|
कलाम के गीतों का संगीत एलबम | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
राष्ट्रपति एपीजे अब्दुल कलाम के गीतों का संगीत एलबम जारी होने जा रहा है. पाँडिचेरी के एक कलाकार पीवी बोस ने उनके गीतों को संगीतबद्ध करके गाया है. 'तन्निलम देसम पेरिदू' नाम से अगस्त में जारी होने वाले इस एलबम में राष्ट्रपति कलाम के छह गीतों को संगीत में पिरोया गया है. संगीतकार और गायक पीवी बोस ने बीबीसी को बताया कि उन्होंने राष्ट्रपति कलाम के गीतों और उनके व्यक्तित्व से प्रेरित होकर इसे संगीतबद्ध किया है और इस बात से कोई फ़र्क नहीं पड़ता कि कलाम दोबारा राष्ट्रपति बनते हैं या नहीं. बोस कहते हैं, "उनकी छवि हमेशा बने रहने वाली है." 45 मिनट का संगीत एलबम तैयार करने वाले बोस पाँडिचेरी में संगीत के शिक्षक हैं और ये गीत उन्होंने कलाम की आत्मकथा 'द विंग्स ऑफ़ फ़ायर' से लिए हैं. बोस बताते हैं कि वर्ष 2002 में जब कलाम पाँडिचेरी आए थे तो बच्चों ने उनके एक गीत को गाकर सुनाया था और तब राष्ट्रपति कलाम ने इसकी तारीफ़ की थी. बोस कहते हैं कि उसी तारीफ़ ने प्रेरणा दी कि उनके और गीतों को संगीतबद्ध किया जाए. तो कलाम की कविताओं को संगीत में ढालना कितना सरल या कठिन था, इस सवाल पर बोस कहते हैं, "कविताओं को संगीत में ढालना कठिन था क्योंकि उन्होंने इसे गाने के हिसाब से नहीं लिखा था लेकिन दो साल की मेहनत से यह भी संभव हो गया." ये गीत देशभक्ति के गीत हैं और इसलिए एलबम का नाम भी 'तन्निलम देसम पेरिदू' रखा गया है जिसका अर्थ होता है 'देश व्यक्ति से बड़ा है'. बोस बताते हैं कि इन गीतों को उन्होंने कर्नाटक संगीत को आधार बनाकर तैयार किया है लेकिन ये शास्त्रीय संगीत वाले गीत न होकर सुगम संगीत की तरह ज़्यादा हैं. राष्ट्रपति कार्यालय से एलबम जारी करने के लिए अनुमति ले चुके बोस का कहना है कि वे किसी बड़ी कंपनी के ज़रिए इसे जारी करना चाहते हैं और उन्हें उम्मीद है कि जल्दी ही इसकी व्यवस्था हो जाएगी. इससे पहले पूर्व प्रधानमंत्री अटलबिहारी वाजपेयी के गीतों का एक संगीत एलबम जारी हो चुका है. वाजपेयी के गीतों को मशहूर ग़ज़ल गायक जगजीत सिंह ने गाया था. | इससे जुड़ी ख़बरें वामपंथियों का कलाम को समर्थन से इनकार21 जून, 2007 | भारत और पड़ोस कश्मीर में धमकियों को नकारा21 फ़रवरी, 2007 | भारत और पड़ोस 'संगीत सीमाओं में नहीं बांधा जा सकता'11 अप्रैल, 2006 | मनोरंजन एक्सप्रेस संगीत बना पढ़ाई का ज़रिया25 जुलाई, 2006 | भारत और पड़ोस एक नरमदिल राष्ट्रपति | भारत और पड़ोस | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
| |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||