BBCHindi.com
अँग्रेज़ी- दक्षिण एशिया
उर्दू
बंगाली
नेपाली
तमिल
मित्र को भेजेंकहानी छापें
अरुण जेटली को यूपी की ज़िम्मेदारी
अरुण जेटली
अरुण जेटली को उत्तर प्रदेश की ज़िम्मेदारी सौंपी गई है
भाजपा अध्यक्ष राजनाथ सिंह ने पार्टी संगठन में फेरबदल किया है.

उन्होंने पार्टी महासचिव अरुण जेटली को पंजाब से हटाकर उत्तर प्रदेश की ज़िम्मेदारी सौंपी है. अब तक उत्तर प्रदेश के प्रभारी कल्याण सिंह थे.

ग़ौरतलब है कि उत्तर प्रदेश के विधानसभा चुनावों में पार्टी को करारी हार का सामना करना पड़ा था.

राजनाथ सिंह ने जनवरी में अरुण जेटली को पार्टी के प्रवक्ता पद से हटा दिया था.

अब उन्होंने मीडिया समन्वयक सिद्धार्थ सिंह को हटा दिया है और उनके स्थान पर नलिन कोहली को नियुक्त किया है.

भाजपा अध्यक्ष ने दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री साहिब सिंह वर्मा को पंजाब का प्रभारी बनाया है.

उन्होंने दिल्ली के प्रभारी विजय कुमार मल्होत्रा को हटा दिया है और उनकी जगह थावर चंद गहलौत को यह ज़िम्मेदारी सौंपी है.

राजनाथ सिंह ने कलराज मिश्र को बिहार का प्रभारी बनाया है और उनके स्थान पर राजस्थान की ज़िम्मेदारी गोपानाथ मुंडे को सौंपी है.

लेकिन गुजरात में कोई फेरबदल नहीं किया गया है और ओम माथुर वहाँ के प्रभारी बने रहेंगे.

उल्लेखनीय है कि पिछले बदलाव में राजनाथ सिंह ने संसदीय बोर्ड से गुजरात के मुख्यमंत्री नरेंद्र मोदी को हटा दिया था.

इससे जुड़ी ख़बरें
'यह भाजपा नहीं, संघ की पराजय है'
11 मई, 2007 | भारत और पड़ोस
खुराना ने उमा भारती की पार्टी छोड़ी
14 अप्रैल, 2007 | भारत और पड़ोस
राजनाथ सिंह की गिरफ़्तारी से इनकार
09 अप्रैल, 2007 | भारत और पड़ोस
फिर 'हिंदुत्व' की ओर लौटने के संकेत
22 दिसंबर, 2006 | भारत और पड़ोस
सुर्ख़ियो में
मित्र को भेजेंकहानी छापें
मौसम|हम कौन हैं|हमारा पता|गोपनीयता|मदद चाहिए
BBC Copyright Logo^^ वापस ऊपर चलें
पहला पन्ना|भारत और पड़ोस|खेल की दुनिया|मनोरंजन एक्सप्रेस|आपकी राय|कुछ और जानिए
BBC News >> | BBC Sport >> | BBC Weather >> | BBC World Service >> | BBC Languages >>