|
नौ बच्चों का हत्यारा पिता | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
अमरीका की एक अदालत ने एक व्यक्ति पर अपने नौ बच्चों की हत्या का आरोप लगाया है जिनमें से कुछ बच्चे तो उसकी अपनी बेटियों के साथ अवैध संबंधों के बाद पैदा हुए थे. कैलिफ़ोर्निया में रहने वाला 58 वर्षीय मार्कस वेस्सन एक धर्मांध व्यक्ति है जो अपने परिवार को एक संप्रदाय मानता रहा है. अगर उस पर लगे आरोप साबित हो जाते हैं तो उसे मौत की सज़ा सुनाई जा सकती है. पिछले साल पुलिस ने उसे तब गिरफ़्तार किया था जब उसके घर से नौ शव मिले थे और उन सब को आँख में गोली मार कर मारा गया था. वेस्सन के वकीलों ने तर्क दिया था कि इनमें से आठ की हत्या वेस्सन की बेटी ने की थी और उसके बाद उसने स्वंय को गोली मार ली.
मृतकों की उम्र एक से 25 वर्ष के बीच थी. बलात्कार के आरोप वेस्सन पर अपनी बेटियों और भतीजियों के साथ बलात्कार के भी 14 आरोप लगाए गए हैं. ये बच्चे वेस्सन के चार महिलाओं के साथ संबंधों से जन्मे थे और इन चार में से दो उसकी अपनी बेटियाँ थीं. अदालत को बताया गया कि कैसे वह अपने परिवार पर अंकुश रखता था और घर की महिलाओं को बाहरी दुनिया से संपर्क रखने की मनाही थी. उसने बार-बार अपने परिवारजनों से कहा कि यदि कोई परिवार को तोड़ने की कोशिश करता है तो उन्हें एक दूसरे की जान लेने के लिए तैयार रहना चाहिए. पुलिस अधिकारी जब इस मामले की तहक़ीक़ात के लिए उसके घर गए तो शवों का ढेर लगा था और उनकी इतनी निर्मम तरीक़े से हत्या की गई थी कि उनके दिल दहल गए. कई अधिकारियों को तो बाद में चिकित्सीय सलाह लेनी पड़ी. |
| |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||