BBCHindi.com
अँग्रेज़ी- दक्षिण एशिया
उर्दू
बंगाली
नेपाली
तमिल
मंगलवार, 08 फ़रवरी, 2005 को 07:20 GMT तक के समाचार
मित्र को भेजेंकहानी छापें
गोवा के मसले पर एनडीए का धरना
धरना
एनडीए गोवा के राज्यपाल को हटाने की मांग कर रही है
गोवा में भारतीय जनता पार्टी की सरकार को बर्खास्त किए जाने के विरोध में राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (एनडीए) मंगलवार से देशव्यापी विरोध प्रदर्शन शुरु किया है.

एनडीए का आरोप है कि गोवा सरकार की बर्खास्तगी असंवैधानिक है और यह 'लोकतंत्र की हत्या' है.

एनडीए गोवा के राज्यपाल एससी जमीर को हटाने की मांग कर रहा है.

उल्लेखनीय है कि गत दो फ़रवरी को गोवा की भाजपा सरकार को बहुमत साबित करने के बाद राज्यपाल ने बर्खास्त कर दिया था.

राज्यपाल का कहना था कि विधानसभा अध्यक्ष ने जो फ़ैसले लिए वे निष्पक्ष और वैधानिक नहीं थे.

धरना

पूर्व प्रधानमंत्री अटलबिहारी वाजपेयी, भाजपा अध्यक्ष लालकृष्ण आडवाणी और एनडीए के संयोजक जॉर्ज फ़र्नांडिस सहित कई बड़े नेता दिल्ली में धरने पर बैठे हैं.

 गोवा के राज्यपाल महोदय को आधी रात को लोकतंत्र पर हमला करने की ज़रुरत नहीं थी
अटल बिहारी वाजपेयी

इसके अलावा भाजपा शासित सभी राज्यों के मुख्यमंत्री भी इस धरने में शामिल हुए. इसमें गुजरात के मुख्यमंत्री नरेंद्र मोदी, राजस्थान की मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे सिंधिया और छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री रमन सिंह शामिल थे.

बर्खास्त सरकार के मुख्यमंत्री मनोहर परिक्कर भी इस धरने में शामिल होने दिल्ली पहुँचे थे.

धरना
एनडीए के कई बड़े नेता धरने पर बैठे

धरना स्थल पर बोलते हुए अटल बिहारी वाजपेयी ने कहा कि सरकार का बहुमत सदन में साबित होना चाहिए जो भाजपा की सरकार कर चुकी थी.

उन्होंने कहा, "गोवा के राज्यपाल महोदय को आधी रात को लोकतंत्र पर हमला करने की ज़रुरत नहीं थी."

दूसरी ओर नरेंद्र मोदी ने गोवा सरकार की बर्खास्तगी को देश की एकता से जोड़ते हुए कहा कि कांग्रेस यह नहीं समझ रही है कि यदि गोवा के लोगों की भावनाएँ भड़क गईं तो देश की एकता को ख़तरा पैदा हो जाएगा.

सभी राज्यों में

धरना स्थल पर नारे लगाए जा रहे थे, "गोवा तो एक बहाना है, कांग्रेस का खेल पुराना है."

इस धरने में कांग्रेस नेता सोनिया गाँधी के ख़िलाफ़ भी नारे लगाए गए.

धरना
भाजपा शासित राज्यों के मुख्यमंत्री भी धरने पर बैठे

भाजपा प्रवक्ता मुख्तार अब्बास नक़वी के अनुसार 'जमीर हटाओ-लोकतंत्र बचाओ' के नारे के साथ यह विरोध प्रदर्शन देश के सभी राज्यों और ज़िला मुख्यालयों पर भी किया जाएगा.

उन्होंने बताया कि बुधवार से गोवा में भी धरना प्रदर्शन की शुरुआत की जा रही है.

मुख़्तार अब्बास नक़वी के अनुसार वरिष्ठ भाजपा नेता जसवंत सिंह इस आंदोलन की शुरुआत करेंगे और 16 फ़रवरी को लालकृष्ण आडवाणी इसके समापन में शामिल होंगे.

इसके अलावा वेकैया नायडू, मुरली मनोहर जोशी, वीके मलहोत्रा, बीसी खंडूरी और कुछ अन्य वरिष्ठ नेता गोवा के विरोध प्रदर्शन में एक-एक करके शामिल होंगे.

इससे जुड़ी ख़बरें
इंटरनेट लिंक्स
बीबीसी बाहरी वेबसाइट की विषय सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है.
सुर्ख़ियो में
मित्र को भेजेंकहानी छापें
मौसम|हम कौन हैं|हमारा पता|गोपनीयता|मदद चाहिए
BBC Copyright Logo^^ वापस ऊपर चलें
पहला पन्ना|भारत और पड़ोस|खेल की दुनिया|मनोरंजन एक्सप्रेस|आपकी राय|कुछ और जानिए
BBC News >> | BBC Sport >> | BBC Weather >> | BBC World Service >> | BBC Languages >>