|
दिगंबर कामत बने गोवा के मुख्यमंत्री | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
गोवा में कांग्रेस विधायक दल के नेता दिगंबर कामत को शुक्रवार को राज्यपाल एस सी जमीर ने मुख्यमंत्री पद की शपथ दिलाई. इसके अलावा तीन विधायकों को कैबिनेट मंत्री बनाया गया है. इनमें कांग्रेस, एनसीपी और महाराष्ट्रवादी गोमांतक पार्टी के एक-एक विधायक हैं. राजभवन में हुए समारोह में कांग्रेस की ओर से रवि नाइक ने मंत्री पद की शपथ ली. नाइक को मुख्यमंत्री पद का मज़बूत दावेदार माना जा रहा था. जबकि एनसीपी की ओर से जोस फ़िलिप डिसूज़ा और महाराष्ट्रवादी गोमांतक पार्टी से रामकृष्णा मंत्री बनाए गए हैं. ग़ौरतलब है कि प्रताप सिंह राणे की निवर्तमान कांग्रेस सरकार में विद्युत मंत्री रहे 54 वर्षीय कामत को बृहस्पतिवार रात कांग्रेस विधायक दल की बैठक में सर्वसम्मति से नेता चुना गया था. हालांकि दिगंबर कामत के नाम पर आसानी से सहमति नहीं बन सकी. रवि नाइक के नाम पर भी चर्चा की गई पर उनके नाम पर आम सहमति नहीं बन पाई. बाद में कुछ शिकायतों और ना-नुकुर के बीच दिगंबर कामत को विधायक दल का नेता चुन लिया गया. कामत महज़ दो साल पहले भाजपा छोड़कर कांग्रेस में आए थे. चुनाव इसी महीने की दो तारीख़ को गोवा में विधानसभा की 40 सीटों के लिए चुनाव संपन्न हुए थे, जिसमें कांग्रेस और राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी गठबंधन को 19 सीटें मिली थीं. यह आकड़ा बहुमत के क़रीब था और सरकार बनाने के लिए इन्हें कुल दो विधायकों के समर्थन की ज़रूरत थी. कांग्रेस को चुनावों में 16 सीटें मिली हैं जबकि एनसीपी को तीन. उधर विपक्षी दल भारतीय जनता पार्टी को 14 सीटें मिली हैं. कांग्रेस से अलग हुए विद्रोही नेता चर्चिल एलेमाव की पार्टी सेव गोवा फ्रंट को दो सीटें मिली हैं. इसके अलावा स्थानीय दल महाराष्ट्रवादी गोमांतक पार्टी को भी दो सीटें मिली हैं, जबकि दो सीटें निर्दलीयों को मिली हैं. कांग्रेस एनसीपी गठबंधन को मुख्यमंत्री प्रताप सिंह राणे के पुत्र विश्वजीत ने समर्थन देने की घोषणा की है. विश्वजीत इन चुनावों में निर्दलीय उम्मीदवार थे. | इससे जुड़ी ख़बरें गोवा में बनेगी कांग्रेस-एनसीपी की सरकार05 जून, 2007 | भारत और पड़ोस गोवा विधानसभा चुनाव, मतदान संपन्न02 जून, 2007 | भारत और पड़ोस कसीनो कैपिटल बनता जा रहा है गोवा?13 जनवरी, 2007 | भारत और पड़ोस गोवा-हरियाणा में कांग्रेस की जीत05 जून, 2005 | भारत और पड़ोस गोवा की पार्टी, झारखंड का चुनाव चिन्ह22 फ़रवरी, 2005 | भारत और पड़ोस गोवा के मसले पर एनडीए का धरना08 फ़रवरी, 2005 | भारत और पड़ोस कांग्रेसी प्रताप राणे गोवा के मुख्यमंत्री बने02 फ़रवरी, 2005 | भारत और पड़ोस | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
| |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||