BBCHindi.com
अँग्रेज़ी- दक्षिण एशिया
उर्दू
बंगाली
नेपाली
तमिल
सोमवार, 23 जुलाई, 2007 को 08:18 GMT तक के समाचार
मित्र को भेजेंकहानी छापें
उड़ीसा में भ्रूण अवशेष मिलने से हड़कंप

शिशु भ्रूण
भारत के कई राज्यों में कन्या भ्रूण हत्या के मामले सामने आए हैं
उड़ीसा में बड़ी संख्या में नवजात शिशुओं और भ्रूणों के अवशेष बरामद हुए हैं.

पुलिस मामले की जाँच कर रही है और उसे संदेह है कि मामला कन्या भ्रूण हत्या से संबंधित है.

हालाँकि अभी आधिकारिक रिपोर्ट आना बाकी है. अधिकारियों का कहना है कि अवशेषों को जाँच के लिए राज्य की फ़ोरेंसिक प्रयोगशाला भेज दिया गया है.

राज्य के पुलिस महानिरीक्षक (अपराध शाखा) बीके शर्मा कहते हैं,'' अभी यह कहना मुश्किल है कि कुल कितने अवशेष हैं.''

पिछले दिनों राज्य के डुबुरी पहाड़ी इलाक़े में कुछ शिशुओं के शव गाड़ने की ख़बरें सामने आई थी, लेकिन पुलिस को वहाँ एक भी शव नहीं मिला है.

 अभी यह कहना मुश्किल है कि कुल कितने अवशेष हैं
बीके शर्मा, आईजी, अपराध शाखा

कहा जा रहा है कि मीडिया में आई ख़बरों के बाद पुलिस के वहाँ पहुँचने के पहले ही इन शवों को ग़ायब कर दिया गया.

जाँच के आदेश

राज्य के मुख्यमंत्री नवीन पटनायक ने पुलिस की अपराध शाखा को इस घटना की विस्तृत जाँच करने के आदेश दिए थे.

रविवार को नयागढ़ कस्बे में अवशेषों की बरामदगी इसी जाँच का हिस्सा है.

पुलिस का कहना है कि क्लीनिक के एक मालिक की ज़मीन से 20 थैलों में शिशुओं और भ्रूणों के अवशेष मिले हैं.

पुलिस का कहना है कि इन हत्याओं का मकसद कन्या भ्रूण हत्या या फिर मानव अंगों की तस्करी हो सकता है.

पिछले कुछ महीनों में देश के विभिन्न हिस्सों में इस तरह की घटनाएँ सामने आई हैं. इनमें से ज़्यादातर घटनाएँ अवैध रूप से कन्या भ्रूण हत्या से संबंधित बताई गई हैं.

भारत में लड़कों की तुलना में लड़कियाँ बहुत कम हैं.

महिला और नागरिक संगठनों का कहना है कि हालाँकि यौन चुनाव संबंधी क़ानून काफी सख़्त है, लेकिन लड़कियों को लेकर समाज की सोच नहीं बदली है. यही वजह है कि इस तरह की घटनाएँ सामने आती रहती हैं.

इससे जुड़ी ख़बरें
सुर्ख़ियो में
मित्र को भेजेंकहानी छापें
मौसम|हम कौन हैं|हमारा पता|गोपनीयता|मदद चाहिए
BBC Copyright Logo^^ वापस ऊपर चलें
पहला पन्ना|भारत और पड़ोस|खेल की दुनिया|मनोरंजन एक्सप्रेस|आपकी राय|कुछ और जानिए
BBC News >> | BBC Sport >> | BBC Weather >> | BBC World Service >> | BBC Languages >>