|
'सीरियल किलर' को पकड़ने का दावा | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
दिल्ली पुलिस ने उस सीरियल किलर को गिरफ़्तार करने का दावा किया है जो लोगों की हत्या करने के बाद सिर कटी लाश को तिहाड़ जेल के आसपास फेंक देता था. दिल्ली पुलिस के संयुक्त पुलिस आयुक्त राजेश कुमार ने सोमवार को पत्रकारों को बताया कि इन जघन्य हत्याओं के पीछे चंद्रकांत झा नाम का व्यक्ति था जिसे गिरफ़्तार कर लिया गया है. उन्होंने कहा कि चंद्रकांत सब्ज़ी बेचने का काम करता है और पहले किसी जुर्म में ख़ुद तिहाड़ जेल में रह चुका है. राजेश कुमार ने बताया, "ऐसा लगता है कि वो जब ख़ुद जेल में था तब वहाँ की स्थितियों से नाराज़ था और इसी मानसिकता से वो लोगों को मार कर उनकी लाश जेल के बाहर फेंकता था." पुलिस का कहना है कि उसने कुल छह हत्याएँ की हैं और लोगों की हत्या करने का उसका तरीक़ा बेहद वीभत्स था. राजेश कुमार ने बताया, "वो तेज़ हथियारों से हत्या करता था, फिर अंगों को काट कर अपने मोटर लगे रिक्शे से अलग-अलग जगहों में फेंक देता था. टांगों को वह यमुना नदी में फेंक देता था." हत्या का सिलसिला 18 मई को तिहाड़ जेल के पास फिर सिर कटी लाश मिलने से पुलिस महकमा हरकत में आया. पुलिस का कहना है कि पुख़्ता जानकारी हासिल करने के बाद चंद्रकांत को दिल्ली के हैदरपुर इलाक़े से गिरफ़्तार कर लिया गया. तिहाड़ के पास पिछले डेढ़ वर्षों में चार सिर कटी लाशें बरामद हो चुकी हैं. पुलिस अब तक चारों मृतकों की शिनाख्त नहीं कर पाई है. पहले मिले तीन लाशों का डीएनए टेस्ट करवाने के बाद अंतिम संस्कार कर दिया गया था. शुक्रवार को मिली लाश को भी पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है. पिछले महीने 25 अप्रैल को भी इस सीरियल किलर ने तिहाड़ जेल के गेट नंबर तीन के बाहर एक शव फेंका था. इसके पहले दो लाशें 20 अक्टूबर, 2006 और 29 दिसंबर, 2005 में मिली थीं. तिहाड़ के पास मिले सभी शव पुरुषों के हैं और पुलिस का कहना है कि मृतकों की आयु 25 से 35 वर्ष के बीच रही होगी. | इससे जुड़ी ख़बरें कबाब खिलाकर हत्याओं का आरोप10 जनवरी, 2007 | भारत और पड़ोस हत्यारे डॉक्टर ने जेल में आत्महत्या की10 जनवरी, 2007 | पहला पन्ना सिलसिलेवार हत्याओं की कुछ प्रमुख घटनाएँ10 जनवरी, 2007 | पहला पन्ना 48 लोगों को मारने का 'इक़बाले जुर्म'10 जनवरी, 2007 | पहला पन्ना एक जेल का कायापलट 26 जून, 2002 | पहला पन्ना नौ बच्चों का हत्यारा पिता 18 जून, 2005 | पहला पन्ना टेक्सस में एक काले हत्यारे को मृत्युदंड29 मई, 2002 | पहला पन्ना 215 रोगियों का हत्यारा डॉक्टर19 जुलाई, 2002 | पहला पन्ना | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
| |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||