BBCHindi.com
अँग्रेज़ी- दक्षिण एशिया
उर्दू
बंगाली
नेपाली
तमिल
मंगलवार, 19 जून, 2007 को 09:01 GMT तक के समाचार
मित्र को भेजेंकहानी छापें
शेखावत पर शिव सेना का फ़ैसला आज
बाल ठाकरे
शिव सेना राष्ट्रपति पद के उम्मीदवार को समर्थन को लेकर असमंजस में है
राष्ट्रपति पद के उम्मीदवार को समर्थन देने के सवाल पर शिव सेना मंगलवार को फ़ैसला करेगी.

शिव सेना राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (एनडीए) का घटक दल है और एनडीए ने सोमवार को भैरोसिंह शेखावत को राष्ट्रपति पद के उम्मीदवार के रूप में समर्थन देने की घोषणा कर दी थी.

हालांकि उन्हें निर्दलीय प्रत्याशी के रूप में उतारने का निर्णय लिया गया है.

सोमवार को एनडीए के घटक दलों की दिल्ली में बैठक हुई जिसमें उनके नाम की घोषणा की गई.

इस बैठक में शिव सेना नेता मनोहर जोशी उपस्थित थे लेकिन उन्होंने शेखावत की उम्मीदवारी के समर्थन की घोषणा नहीं की थी.

 शिव सेना ने राष्ट्रपति चुनाव के बारे में फ़ैसला करने का पूरा अधिकार पार्टी प्रमुख बाला साहेब ठाकरे को दे दिया है
मनोहर जोशी, शिव सेना के वरिष्ठ नेता

शिवसेना प्रमुख बाल ठाकरे मंगलवार को यह घोषणा करेंगे कि उनकी पार्टी किस प्रत्याशी को समर्थन देगी.

दरअसल, यूपीए की ओर से राजस्थान की वर्तमान राज्यपाल प्रतिभा पाटिल का नाम घोषित किए जाने के बाद शिव सेना ने एक मराठी को राष्ट्रपति पद का प्रत्याशी बनाए जाने की प्रशंसा की थी.

शिव सेना इसी मुद्दे को लेकर असमंजस की स्थिति में है और पार्टी की ओर से अभी तक यह स्पष्ट नहीं किया गया है कि राष्ट्रपति पद के लिए वह किसकी दावेदारी का समर्थन करेगी.

शिवसेना के वरिष्ठ नेता मनोहर जोशी ने कहा है कि पार्टी ने राष्ट्रपति चुनाव के बारे में फ़ैसला करने का पूरा अधिकार पार्टी प्रमुख बालासाहेब ठाकरे को दे दिया है.

हलचल तेज़

दूसरी ओर उप राष्ट्रपति भैरोसिंह शेखावत के एपीजे अब्दुल कलाम के समर्थन में हटने संबंधी बयान से राजनीतिक हलचल तेज़ हो गई है.

भैरोसिंह शेखावत
भैरोसिंह शेखावत निर्दलीय प्रत्याशी के रूप में मैदान में हैं

शेखावत ने सोमवार को संकेत दिए थे कि अगर राष्ट्रपति पद के उम्मीदवार के रूप में मौजूदा राष्ट्रपति एपीजे अब्दुल कलाम के नाम पर सहमति बन जाती है तो वे अपनी दावेदारी छोड़ सकते हैं.

भैरोसिंह शेखावत का बयान ऐसे समय आया जब तीसरे मोर्चे ने कहा है कि उनकी पसंद एपीजे अब्दुल कलाम हैं.

तीसरे मोर्चे की घोषणा के कुछ घंटों बाद एक बयान जारी करके शेखावत ने कहा, "मुझे इससे बढ़कर संतोष नहीं मिल सकता कि कलाम दोबारा राष्ट्रपति पद के लिए तैयार हो जाएँ. इसके लिए सभी पार्टियों की सहमति ज़रूरी है. अगर ऐसा हुआ तो मुझे बहुत ख़ुशी होगी."

दूसरी ओर सत्ताधारी संयुक्त प्रगतिशील गठबंधन (यूपीए) और वामपंथी दलों ने राजस्थान की राज्यपाल प्रतिभा पाटिल को राष्ट्रपति पद का उम्मीदवार घोषित किया है.

भारत का राष्ट्रपति भवनकौन बनेगा राष्ट्रपति?
राजनीति के पैंतरों में उलझे राष्ट्रपति के चुनाव पर पेश है इस हफ़्ते की विवेचना.
इससे जुड़ी ख़बरें
तीसरे मोर्चे की संभावना तलाशती सपा
14 अक्तूबर, 2006 | भारत और पड़ोस
प्रतिभा पाटिल 23 को पर्चा भरेंगी
17 जून, 2007 | भारत और पड़ोस
इंटरनेट लिंक्स
बीबीसी बाहरी वेबसाइट की विषय सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है.
सुर्ख़ियो में
मित्र को भेजेंकहानी छापें
मौसम|हम कौन हैं|हमारा पता|गोपनीयता|मदद चाहिए
BBC Copyright Logo^^ वापस ऊपर चलें
पहला पन्ना|भारत और पड़ोस|खेल की दुनिया|मनोरंजन एक्सप्रेस|आपकी राय|कुछ और जानिए
BBC News >> | BBC Sport >> | BBC Weather >> | BBC World Service >> | BBC Languages >>