BBCHindi.com
अँग्रेज़ी- दक्षिण एशिया
उर्दू
बंगाली
नेपाली
तमिल
शनिवार, 18 जून, 2005 को 08:21 GMT तक के समाचार
मित्र को भेजेंकहानी छापें
नौ बच्चों का हत्यारा पिता
वेस्सन
वेस्सन अपने परिवार को पूरी तरह अंकुश में रखता था
अमरीका की एक अदालत ने एक व्यक्ति पर अपने नौ बच्चों की हत्या का आरोप लगाया है जिनमें से कुछ बच्चे तो उसकी अपनी बेटियों के साथ अवैध संबंधों के बाद पैदा हुए थे.

कैलिफ़ोर्निया में रहने वाला 58 वर्षीय मार्कस वेस्सन एक धर्मांध व्यक्ति है जो अपने परिवार को एक संप्रदाय मानता रहा है.

अगर उस पर लगे आरोप साबित हो जाते हैं तो उसे मौत की सज़ा सुनाई जा सकती है.

पिछले साल पुलिस ने उसे तब गिरफ़्तार किया था जब उसके घर से नौ शव मिले थे और उन सब को आँख में गोली मार कर मारा गया था.

वेस्सन के वकीलों ने तर्क दिया था कि इनमें से आठ की हत्या वेस्सन की बेटी ने की थी और उसके बाद उसने स्वंय को गोली मार ली.

वेस्सन
वेस्सन को पिछले साल गिरफ़्तार किया गया था

मृतकों की उम्र एक से 25 वर्ष के बीच थी.

बलात्कार के आरोप

वेस्सन पर अपनी बेटियों और भतीजियों के साथ बलात्कार के भी 14 आरोप लगाए गए हैं.

ये बच्चे वेस्सन के चार महिलाओं के साथ संबंधों से जन्मे थे और इन चार में से दो उसकी अपनी बेटियाँ थीं.

अदालत को बताया गया कि कैसे वह अपने परिवार पर अंकुश रखता था और घर की महिलाओं को बाहरी दुनिया से संपर्क रखने की मनाही थी.

उसने बार-बार अपने परिवारजनों से कहा कि यदि कोई परिवार को तोड़ने की कोशिश करता है तो उन्हें एक दूसरे की जान लेने के लिए तैयार रहना चाहिए.

पुलिस अधिकारी जब इस मामले की तहक़ीक़ात के लिए उसके घर गए तो शवों का ढेर लगा था और उनकी इतनी निर्मम तरीक़े से हत्या की गई थी कि उनके दिल दहल गए.

कई अधिकारियों को तो बाद में चिकित्सीय सलाह लेनी पड़ी.

इससे जुड़ी ख़बरें
सुर्ख़ियो में
मित्र को भेजेंकहानी छापें
मौसम|हम कौन हैं|हमारा पता|गोपनीयता|मदद चाहिए
BBC Copyright Logo^^ वापस ऊपर चलें
पहला पन्ना|भारत और पड़ोस|खेल की दुनिया|मनोरंजन एक्सप्रेस|आपकी राय|कुछ और जानिए
BBC News >> | BBC Sport >> | BBC Weather >> | BBC World Service >> | BBC Languages >>