|
दिल्ली में भाजपा की राष्ट्रीय कार्यकारिणी | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
भाजपा की राष्ट्रीय कार्यकारिणी दो दिवसीय बैठक सोमवार से दिल्ली में शुरू होने जा रही है. राष्ट्रीय अध्यक्ष राजनाथ सिंह की अध्यक्षता में होनेवाली इस बैठक में उत्तर प्रदेश और गोवा में हाल के विधानसभा चुनावों में मिली पराजय की समीक्षा की जाएगी और भविष्य की रणनीति पर चर्चा की जाएगी. उत्तर प्रदेश और गोवा में भाजपा के ख़राब प्रदर्शन के बाद यह बैठक हो रही है. साथ ही उत्तराखंड और पंजाब विधानसभा चुनाव में पार्टी के अच्छे प्रदर्शन पर भी बातचीत होगी. प्रेक्षकों का कहना है कि बैठक में पार्टी अध्यक्ष राजनाथ सिंह को असहज स्थिति में डालने वाले विषय उठने की कम संभावना है. संगठन पर ध्यान पार्टी प्रवक्ता प्रकाश जावड़ेकर ने पत्रकारों से बातचीत में कहा कि बैठक में पार्टी संगठन को मजबूत करने पर चर्चा होगी. राष्ट्रीय कार्यकारिणी में राष्ट्रपति चुनाव में भैरों सिंह शेखावत के पक्ष में राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (एनडीए) के अभियान के बारे में भी बातचीत होगी. बैठक में राम सेतु, देश की राजनीतिक स्थिति और कृषि संकट पर प्रस्ताव पारित किए जाने की उम्मीद है. प्रकाश जावड़ेकर ने बताया कि राम सेतु के मुद्दे पर वैज्ञानिक डॉक्टर कल्याणी रमण और कृषि संकट के मुद्दे पर कृषि आयोग के अध्यक्ष डॉक्टर एम एस स्वामीनाथन कार्यकारिणी के सदस्यों को संबोधित करेंगे. बैठक में पूर्व प्रधानमंत्री अटलबिहारी वाजपेयी और लोकसभा में विपक्ष के नेता लालकृष्ण आडवाणी भी भाग लेंगे. ग़ौरतलब है कि भाजपा की राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक जयपुर में 15 से 17 जून तक होनी थी. लेकिन गुर्जर आरक्षण आंदोलन के कारण बैठक का स्थान जयपुर से बदलकर दिल्ली कर दिया गया था. |
इससे जुड़ी ख़बरें अरुण जेटली को यूपी की ज़िम्मेदारी 29 मई, 2007 | भारत और पड़ोस 'यह भाजपा नहीं, संघ की पराजय है'11 मई, 2007 | भारत और पड़ोस सरकार और गूजरों के बीच समझौता04 जून, 2007 | भारत और पड़ोस भाजपा के दो गूजर विधायक निलंबित10 जून, 2007 | भारत और पड़ोस पार्टी से निलंबित किए गए बाबूभाई कटारा18 अप्रैल, 2007 | भारत और पड़ोस सीडी मसले पर घिरी भाजपा09 अप्रैल, 2007 | भारत और पड़ोस भाजपा को संघ-विहिप का वैसा साथ नहीं11 मार्च, 2007 | भारत और पड़ोस | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
| |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||