BBCHindi.com
अँग्रेज़ी- दक्षिण एशिया
उर्दू
बंगाली
नेपाली
तमिल
गुरुवार, 07 जून, 2007 को 08:56 GMT तक के समाचार
मित्र को भेजेंकहानी छापें
'मुल्ला दादुल्ला का शव सौंपा गया'
मुल्ला दादुल्ला
पिछले महीने मुल्ला दादुल्ला मारे गए थे
तालेबान विद्रोहियों का कहना है कि अफ़ग़ानिस्तान सरकार ने उन्हें बंधकों की रिहाई के बदले वरिष्ठ कमांडर मुल्ला दादुल्ला का शव सौंप दिया है.

तालेबान का कहना है कि उसने कई बंधकों को रिहा किया है. हालाँकि इस सप्ताह के शुरू में उन्होंने एक बंधक की हत्या कर दी थी.

अभी अफ़ग़ानिस्तान के अधिकारियों की ओर से तालेबान के दावे के बारे में कोई बयान नहीं आया है. तालेबान कमांडर मुल्ला दादुल्ला पिछले महीने मारे गए थे. उन पर कई बम हमले, हत्याओं और अपहरण के आरोप थे.

रिहाई

तालेबान के प्रवक्ता ने बताया है कि मुल्ला दादुल्ला के परिवारवालों को उनका शव मिल गया है और कंधार में उन्हें दफ़ना भी दिया गया है.

उन्होंने बताया कि तालेबान ने उन्होंने स्वास्थ्य मंत्रालय के लिए काम करने वाले तीन अफ़ग़ान बंधकों को रिहा किया है. साथ ही इसी ग्रुप में शामिल एक डॉक्टर का शव भी दे दिया गया है.

अपने को तालेबान का प्रवक्ता कहने वाले एक अन्य व्यक्ति ने चार बंधकों की रिहाई की बात कही है. स्वास्थ्य मंत्रालय के इन कर्मचारियों को एक शरणार्थी शिविर में टीका देते समय बंधक बना लिया गया था.

इलाक़े की पुलिस का कहना है कि अभी वे तालेबान के दावे की पुष्टि नहीं कर पा रहे हैं. लेकिन अब यह स्पष्ट ही है कि दो दिन पहले अपहृत डॉक्टर का सिर काट दिया गया था.

उस समय तालेबान ने आरोप लगाया था कि सरकार ने दादुल्ला का शव सौंपने की उनकी अपील ठुकरा दी थी. हालाँकि अफ़ग़ानिस्तान के गृह मंत्रालय ने घोषणा की थी कि दादुल्ला का शव सौंप दिया जाएगा और राष्ट्रपति हामिद करज़ई ने भी इसके लिए आदेश दे दिए हैं.

मुल्ला दादुल्ला को तालेबान के शीर्ष कमांडरों में एक माना जाता था. तीन सप्ताह पहले वे दक्षिणी अफ़ग़ानिस्तान में मारे गए थे.

इससे जुड़ी ख़बरें
महिला रेडियो पत्रकार की हत्या
06 जून, 2007 | भारत और पड़ोस
इंटरनेट लिंक्स
बीबीसी बाहरी वेबसाइट की विषय सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है.
सुर्ख़ियो में
मित्र को भेजेंकहानी छापें
मौसम|हम कौन हैं|हमारा पता|गोपनीयता|मदद चाहिए
BBC Copyright Logo^^ वापस ऊपर चलें
पहला पन्ना|भारत और पड़ोस|खेल की दुनिया|मनोरंजन एक्सप्रेस|आपकी राय|कुछ और जानिए
BBC News >> | BBC Sport >> | BBC Weather >> | BBC World Service >> | BBC Languages >>