BBCHindi.com
अँग्रेज़ी- दक्षिण एशिया
उर्दू
बंगाली
नेपाली
तमिल
शनिवार, 19 मई, 2007 को 08:16 GMT तक के समाचार
मित्र को भेजेंकहानी छापें
पुलिस को चुनौती देता एक हत्यारा
तिहाड़ जेल
तिहाड़ जेल के पास पिछले डेढ़ वर्षों में चार सिरकटी लाशें मिल चुकी हैं.
दिल्ली की अति सुरक्षित मानी जाने वाली तिहाड़ जेल पास पिछले डेढ़ वर्षों में सिर और हाथ-पैर कटे चार शव मिल चुके हैं.

गुमनाम हत्यारा हत्या करने के बाद ख़ुद ही पुलिस को लाश के बारे में सूचना देने के साथ ही दिल्ली पुलिस को गिरफ़्तार करने की खुली चुनौती भी देता है.

शुक्रवार की सुबह तिहाड़ जेल के गेट नंबर एक के पास बोरी में बंद चौथी लाश मिली और दिल्ली से छपने वाले सभी अख़बारों ने इसे प्रमुखता से प्रकाशित किया है.

पुलिस अब तक चारों मृतकों की शिनाख्त नहीं कर पाई है. पहले मिले तीन लाशों का डीएनए टेस्ट करवाने के बाद अंतिम संस्कार कर दिया गया था.

शुक्रवार को मिली लाश को भी पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है.

पिछले महीने 25 अप्रैल को भी इस सीरियल किलर ने तिहाड़ जेल के गेट नंबर तीन के बाहर एक शव फेंका था. इसके पहले दो लाशें 20 अक्टूबर, 2006 और 29 दिसंबर, 2005 में मिली थीं.

तिहाड़ के पास मिले सभी शव पुरुष के हैं और पुलिस का कहना है कि मृतकों की आयु 25 से 35 वर्ष के बीच रही होगी.

पुलिस के लिए अपशब्द

पुलिस अधिकारियों के अनुसार इस बार भी शव के साथ एक चिट्ठी भी मिली है, जिसमें हत्यारे ने पुलिस के लिए अपशब्दों का प्रयोग किया है और आरोप लगाया है कि वह ग़लत तरीके से लोगों को फँसाती है.

दिल्ली पुलिस
पुलिस चारों मृतकों में से किसी की भी शिनाख्त नहीं कर पाई है

चिट्ठी में हत्यारे ने लिखा है,''मुझे भी दो मामले में ग़लत तरीके से फंसाया गया था और अब मैं हत्या कर रहा हूँ और आगे भी करता रहूंगा, हिम्मत हो, तो पकड़ कर दिखाओ.''

पश्चिमी दिल्ली के पुलिस उपायुक्त रोबिन हिबू के हवाले से अख़बारों में कहा गया है कि पहले की तरह ही इस बार भी किसी ने हरि नगर थाने में फोन करके शव के बारे में सूचना दी और पुलिसवालों को भद्दी गालियाँ भी दीं. बताया जा रहा है कि सूचना देने वाला हत्यारा ही था.

बाद में पुलिस छानबीन में पता चला कि यह फोन किसी एसटीडी बूथ से किया गया था.

रोबिन हिबू के अनुसार, अब तक जो भी सुराग मिले हैं उस पर पुलिस काम कर रही है.

इससे जुड़ी ख़बरें
कबाब खिलाकर हत्याओं का आरोप
10 जनवरी, 2007 | भारत और पड़ोस
एक जेल का कायापलट
26 जून, 2002 | पहला पन्ना
नौ बच्चों का हत्यारा पिता
18 जून, 2005 | पहला पन्ना
215 रोगियों का हत्यारा डॉक्टर
19 जुलाई, 2002 | पहला पन्ना
सुर्ख़ियो में
मित्र को भेजेंकहानी छापें
मौसम|हम कौन हैं|हमारा पता|गोपनीयता|मदद चाहिए
BBC Copyright Logo^^ वापस ऊपर चलें
पहला पन्ना|भारत और पड़ोस|खेल की दुनिया|मनोरंजन एक्सप्रेस|आपकी राय|कुछ और जानिए
BBC News >> | BBC Sport >> | BBC Weather >> | BBC World Service >> | BBC Languages >>