|
सहेलियों ने रुकवाया बाल विवाह | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
बांग्लादेश में एक हैरान करने वाली घटना में 13 साल की एक लड़की के साथ पढ़ने वाली छात्राओं ने ज़बरदस्ती की जा रही उसकी शादी को पुलिस की मदद से रुकवा दिया है. पुलिस का कहना है कि क़रीब 50 छात्राएं बांग्लादेश के सतखीड़ा शहर की सड़कों पर उतर आईं और हबीबा सुल्ताना की शादी को रोकेने की माँग करने लगीं. छात्राओं ने पुलिस के पास अर्ज़ी दायर कर इस मामले में क़दम उठाने की माँग की थी. छात्राओं की माँग पर पुलिस ने हबीबा के पिता को बुलाया और अपनी लड़की की शादी को रोक देने के लिए कहा. बांग्लादेश के 'डेली स्टार' के मुताबिक, पुलिस ने हबीबा के पिता से आश्वासन देने के लिए कहा जिसके अनुसार वह अपनी नाबालिग बेटी की शादी नहीं करेंगे. ग़रीब परिवार पुलिस के अनुसार, हबीबा अब्दुल करीम गर्ल्स हाई स्कूल की छात्रा है और उसके पिता काफ़ी ग़रीब हैं. पिता ने पड़ोस में ही रहने वाले एक 23 वर्षीय व्यक्ति से उसकी शादी तय कर दी थी लेकिन हबीबा इसके लिए तैयार नहीं थी. पुलिस के अनुसार, हबीबा डर की वजह से अपने पिता का विरोध नहीं कर पा रही थीं लेकिन उन्होंने अपनी सहेलियों को इसके बारे में बताया. इसके बाद उन्होंने उनका साथ देने का फ़ैसला किया और उनसे यह शादी नहीं करने को कहा. सहेलियों ने हबीबा के पिता से मिलकर उनकी शादी को रुकवाने की कोशिश की. शुरू में तो उन्होंने इस विरोध पर ध्यान नहीं दिया लेकिन जब पुलिस सक्रिय हुई और स्कूल के बाहर विरोध प्रदर्शन हुआ तो उन्होंने अपना फ़ैसला बदल लिया. | इससे जुड़ी ख़बरें बाल विवाह के लिए मिली सज़ा14 फ़रवरी, 2007 | भारत और पड़ोस 'फ़ैसले लेने में महिलाओं की हिस्सेदारी नहीं'11 दिसंबर, 2006 | भारत और पड़ोस आँगन के पारः नारी शक्ति के कई अलग-अलग पहलू 03 नवंबर, 2006 | मनोरंजन एक्सप्रेस भारत में बाल विवाह एक बड़ी चुनौती08 जून, 2006 | भारत और पड़ोस अब शादी का पंजीकरण होगा आवश्यक14 फ़रवरी, 2006 | भारत और पड़ोस बाल विवाह रोकने की 'सज़ा'11 मई, 2005 | भारत और पड़ोस पंचायत ने दिया अजीबोग़रीब फ़ैसला21 फ़रवरी, 2005 | भारत और पड़ोस छत्तीसगढ़ में परंपरा के नाम पर बाल विवाह24 अप्रैल, 2004 | भारत और पड़ोस | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
| |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||