BBCHindi.com
अँग्रेज़ी- दक्षिण एशिया
उर्दू
बंगाली
नेपाली
तमिल
मित्र को भेजेंकहानी छापें
शांति दोनों देशों की ज़रूरत है: प्रणव

प्रणव मुखर्जी
प्रणव मुखर्जी इससे पहले नरसिंह राव सरकार में भी विदेश मंत्री रह चुके हैं
भारत के नए विदेश मंत्री प्रणव मुखर्जी ने कहा है कि शांति और तनावरहित माहौल भारत और पाकिस्तान दोनों की ज़रूरत है और पाकिस्तान के साथ चल रही शांति प्रक्रिया जारी रहेगी.

बुधवार को विदेश मंत्री का पदभार संभालते हुए उन्होंने कहा कि भारत की सुरक्षा एजेंसियों ने मुंबई बम धमाकों से संबंधित जो भी सबूत जुटाए हैं, वो पाकिस्तान के सामने रखे जाएंगे.

साथ ही उन्होंने स्पष्ट किया कि पाकिस्तान के साथ शांति प्रक्रिया जारी रहेगी.

प्रणव मुखर्जी ने कहा, '' हम अपने पड़ोसी नहीं बदल सकते, इसलिए जरूरी है कि पड़ोसियों के साथ शांति से रहा जाए. सीमाओं पर तनावरहित हालात बनाने के लिए भी यह ज़रूरी है.''

भारत में चरमपंथी गतिविधियों को बढ़ावा देने में बांग्लादेश की भूमिका के सवाल पर प्रणव मुखर्जी का कहना था कि भारत विभिन्न स्तरों पर इस मुद्दे को बांग्लादेश के साथ उठा चुका है.

 हम अपने पड़ोसी नहीं बदल सकते, इसलिए जरूरी है कि पड़ोसियों के साथ शांति से रहा जाए. सीमाओं पर तनावरहित हालात बनाने के लिए भी यह ज़रूरी है
प्रणव मुखर्जी

उन्होंने कहा कि बांग्लादेश की प्रधानमंत्री ख़ालिदा ज़िया की भारत यात्रा के दौरान भी इस मसले पर बातचीत हुई थी.

प्रणव मुखर्जी ने किसी पड़ोसी देश के ख़िलाफ़ शक्ति के इस्तेमाल की संभावना को ख़ारिज कर दिया.

भारत की विदेश नीति की दिशा और लक्ष्यों पर उन्होंने कहा कि भारत की विदेश नीति के केंद्र में आर्थिक विकास है.

उनका कहना था,'' हमारा लक्ष्य भारत में आर्थिक निवेश लाना और आधुनिकतम तकनीक देश उपलब्ध कराना है. ''

ग़ौरतलब है कि मंगलवार को केंद्रीय मंत्रिमंडल में फेरबदल किया गया था और प्रणव मुखर्जी को विदेश मंत्री पद की ज़िम्मेदारी सौंपी गई थी.

इससे जुड़ी ख़बरें
मुखर्जी के विदेश मंत्री बनने का महत्व
24 अक्तूबर, 2006 | भारत और पड़ोस
काफ़ी अनुभवी नेता हैं प्रणव मुखर्जी
25 अक्तूबर, 2006 | भारत और पड़ोस
नटवर सिंह का इस्तीफ़ा मंज़ूर
07 दिसंबर, 2005 | भारत और पड़ोस
सुर्ख़ियो में
मित्र को भेजेंकहानी छापें
मौसम|हम कौन हैं|हमारा पता|गोपनीयता|मदद चाहिए
BBC Copyright Logo^^ वापस ऊपर चलें
पहला पन्ना|भारत और पड़ोस|खेल की दुनिया|मनोरंजन एक्सप्रेस|आपकी राय|कुछ और जानिए
BBC News >> | BBC Sport >> | BBC Weather >> | BBC World Service >> | BBC Languages >>