|
दादुल्ला के शव के बदले बंधकों की रिहाई | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
अफ़ग़ानिस्तान में अधिकारियों का कहना है कि सरकार तालेबान के पूर्व कमांडर मुल्ला दादुल्ला का शव कुछ बंधकों की रिहाई के बदले में देने के लिए राज़ी हो गई है. अधिकारियों के अनुसार राष्ट्रपति हामिद करज़ई ने आदेश दिया है कि पाँच स्वास्थ्य कार्यकर्ताओं को छुड़ाने के बदले मुल्ला दादुल्ला का शव दे दिया जाए. उन पाँच स्वास्थ्य कार्यकर्ताओं का मार्च में कंधार प्रांत में अपहरण कर लिया गया था. अधिकारियों ने बताया कि मुल्ला दादुल्ला का शवर एक ऐसे व्यक्ति को सौंपा जाएगा जिसे उनका परिवार मनोनीत करेगा. तालेबान कमांडर मुल्ला दादुल्ला मई में हेलमंद प्रांत में अमरीकी सेनाओं के एक अभियान में मारे गए थे. उन पर अनेक बम विस्फोट कराने, हत्या करने और अपहरण करने का आरोप था. पाँच स्वास्थ्य कार्यकर्ताओं के अपहर्ताओं ने कुछ तालेबान क़ैदियों की रिहाई की माँग की थी लेकिन अंत में मुल्ला दादुल्ला के शव के बदले उन्हें रिहा करने के लिए राज़ी हो गए. स्वास्थ्य मंत्रालय के एक अधिकारी अब्दुल्ला फ़हीम ने समाचार एजेंसी रॉयटर्स को बताया, "यह सहमति कल हुई. यह उनका अधिकार है कि वे अपने संबंधियों का शव हासिल करें." अब्दुल्ला फ़हीम ने कहा, "हमें उम्मीद है कि वे हमारे कार्यकर्ताओं को सुरक्षित और सही सलामत रिहा कर देंगे. अब कंधार प्रांत में स्थानीय अधिकारियों को यह अधिकार दिया गया है कि वे मुल्ला दादुल्ला का शव उनके परिवार को सौंप दें." सोवियत सेनाओं के ख़िलाफ़ लड़ाई में मुल्ला दादुल्ला ने एक टाँग गँवा दी थी और उन पर आरोप था कि अनेक आत्मघाती हमलों और हत्याओं में उनका हाथ रहा. | इससे जुड़ी ख़बरें तालेबान कमांडर दादुल्ला मारे गए13 मई, 2007 | भारत और पड़ोस पाक-अफ़ग़ान सीमा पर बाड़ लगाना जारी10 मई, 2007 | भारत और पड़ोस हवाई हमले में 21 अफ़ग़ान मारे गए09 मई, 2007 | भारत और पड़ोस 'चरमपंथियों' के मारे जाने के बाद प्रदर्शन30 अप्रैल, 2007 | भारत और पड़ोस तालेबान ने फ़्रांसीसी राहतकर्मी को छोड़ा28 अप्रैल, 2007 | भारत और पड़ोस 'सैनिक संख्या बढ़ने से हम चिंतित नहीं'17 सितंबर, 2006 | भारत और पड़ोस इंटरनेट लिंक्स बीबीसी बाहरी वेबसाइट की विषय सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है. | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
| |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||