|
उड़ीसा में भ्रूण अवशेष मिलने से हड़कंप | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
उड़ीसा में बड़ी संख्या में नवजात शिशुओं और भ्रूणों के अवशेष बरामद हुए हैं. पुलिस मामले की जाँच कर रही है और उसे संदेह है कि मामला कन्या भ्रूण हत्या से संबंधित है. हालाँकि अभी आधिकारिक रिपोर्ट आना बाकी है. अधिकारियों का कहना है कि अवशेषों को जाँच के लिए राज्य की फ़ोरेंसिक प्रयोगशाला भेज दिया गया है. राज्य के पुलिस महानिरीक्षक (अपराध शाखा) बीके शर्मा कहते हैं,'' अभी यह कहना मुश्किल है कि कुल कितने अवशेष हैं.'' पिछले दिनों राज्य के डुबुरी पहाड़ी इलाक़े में कुछ शिशुओं के शव गाड़ने की ख़बरें सामने आई थी, लेकिन पुलिस को वहाँ एक भी शव नहीं मिला है. कहा जा रहा है कि मीडिया में आई ख़बरों के बाद पुलिस के वहाँ पहुँचने के पहले ही इन शवों को ग़ायब कर दिया गया. जाँच के आदेश राज्य के मुख्यमंत्री नवीन पटनायक ने पुलिस की अपराध शाखा को इस घटना की विस्तृत जाँच करने के आदेश दिए थे. रविवार को नयागढ़ कस्बे में अवशेषों की बरामदगी इसी जाँच का हिस्सा है. पुलिस का कहना है कि क्लीनिक के एक मालिक की ज़मीन से 20 थैलों में शिशुओं और भ्रूणों के अवशेष मिले हैं. पुलिस का कहना है कि इन हत्याओं का मकसद कन्या भ्रूण हत्या या फिर मानव अंगों की तस्करी हो सकता है. पिछले कुछ महीनों में देश के विभिन्न हिस्सों में इस तरह की घटनाएँ सामने आई हैं. इनमें से ज़्यादातर घटनाएँ अवैध रूप से कन्या भ्रूण हत्या से संबंधित बताई गई हैं. भारत में लड़कों की तुलना में लड़कियाँ बहुत कम हैं. महिला और नागरिक संगठनों का कहना है कि हालाँकि यौन चुनाव संबंधी क़ानून काफी सख़्त है, लेकिन लड़कियों को लेकर समाज की सोच नहीं बदली है. यही वजह है कि इस तरह की घटनाएँ सामने आती रहती हैं. | इससे जुड़ी ख़बरें गर्भवती महिलाओं का पंजीकरण प्रस्ताव13 जुलाई, 2007 | भारत और पड़ोस 'कन्या भ्रूण हत्या' मामले में गिरफ़्तार14 जून, 2007 | भारत और पड़ोस राजस्थान में 28 डॉक्टरों पर पाबंदी16 मई, 2007 | भारत और पड़ोस भ्रूण हत्या रोकने के लिए बनेंगे अनाथालय18 फ़रवरी, 2007 | भारत और पड़ोस भ्रूण हत्या मामले में डॉक्टरों पर पाबंदी07 सितंबर, 2006 | भारत और पड़ोस अस्पताल या अजन्मे बच्चों का मुर्दाघर!19 अगस्त, 2006 | भारत और पड़ोस चिंताजनक है उत्तर भारत में स्त्री-पुरुष अनुपात12 जुलाई, 2006 | भारत और पड़ोस | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
| |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||