भारत ने स्वदेश निर्मित पहले उपग्रह प्रक्षेपक एएसएल-वी का सफलतापूर्वक परीक्षण किया. 19 नवंबर 1982 भारत में रंगीन टेलीविज़न का प्रवेश. लोगों ने एशियाई खेलों का उदघाटन समारोह रंगीन टीवी पर देखा. 1983 भारत क्रिकेट विश्व कप विजेता बना. इंग्लैंड में आयोजित प्रूडेन्सियल टूर्नामेंट के फ़ाइनल में भारत ने वेस्टइंडीज़ को हराया. वर्ष 1984 चार जून को अमृतसर के स्वर्ण मंदिर परिसर में मौजूद चरमपंथियों के ख़िलाफ़ ऑपरेशन ब्लूस्टार हुआ. 31 अक्तूबर को इंदिरा गांधी की उनके ही अंगरक्षकों ने गोली मारकर हत्या की. दिल्ली समेत कई जगह सिख विरोधी दंगे भड़के. राजीव गांधी प्रधानमंत्री बने.
दो-तीन दिसंबर की रात भोपाल के यूनियन कार्बाइड प्लांट में मिथाइल आइसो-साइनाइड के रिसाव से हज़ारों लोगों की मौत. वर्ष 1986 तत्कालीन मुख्य न्यायाधीश पीएन भगवती ने भारतीय न्याय-व्यवस्था में जनहित याचिका की शुरूआत की. रामानंद सागर के अतिलोकप्रिय धारावाहिक रामायण से टेलीविज़न धारावाहिकों के युग की शुरुआत. वर्ष 1987 लिट्टे समस्या के समाधान के लिए भारत ने श्रीलंका में शांति सैनिक भेजे. वर्ष 1989 लोकसभा चुनावों में बोफ़ोर्स तोप सौदे में दलाली का मामला छाया रहा. कांग्रेस की हार के बाद विश्वनाथ प्रताप सिंह के नेतृत्व में भारतीय जनता पार्टी के समर्थन और वाम मोर्चे के बाहरी समर्थन से संयुक्त मोर्चे की सरकार बनी. इसी वर्ष कश्मीर में चरमपंथी हिंसा में तेज़ी आई. 13 अगस्त 1990 पिछड़ी जातियों को आरक्षण से संबंधित मंडल आयोग की सिफ़ारिशें लागू करने की अधिसूचना जारी. देश भर में आरक्षण के विरोध और समर्थन में आंदोलन हुए. भाजपा के समर्थन वापसी से वीपी सिंह की सरकार गिरी. चंद्रशेखर नए प्रधानमंत्री बने.
21 मई 1991 लोकसभा चुनाव में प्रचार अभियान के दौरान राजीव गांधी की आत्मघाती बम विस्फोट में हत्या. इसी साल पीवी नरसिंह राव प्रधानमंत्री बने और उन्होंने देश में उदारीकरण के तहत आर्थिक सुधार कार्यक्रम लागू किए. वर्ष 1992 उग्र हिंदुओं और भाजपा से जुड़े कार्यकर्ताओं ने बाबरी मस्जिद को ढहा दिया, जिसके बाद देशभर में सांप्रदायिक दंगे भड़के. वर्ष 1993 मुंबई में सिलसिलेवार बम धमाकों में सैकड़ों लोगों की मौत. वर्ष 1996 आम चुनावों में कांग्रेस की हार के साथ अटल बिहारी वाजपेयी के नेतृत्व में भारतीय जनता पार्टी की 13 दिनों की सरकार बनी. भाजपा सरकार के विश्वास मत हासिल करने में विफल रहने के बाद कांग्रेस के समर्थन से एचडी देवगौड़ा प्रधानमंत्री बने. वर्ष 1997 देवगौड़ा के ख़िलाफ़ असंतोष के बाद आईके गुजराल को प्रधानमंत्री बनाया गया. वर्ष 1998 आम चुनावों में एक बार फिर भाजपा की अगुआई में राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन की सरकार बनी. अटल बिहारी वाजपेयी प्रधानमंत्री बने. भारत ने राजस्थान के पोखरण में 11 और 13 मई को दूसरा भूमिगत परमाणु परीक्षण किया. जवाब में पाकिस्तान ने भी परमाणु परीक्षण किया. वर्ष 1999 प्रधानमंत्री अटलबिहारी वाजपेयी ने ऐतिहासिक लाहौर बस यात्रा की और पाकिस्तान के प्रधानमंत्री नवाज़ शरीफ़ के साथ द्विपक्षीय लाहौर शांति घोषणा-पत्र पर दस्तख़त किए.
मई में कश्मीर में तनाव बढ़ा और कारगिल की बर्फ़ीली चोटियों पर दोनों देशों के बीच चौथा युद्ध लड़ा गया. अक्टूबर में उड़ीसा में आए ज़बर्दस्त चक्रवात में कम से कम दस हज़ार लोग मारे गए. केंद्र सरकार के ख़िलाफ़ अविश्वास प्रस्ताव पारित होने से वाजपेयी सरकार गिरी, लेकिन आम चुनावों में एक बार फिर भाजपा की अगुआई में एनडीए सत्ता पर काबिज़ हुई. वर्ष 2000 में भारत की आबादी ने एक अरब का आँकड़ा छूआ. इसी साल झारखंड, छ्त्तीसगढ, उत्तरांचल राज्यों के निर्माण के साथ देश में राज्यों की संख्या बढ़कर 28 हो गई. 26 जनवरी 2001 पश्चिमी गुजरात में भयानक भूकंप. भुज सहित कई इलाकों में 30 हज़ार से अधिक लोग मारे गए. भारत ने स्वदेशी तकनीक से विकसित क्रायोजेनिक इंजन के जरिए उपग्रह का सफल प्रक्षेपण किया. 13 दिसंबर को भारतीय संसद पर आत्मघाती हमला, जिसके बाद पाकिस्तान सीमा पर युद्ध जैसे हालात बने. सितंबर में अमरीका ने भारत पर से परमाणु परीक्षण के बाद लगाए प्रतिबंधों को समाप्त कर दिया. 27 फ़रवरी 2002 गुजरात के गोधरा में अयोध्या से लौट रहे हिंदू तीर्थयात्रियों से भरी रेलगाड़ी में आग लगने के बाद सांप्रदायिक हिंसा भड़की जिसमें 800 से ज़्यादा लोग मारे गए.
जुलाई में सेवानिवृत्त वैज्ञानिक और भारतीय मिसाइल कार्यक्रम के जनक एपीजे अब्दुल कलाम देश के बारहवें राष्ट्रपति निर्वाचित. अगस्त में मुंबई में एक साथ हुए दो बम धमाकों में कम से कम 50 लोग मारे गए. वर्ष 2003 भारत ने कश्मीर में आतंकवादियों के साथ एकतरफा संघर्ष विराम घोषित किया. भारत और पाकिस्तान के बीच हवाई संबंध बहाल करने पर सहमति बनी. वर्ष 2004 अप्रैल में संपन्न लोकसभा चुनावों में कांग्रेस पार्टी की जीत. प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह के नेतृत्व में संयुक्त प्रगतिशील गठबंधन की सरकार बनी. सितम्बर में भारत, ब्राज़ील, जर्मनी और जापान ने संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद में स्थाई सीट हासिल करने के लिए आवेदन किया. इसी साल दिसंबर में आए प्रलयकारी सूनामी से दक्षिण भारतीय राज्यों में भारी तबाही. हज़ारों लोगों की मौत. वर्ष 2005 भारत प्रशासित श्रीनगर और पाकिस्तान प्रशासित कश्मीर की राजधानी मुजफ़्फराबाद के बीच 60 सालों में पहली बार सीधी बस सेवा शुरू हुई. जुलाई में मुंबई में भारी बारिश से बाढ़ के कारण 1000 से ज़्यादा लोगों की मौत हो गई.
इसी वर्ष आठ अक्तूबर को भारत और पाकिस्तान प्रशासित कश्मीर में भीषण भूकंप. भारतीय क्षेत्र में 1000 से ज़्यादा लोग मारे गए. 29 अक्टूबर को दिल्ली में हुए सिलसिलेवार बम धमाकों में 62 लोग मारे गए. कश्मीर के एक छोटे चरमपंथी गुट ने इन विस्फ़ोटों की ज़िम्मेदारी ली. वर्ष 2006 भारत की अब तक की सबसे बड़ी ग्रामीण रोज़गार गारंटी योजना की शुरूआत. मार्च में अमरीकी राष्ट्रपति जॉर्ज डब्ल्यू बुश की भारत यात्रा के दौरान दोनों देशों के बीच असैनिक परमाणु समझौते पर सहमति बनी. 11 जुलाई को मुंबई की लोकल ट्रेनों में हुए सिलसिलेवार बम धमाकों में 180 से अधिक लोग मारे गए. आठ सितंबर को महाराष्ट्र के मालेगाँव में एक मस्जिद में हुए धमाकों में कम से कम 31 लोग मारे गए. नवंबर में एक दशक के बाद चीन के राष्ट्रपति हू चिन ताओ ने भारत की यात्रा की. दिसंबर में अमरीकी राष्ट्रपति जॉर्ज डब्ल्यू बुश ने भारत को परमाणु रियक्टर और ईधन देने संबंधी विवादित क़ानून को मंज़ूरी दी. 18 फरवरी 2007 नई दिल्ली-लाहौर समझैता एक्सप्रेस में हुए धमाकों में 68 यात्री मारे गए. इनमें अधिकांश पाकिस्तानी नागरिक थे. मार्च में छत्तीसगढ राज्य में नक्सलियों ने एक हमले में पुलिस के 50 से ज़्यादा जवानों को मार डाला. अप्रैल में देश ने अपना पहला व्यावसायिक अंतरिक्ष यान प्रक्षेपित किया. जो अपने साथ इटली के एक उपग्रह को लेकर गया. मई में सरकार ने देश की आर्थिक विकास दर 9.4 फ़ीसदी बताते हुए इसे पिछले बीस वर्षों में अब तक की सबसे मज़बूत अर्थव्यवस्था बताया. जुलाई में यूपीए और वाम दलों के समर्थन से प्रतिभा पाटिल देश की पहली महिला राष्ट्रपति बनीं. |
इससे जुड़ी ख़बरें भारत का अब तक का लोकतांत्रिक सफ़र10 अगस्त, 2007 | भारत और पड़ोस 'छह दशक बाद भी अल्पसंख्यक जस के तस'07 अगस्त, 2007 | भारत और पड़ोस 'सबसे बड़े लोकतंत्र में महिलाओं की उपेक्षा'07 अगस्त, 2007 | भारत और पड़ोस नौकरशाहों की मानसिकता तो बदली, पर...06 अगस्त, 2007 | भारत और पड़ोस कल भी हम झोपड़ी में थे, आज भी...30 जुलाई, 2007 | भारत और पड़ोस | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
| |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||