BBCHindi.com
अँग्रेज़ी- दक्षिण एशिया
उर्दू
बंगाली
नेपाली
तमिल
सोमवार, 25 जून, 2007 को 11:10 GMT तक के समाचार
मित्र को भेजेंकहानी छापें
'पार्टी स्तर पर महिलाओं को आरक्षण'
भाजपा नेता (फ़ाइल फ़ोटो)
भाजपा नेता उत्तर प्रदेश और गोवा में पार्टी की हार की चर्चा करेंगे
भारतीय जनता पार्टी ने संगठनात्मक स्तर पर महिलाओं को आगे बढ़ाने की वकालत करते हुए पार्टी स्तर पर महिलाओं के लिए आरक्षण की बात कही है.

पार्टी की राष्ट्रीय कार्यकारिणी के दौरान पार्टी अध्यक्ष राजनाथ सिंह ने कहा कि पार्टी में महिलाओं के लिए 33 प्रतिशत आरक्षण की व्यवस्था की जा सकती है.

सिंह ने संसद में महिला आरक्षण विधेयक पेश नहीं करने के लिए यूपीए गठबंधन की आलोचना भी की.

पार्टी की दो दिवसीय बैठक में रामसेतु के संबंध में एक प्रस्ताव भी पारित किया गया है.

प्रस्ताव में कहा गया है कि रामसेतु एक सच्चाई है मिथक नहीं. प्रस्ताव में इसे भारत की विरासत बताते हुए कहा गया है कि इसे बचाने की पूरी कोशिश होनी चाहिए.

भारत सरकार की महत्वाकांक्षी सेतुसमुद्रम परियोजना का बीजेपी यह कहकर विरोध कर रही है कि यह रामायण कथा के प्रमुख चरित्र राम द्वारा लंका जाने के लिए बनाया गया सेतु है इसलिए इसे नहीं तोड़ा जाना चाहिए.

पार्टी की दो दिवसीय बैठक सोमवार से दिल्ली में शुरू हुई है जिसे संबोधित करते हुए राजनाथ सिंह ने कहा कि उत्तर प्रदेश चुनाव परिणामों से पार्टी को निराश होने की बजाय सतर्क हो जाना चाहिए.

सिंह ने यूपी विधानसभा चुनावों के परिणामों को अप्रत्याशित बताया और कहा कि इन परिणामों को संभलने का अवसर मानना चाहिए. गोवा में भी पार्टी की हार के बारे में उनका कहना था कि अब समय है कि पार्टी अपनी कमज़ोरियों को दूर करे और एक बार फिर जीत के लिए प्रयास करे.

संगठन पर ज़ोर

पार्टी अध्यक्ष ने साफ़ कहा कि पिछले कुछ महीनों में पार्टी की विशेषता में कमी आई है.

उन्होंने पार्टी कार्यकर्ताओं को अनावश्यक चर्चा से बचने की सलाह दी और कहा कि उन्हें उच्च मर्यादाओं का पालन करना चाहिए.

अपने भाषण में उन्होंने विभिन्न मुद्दों पर यूपीए सरकार की आलोचना की और कहा कि वर्तमान सरकार के शासनकाल में मंहगाई बढ़ी है और आम आदमी का जीवन कठिन हो गया है.

कार्यकारिणी बैठक के दौरान रामसेतु और राजनीतिक हालात पर प्रस्ताव पारित किए जाने की उम्मीद भी है.

उल्लेखनीय है कि कार्यकारिणी की बैठक में कार्यकारिणी के सदस्य संजय जोशी को आमंत्रित नही किया गया था.

भाजपा की राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक पहले जयपुर में 15 से 17 जून तक होनी थी लेकिन गूजर आरक्षण आंदोलन के कारण बैठक का स्थान जयपुर से बदल कर दिल्ली कर दिया गया था.

भाजपा'भाजपा नहीं, संघ हारा'
रामबहादुर राय मानते हैं कि उत्तर प्रदेश में भाजपा नहीं, आरएसएस की हार हुई.
इससे जुड़ी ख़बरें
'यह भाजपा नहीं, संघ की पराजय है'
11 मई, 2007 | भारत और पड़ोस
सरकार और गूजरों के बीच समझौता
04 जून, 2007 | भारत और पड़ोस
भाजपा के दो गूजर विधायक निलंबित
10 जून, 2007 | भारत और पड़ोस
सीडी मसले पर घिरी भाजपा
09 अप्रैल, 2007 | भारत और पड़ोस
भाजपा को संघ-विहिप का वैसा साथ नहीं
11 मार्च, 2007 | भारत और पड़ोस
सुर्ख़ियो में
मित्र को भेजेंकहानी छापें
मौसम|हम कौन हैं|हमारा पता|गोपनीयता|मदद चाहिए
BBC Copyright Logo^^ वापस ऊपर चलें
पहला पन्ना|भारत और पड़ोस|खेल की दुनिया|मनोरंजन एक्सप्रेस|आपकी राय|कुछ और जानिए
BBC News >> | BBC Sport >> | BBC Weather >> | BBC World Service >> | BBC Languages >>