BBCHindi.com
अँग्रेज़ी- दक्षिण एशिया
उर्दू
बंगाली
नेपाली
तमिल
सोमवार, 21 मई, 2007 को 12:06 GMT तक के समाचार
मित्र को भेजेंकहानी छापें
'सीरियल किलर' को पकड़ने का दावा
तिहाड़ जेल
तिहाड़ जेल के पास पिछले डेढ़ वर्षों में चार सिरकटी लाशें मिल चुकी हैं
दिल्ली पुलिस ने उस सीरियल किलर को गिरफ़्तार करने का दावा किया है जो लोगों की हत्या करने के बाद सिर कटी लाश को तिहाड़ जेल के आसपास फेंक देता था.

दिल्ली पुलिस के संयुक्त पुलिस आयुक्त राजेश कुमार ने सोमवार को पत्रकारों को बताया कि इन जघन्य हत्याओं के पीछे चंद्रकांत झा नाम का व्यक्ति था जिसे गिरफ़्तार कर लिया गया है.

उन्होंने कहा कि चंद्रकांत सब्ज़ी बेचने का काम करता है और पहले किसी जुर्म में ख़ुद तिहाड़ जेल में रह चुका है.

राजेश कुमार ने बताया, "ऐसा लगता है कि वो जब ख़ुद जेल में था तब वहाँ की स्थितियों से नाराज़ था और इसी मानसिकता से वो लोगों को मार कर उनकी लाश जेल के बाहर फेंकता था."

पुलिस का कहना है कि उसने कुल छह हत्याएँ की हैं और लोगों की हत्या करने का उसका तरीक़ा बेहद वीभत्स था.

राजेश कुमार ने बताया, "वो तेज़ हथियारों से हत्या करता था, फिर अंगों को काट कर अपने मोटर लगे रिक्शे से अलग-अलग जगहों में फेंक देता था. टांगों को वह यमुना नदी में फेंक देता था."

हत्या का सिलसिला

18 मई को तिहाड़ जेल के पास फिर सिर कटी लाश मिलने से पुलिस महकमा हरकत में आया. पुलिस का कहना है कि पुख़्ता जानकारी हासिल करने के बाद चंद्रकांत को दिल्ली के हैदरपुर इलाक़े से गिरफ़्तार कर लिया गया.

 वो तेज़ हथियारों से हत्या करता था, फिर अंगों को काट कर अपने मोटर लगे रिक्शे से अलग-अलग जगहों में फेंक देता था. टांगों को वह यमुना नदी में फेंक देता था
जेसीपी राजेश कुमार

तिहाड़ के पास पिछले डेढ़ वर्षों में चार सिर कटी लाशें बरामद हो चुकी हैं. पुलिस अब तक चारों मृतकों की शिनाख्त नहीं कर पाई है. पहले मिले तीन लाशों का डीएनए टेस्ट करवाने के बाद अंतिम संस्कार कर दिया गया था.

शुक्रवार को मिली लाश को भी पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है.

पिछले महीने 25 अप्रैल को भी इस सीरियल किलर ने तिहाड़ जेल के गेट नंबर तीन के बाहर एक शव फेंका था. इसके पहले दो लाशें 20 अक्टूबर, 2006 और 29 दिसंबर, 2005 में मिली थीं.

तिहाड़ के पास मिले सभी शव पुरुषों के हैं और पुलिस का कहना है कि मृतकों की आयु 25 से 35 वर्ष के बीच रही होगी.

इससे जुड़ी ख़बरें
कबाब खिलाकर हत्याओं का आरोप
10 जनवरी, 2007 | भारत और पड़ोस
एक जेल का कायापलट
26 जून, 2002 | पहला पन्ना
नौ बच्चों का हत्यारा पिता
18 जून, 2005 | पहला पन्ना
215 रोगियों का हत्यारा डॉक्टर
19 जुलाई, 2002 | पहला पन्ना
सुर्ख़ियो में
मित्र को भेजेंकहानी छापें
मौसम|हम कौन हैं|हमारा पता|गोपनीयता|मदद चाहिए
BBC Copyright Logo^^ वापस ऊपर चलें
पहला पन्ना|भारत और पड़ोस|खेल की दुनिया|मनोरंजन एक्सप्रेस|आपकी राय|कुछ और जानिए
BBC News >> | BBC Sport >> | BBC Weather >> | BBC World Service >> | BBC Languages >>