|
'एमक्यूएम के ख़िलाफ़ क़ानूनी कार्रवाई' | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
पाकिस्तानी राजनीतिज्ञ और पूर्व क्रिकेटर इमरान ख़ान ने कहा है कि वे पाकिस्तानी पार्टी एमक्यूएम के ख़िलाफ़ ब्रितानी अदालत में मुक़दमा दायर करेंगे. एमक्यूएम का नेतृत्व ब्रितानी नागरिक अल्ताफ़ हुसैन करते हैं और वे लंदन में रहते हैं. अल्ताफ़ हुसैन पर आरोप है कि उनके इशारे पर एमक्यूएम ने पिछले महीने कराची में हिंसा फ़ैलाई जिससे कि वहाँ निलंबित मुख्य न्यायाधीश इफ़्तिख़ार चौधरी को रैली करने से रोका जा सके. इस हिंसा में हिंसा में चालीस लोगों की मौत हुई थी और जनजीवन कई दिनों तक ठप्प रहा है. एमक्यूएम इस आरोप का खंडन करता है. राजनीतिक संकट उल्लेखनीय है कि एमक्यूएम पाकिस्तान के राष्ट्रपति जनरल परवेज़ मुशर्रफ़ का समर्थन करता है. परवेज़ मुशर्रफ़ ने ही पाकिस्तान के मुख्य न्यायाधीश इफ़्तिख़ार चौधरी को मार्च में निलंबित कर दिया था. निलंबन की इस कार्रवाई का देश भर में विरोध हुआ था और इसके बाद से यह परवेज़ मुशर्रफ़ के ख़िलाफ़ राजनीतिक संकट में बदल गया था. कराची में रैली न हो पाने के बाद पिछले हफ़्ते इफ़्तिख़ार चौधरी ने सुप्रीम कोर्ट बार एसोसिएशन के एक कार्यक्रम में भाग लेने आए तो हज़ारों लोग वहाँ इकट्ठे हो गए थे. हालांकि इस्लामबाद में रैलियों पर प्रतिबंध है लेकिन फिर भी इफ़्तिख़ार चौधरी के सैकड़ों समर्थकों के शनिवार को विरोध प्रदर्शन में भाग लिया है. | इससे जुड़ी ख़बरें 'ग़ैरक़ानूनी तरीक़े से हिरासत में रखा गया'30 मई, 2007 | भारत और पड़ोस मुशर्रफ़ को इफ़्तिख़ार की परोक्ष चेतावनी26 मई, 2007 | भारत और पड़ोस इफ़्तिख़ार मामले में 'अहम गवाह' की हत्या14 मई, 2007 | भारत और पड़ोस कराची में हिंसा नहीं थमी, छह और मौतें13 मई, 2007 | भारत और पड़ोस कराची में 34 मारे गए, चौधरी लौटे12 मई, 2007 | भारत और पड़ोस इफ़्तिख़ार चौधरी का आरोपों से इनकार13 मार्च, 2007 | भारत और पड़ोस पाकिस्तान के मुख्य न्यायाधीश निलंबित09 मार्च, 2007 | भारत और पड़ोस | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
| |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||