BBCHindi.com
अँग्रेज़ी- दक्षिण एशिया
उर्दू
बंगाली
नेपाली
तमिल
रविवार, 26 नवंबर, 2006 को 09:54 GMT तक के समाचार
मित्र को भेजेंकहानी छापें
राजनाथ सिंह दोबारा भाजपा अध्यक्ष बने
राजनाथ सिंह (फ़ाइल फोटो)
राजनाथ सिंह को दोबारा अध्यक्ष चुने गए हैं
राजनाथ सिंह को दोबारा भारतीय जनता पार्टी का अध्यक्ष चुन लिया गया है.वो अब सन् 2008 तक पार्टी के अध्यक्ष बने रहेंगे.

पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी और भाजपा के वरिष्ठ नेता लालकृष्ण आडवाणी ने राजनाथ सिंह के नाम का प्रस्ताव किया.

दोनों नेताओं ने उनके नेतृत्व की प्रशंसा की और उनकी दूसरी पारी के लिए शुभकामनाएँ दीं.

राजनाथ सिंह ने पार्टी के मुख्यालय में जाकर चुनाव अधिकारी ओपी कोहली के समक्ष अपना नामांकन दाखिल किया.

कोहली को 15 अन्य नामांकन पत्र हासिल हुए लेकिन वे सभी राजनाथ सिंह के समर्थन में थे. इनमें से एक अटल बिहारी वाजपेयी का भी प्रस्ताव था.

 उन्होंने अपना पहला कार्यकाल सफलतापूर्वक पूरा किया. उनका दूसरा कार्यकाल और गौरवमयी होगा. उनके हाथों में पार्टी का भविष्य सुरक्षित है. हम उन्हें पूरा समर्थन देने का वादा करते हैं
अटल बिहारी वाजपेयी

वाजपेयी ने कहा,'' उन्होंने अपना पहला कार्यकाल सफलतापूर्वक पूरा किया. उनका दूसरा कार्यकाल और गौरवमयी होगा. उनके हाथों में पार्टी का भविष्य सुरक्षित है. हम उन्हें पूरा समर्थन देने का वादा करते हैं.''

लालकृष्ण आडवाणी ने राजनाथ सिंह को बधाई दी और कहा कि उनके नेतृत्व में उत्तर प्रदेश, मध्य प्रदेश और बिहार में पार्टी ने अच्छा प्रदर्शन किया.

राजनाथ सिंह ने पिछले साल 31 दिसंबर को लालकृष्ण आडवाणी से अध्यक्ष पद संभाला था.

पाकिस्तान के दौरे के दौरान जिन्ना पर दिए गए उनके बयान के बाद संघ ने लालकृष्ण आडवाणी पर सिद्धांतों के ख़िलाफ़ जाने का आरोप लगाते हुए पद छोड़ने का दबाव बनाया था.

संघ के प्रमुख केएस सुदर्शन ने उम्र का हवाला देते हुए आडवाणी को पद छोड़ने का सुझाव दिया था. उसके बाद उन्होंने पार्टी अध्यक्ष पद छोड़ दिया था.

इससे जुड़ी ख़बरें
देहरादून में आगे की राह तलाशती भाजपा
07 सितंबर, 2006 | भारत और पड़ोस
शिव सेना-भाजपा गठबंधन पर संकट
04 अक्तूबर, 2006 | भारत और पड़ोस
आसान नहीं है राजनाथ की डगर
31 दिसंबर, 2005 | भारत और पड़ोस
आडवाणी हटे, राजनाथ अध्यक्ष
31 दिसंबर, 2005 | भारत और पड़ोस
अधिवेशन और भाजपा में असमंजस!
30 दिसंबर, 2005 | भारत और पड़ोस
इंटरनेट लिंक्स
बीबीसी बाहरी वेबसाइट की विषय सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है.
सुर्ख़ियो में
मित्र को भेजेंकहानी छापें
मौसम|हम कौन हैं|हमारा पता|गोपनीयता|मदद चाहिए
BBC Copyright Logo^^ वापस ऊपर चलें
पहला पन्ना|भारत और पड़ोस|खेल की दुनिया|मनोरंजन एक्सप्रेस|आपकी राय|कुछ और जानिए
BBC News >> | BBC Sport >> | BBC Weather >> | BBC World Service >> | BBC Languages >>