BBCHindi.com
अँग्रेज़ी- दक्षिण एशिया
उर्दू
बंगाली
नेपाली
तमिल
शनिवार, 07 अप्रैल, 2007 को 18:09 GMT तक के समाचार
मित्र को भेजेंकहानी छापें
प्रणव सेना अस्पताल में भर्ती, हालत स्थिर
प्रणब मुखर्जी
प्रणब मुखर्जी कांग्रेस के वरिष्ठतम नेताओं में से एक हैं
कोलकाता के पास एक सड़क दुर्घटना में घायल हुए भारतीय विदेश मंत्री प्रणव मुखर्जी को दिल्ली में सेना के अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

शनिवार रात प्रणव मुखर्जी कोलकाता के पास नाडिया ज़िले में एक सड़क दुर्घटना में घायल हो गए थे.

नकासीपाड़ा के पास बेथवाडहारी अस्पताल में आरंभिक चिकित्सा मुहैया करवाने के बाद उन्हें कृष्णानगर ज़िला अस्पताल में स्थानांतरित किया गया था जहाँ उनका सिटी स्कैन किया गया.

सिटी स्कैन की रिपोर्ट के बाद डॉक्टरों ने उनकी हालत ख़तरे से बाहर बताई लेकिन बेहत इलाज़ उन्हें एक विशेष विमान से दिल्ली लाया गया.

पश्चमि बंगाल कांग्रेस के कार्यकारी अध्यक्ष प्रदीप भट्टाचार्य ने कोलकाता में बताया कि दिल्ली जाने से पूर्व प्रणव ने उनसे कुछ देर बात भी की.

मुर्शिदाबाद से कोलकाता लौटते समय हुई इस दुर्घटना में उनके सर पर चोटें आई थीं. स्थानीय अस्पताल में डॉक्टरों ने उनके सर पर 15 टाँके लगाए गए जिससे ख़ून बहना रुक गया.

शनिवार की रात उनकी कार एक ट्रक से टकरा गई थी.

दुर्घटना

कोलकाता से बीबीसी संवाददाता सुबीर भौमिक का कहना है कि दुर्घटना नाडिया ज़िले के नकासीपाड़ा में रात क़रीब दस बजे हुई.

यह जगह कोलकाता से 65-70 किलोमीटर की दूरी पर है.

अधिकारियों का कहना है कि प्रणव मुखर्जी की कार पायलट कार से कुछ पीछे रह गई थी और एक ट्रक से टकरा गई.

प्रणव मुखर्जी
लोकसभा में वे सदन के नेता भी हैं

कार में उनके साथ उनके निजी सचिव प्रद्योत गुहा भी थे लेकिन उन्हें चोट नहीं आई है.

ख़बर मिली है कि प्रणव मुखर्जी की कार के ड्राइवर और सुरक्षाकर्मी को भी चोटें आईं हैं और ड्राइवर की हालत गंभीर बताई जा रही है.

ग़ौरतलब है कि प्रणव मुखर्जी पश्चिम बंगाल से लोकसभा का चुनाव जीतकर लोकसभा में पहुँचे हैं.

वे अपने लोकसभा क्षेत्र के दौरे से वापस लौट रहे थे.

71 वर्षीय प्रणव मुखर्जी कांग्रेस के वरिष्ठतम और सबसे अनुभवी नेताओं में से एक हैं.

इससे जुड़ी ख़बरें
शांति दोनों देशों की ज़रूरत है: प्रणव
25 अक्तूबर, 2006 | भारत और पड़ोस
मुखर्जी के विदेश मंत्री बनने का महत्व
24 अक्तूबर, 2006 | भारत और पड़ोस
काफ़ी अनुभवी नेता हैं प्रणव मुखर्जी
25 अक्तूबर, 2006 | भारत और पड़ोस
सुर्ख़ियो में
मित्र को भेजेंकहानी छापें
मौसम|हम कौन हैं|हमारा पता|गोपनीयता|मदद चाहिए
BBC Copyright Logo^^ वापस ऊपर चलें
पहला पन्ना|भारत और पड़ोस|खेल की दुनिया|मनोरंजन एक्सप्रेस|आपकी राय|कुछ और जानिए
BBC News >> | BBC Sport >> | BBC Weather >> | BBC World Service >> | BBC Languages >>