|
नैटो अभियान में 'आम नागरिकों' की मौत | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
अफ़ग़ानिस्तान के एक पुलिस अधिकारी का कहना है कि गुरवार को नैटो सेना के एक अभियान में कम से कम 15 आम नागरिकों की मौत हो गई. दक्षिणी हेलमंद के एक ज़िला पुलिस प्रमुख ने बताया कि नैटो और अफ़ग़ानिस्तान की सेना ने एक संयुक्त अभियान के तहत जो हमले किए उनमें इन आम नागरिकों की मौत हो गई है. इससे पहले अफ़ग़ानिस्तान सरकार की ओर से घोषणा की गई थी कि इस हमले में कई तालेबान लड़ाके मारे गए हैं. पर ज़िले के पुलिस अधिकारी ने जो बात कही है उससे सरकार के इस बयान पर सवाल खड़े हो गए हैं. पुलिस अधिकारी ग़ुलाम वली जान ने बताया है कि इस सैन्य हमले में क़रीब 30 लोग मारे गए थे जिनमें से आधे लोग आम अफ़ग़ानी नागरिक थे. उधर नैटो प्रवक्ता ने कहा कि इस बारे में अभी तक कोई साक्ष्य हाथ नहीं लगे हैं. सरकार के अधिकारियों और मानवाधिकार संगठनों की मानें तो पिछले तीन महीनों के दौरान विदेशी सेनाओं के हमलों में कम से कम 70 लोगों की मौत हो चुकी है. | इससे जुड़ी ख़बरें तालेबान कमांडर दादुल्ला मारे गए13 मई, 2007 | भारत और पड़ोस अफ़ग़ानिस्तान में पूर्व प्रधानमंत्री की हत्या03 मई, 2007 | भारत और पड़ोस तालेबान ने फ़्रांसीसी राहतकर्मी को छोड़ा28 अप्रैल, 2007 | भारत और पड़ोस विज्ञापन को लेकर नैटो की निंदा24 अप्रैल, 2007 | भारत और पड़ोस तालेबान चरमपंथियों को मारने का दावा19 अप्रैल, 2007 | भारत और पड़ोस | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
| |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||