BBCHindi.com
अँग्रेज़ी- दक्षिण एशिया
उर्दू
बंगाली
नेपाली
तमिल
मित्र को भेजेंकहानी छापें
दो सड़क हादसों में 49 लोगों की मौत
फ़ाइल फ़ोटो
भारत में राजमार्गों पर भी कई बड़े हादसे होते रहते हैं
भारत में अलग-अलग सड़क दुर्घटनाओं में सोमवार को 49 लोगों की मौत हो गई है. इनमें 28 की गुजरात और 21 लोगों की आंध्र प्रदेश में मौत हो गई है.

गुजरात के आणंद में हुई दुर्घटना में कम से कम 28 लोग मारे गए और 10 अन्य घायल हो गए हैं.

राज्य पुलिस ने बीबीसी को बताया कि यह हादसा सोमवार शाम क़रीब 6.45 बजे हुई जब लोगों को ले जा रही एक बस एक गैस टेंकर की चपेट में आ गई.

टक्कर के बाद वाहन में आग लग गई. यह बस मैसाणा से रामेसर की ओर जा रही थी.

राज्य पुलिस ने बताया कि कई शव बुरी तरह से जल गए हैं.

आंध्र में भी दुर्घटना

वहीं एक अन्य घटना आंध्र प्रदेश में हुई. इस सड़क हादसे में कम से कम 21 लोगों की मौत हो गई है. मृतकों में महिलाएँ और बच्चे भी शामिल हैं.

यह दुर्घटना सोमवार की शाम राज्य के अदिलाबाद ज़िले में हुई. राज्य पुलिस का कहना है कि इस हादसे में दो दर्जन से भी ज़्यादा लोग घायल हो गए हैं.

जानकारी के मुताबिक राष्ट्रीय राजमार्ग पर जा रही एक बस की टक्कर एक ट्राली से हो गई जिसके बाद उसमें सवार 21 लोगों की मौत हो गई.

हालांकि समाचार एजेंसी पीटीआई के मुताबिक इस घटना में 23 लोगों की मौत हुई है.

बताया जा रहा है कि बस में सवार सभी लोग एक विवाह समारोह में हिस्सा लेने के लिए अदिलाबाद से जा रहे थे. इस दुर्घटना के बाद राजमार्ग पर कुछ घंटों के लिए वाहनों का आवागमन भी बाधित रहा.

जिस टेंकर से यह टक्कर हुई थी वो हैदराबाद से हरियाणा के लिए जा रहा था. दूरदर्शन समाचार के मुताबिक टेंकर की टक्कर के बाद से इसका चालक फ़रार है. पुलिस इसकी खोज कर रही है.

घायलों को अदिलाबाद और निर्मल के अस्पतालों में भर्ती कराया गया है.

इससे जुड़ी ख़बरें
पुल से बस गिरी, 20 मारे गए
11 मई, 2007 | भारत और पड़ोस
बाराती बस खाई में गिरी, 14 मरे
12 मार्च, 2007 | भारत और पड़ोस
दिल्ली में इमारत ढही, आठ की मौत
11 फ़रवरी, 2007 | भारत और पड़ोस
सुर्ख़ियो में
मित्र को भेजेंकहानी छापें
मौसम|हम कौन हैं|हमारा पता|गोपनीयता|मदद चाहिए
BBC Copyright Logo^^ वापस ऊपर चलें
पहला पन्ना|भारत और पड़ोस|खेल की दुनिया|मनोरंजन एक्सप्रेस|आपकी राय|कुछ और जानिए
BBC News >> | BBC Sport >> | BBC Weather >> | BBC World Service >> | BBC Languages >>