|
शेखावत पर शिव सेना का फ़ैसला आज | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
राष्ट्रपति पद के उम्मीदवार को समर्थन देने के सवाल पर शिव सेना मंगलवार को फ़ैसला करेगी. शिव सेना राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (एनडीए) का घटक दल है और एनडीए ने सोमवार को भैरोसिंह शेखावत को राष्ट्रपति पद के उम्मीदवार के रूप में समर्थन देने की घोषणा कर दी थी. हालांकि उन्हें निर्दलीय प्रत्याशी के रूप में उतारने का निर्णय लिया गया है. सोमवार को एनडीए के घटक दलों की दिल्ली में बैठक हुई जिसमें उनके नाम की घोषणा की गई. इस बैठक में शिव सेना नेता मनोहर जोशी उपस्थित थे लेकिन उन्होंने शेखावत की उम्मीदवारी के समर्थन की घोषणा नहीं की थी. शिवसेना प्रमुख बाल ठाकरे मंगलवार को यह घोषणा करेंगे कि उनकी पार्टी किस प्रत्याशी को समर्थन देगी. दरअसल, यूपीए की ओर से राजस्थान की वर्तमान राज्यपाल प्रतिभा पाटिल का नाम घोषित किए जाने के बाद शिव सेना ने एक मराठी को राष्ट्रपति पद का प्रत्याशी बनाए जाने की प्रशंसा की थी. शिव सेना इसी मुद्दे को लेकर असमंजस की स्थिति में है और पार्टी की ओर से अभी तक यह स्पष्ट नहीं किया गया है कि राष्ट्रपति पद के लिए वह किसकी दावेदारी का समर्थन करेगी. शिवसेना के वरिष्ठ नेता मनोहर जोशी ने कहा है कि पार्टी ने राष्ट्रपति चुनाव के बारे में फ़ैसला करने का पूरा अधिकार पार्टी प्रमुख बालासाहेब ठाकरे को दे दिया है. हलचल तेज़ दूसरी ओर उप राष्ट्रपति भैरोसिंह शेखावत के एपीजे अब्दुल कलाम के समर्थन में हटने संबंधी बयान से राजनीतिक हलचल तेज़ हो गई है.
शेखावत ने सोमवार को संकेत दिए थे कि अगर राष्ट्रपति पद के उम्मीदवार के रूप में मौजूदा राष्ट्रपति एपीजे अब्दुल कलाम के नाम पर सहमति बन जाती है तो वे अपनी दावेदारी छोड़ सकते हैं. भैरोसिंह शेखावत का बयान ऐसे समय आया जब तीसरे मोर्चे ने कहा है कि उनकी पसंद एपीजे अब्दुल कलाम हैं. तीसरे मोर्चे की घोषणा के कुछ घंटों बाद एक बयान जारी करके शेखावत ने कहा, "मुझे इससे बढ़कर संतोष नहीं मिल सकता कि कलाम दोबारा राष्ट्रपति पद के लिए तैयार हो जाएँ. इसके लिए सभी पार्टियों की सहमति ज़रूरी है. अगर ऐसा हुआ तो मुझे बहुत ख़ुशी होगी." दूसरी ओर सत्ताधारी संयुक्त प्रगतिशील गठबंधन (यूपीए) और वामपंथी दलों ने राजस्थान की राज्यपाल प्रतिभा पाटिल को राष्ट्रपति पद का उम्मीदवार घोषित किया है. |
इससे जुड़ी ख़बरें कलाम के लिए पीछे हट सकते हैं शेखावत18 जून, 2007 | भारत और पड़ोस राष्ट्रपति के मुद्दे पर शिवसेना असमंजस में16 जून, 2007 | भारत और पड़ोस निर्दलीय प्रत्याशी होंगे भैरोसिंह शेखावत18 जून, 2007 | भारत और पड़ोस तीसरे मोर्चे की पसंद एपीजे अब्दुल कलाम18 जून, 2007 | भारत और पड़ोस तीसरे मोर्चे की संभावना तलाशती सपा14 अक्तूबर, 2006 | भारत और पड़ोस 'शेखावत लड़ना चाहते हैं निर्दलीय'12 जून, 2007 | भारत और पड़ोस प्रतिभा पाटिल 23 को पर्चा भरेंगी17 जून, 2007 | भारत और पड़ोस | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
| |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||