|
'फ़र्ज़ी मुठभेड़' मामले पर संसद में हंगामा | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
भारतीय संसद के दोनों सदनों में गुजरात के फ़र्ज़ी मुठभेड़ मामले को लेकर लगातार दूसरे दिन मंगलवार को भी भारी हंगामा हुआ जिसकी वजह से कार्यवाही दोपहर तक स्थगित करनी पड़ी. लोकसभा में जैसे ही सदन की कार्यवाही शुरू हुई, समाजवादी पार्टी, वामपंथी दल और कांग्रेस के सदस्य अपनी-अपनी सीटों पर खड़े हो गए और गुजरात के मुख्यमंत्री नरेंद्र मोदी को हटाने की माँग करने लगे. समाजवादी पार्टी के सदस्य सदन के बीचों-बीच चले गए और उन्होंने नरेंद्र मोदी के ख़िलाफ़ नारे लगाए. समाजवादी पार्टी के रामजी लाल सुमन ने फ़र्ज़ी मुठभेड़ का मामला जैसे ही सदन में उठाया तो भाजपा सांसदों ने इसका ज़ोरदार विरोध किया. स्पीकर सोमनाथ चैटर्जी ने सांसदों से कहा कि वे प्रश्न काल के बाद ये मामला उठाएँ लेकिन वामपंथी दल और समाजवादी पार्टी के सदस्य नारे लगाते रहे. इस शोर-शराबे के बीच स्पीकर ने दोपहर तक लोक सभा की कार्यवाही स्थगित कर दी. इसके बाद, जब सदन की दोबारा बैठक हुई तो भाजपा सदस्यों ने राष्ट्रीय जनता दल (राजद) के सांसद मोहम्मद शहाबुद्दीन का मामला उठाया. शहाबुद्दीन को अपहरण और हत्या के मामले में उम्रकैद की सज़ा सुनाई गई है. भाजपा सदस्यों ने सांसद शहाबुद्दीन के इस्तीफे की माँग की.
भाजपा सदस्यों की माँग के विरोध में राष्ट्रीय जनता दल सदस्य पहली क़तार में पहुँच गए, जबकि वामपंथी, सपा और कांग्रेस के सांसद नरेंद्र मोदी की इस्तीफे की माँग करते रहे. इस हंगामे के बीच स्पीकर ने सदन की कार्यवाही दोपहर तक के लिए स्थगित कर दी. राज्य सभा में भी हंगामा उधर, राज्य सभा में भी 'फ़र्ज़ी मुठभेड़' मामले पर जमकर हंगामा हुआ. हालाँकि सभापति भैरों सिंह शेखावत के आग्रह पर सदस्य प्रश्नकाल के लिए राज़ी हो गए. प्रश्नकाल के बाद भाजपा सदस्यों ने नंदीग्राम पर बहस की माँग की, लेकिन सत्तापक्ष के सांसद पहले गुजरात पर चर्चा की माँग पर अड़े रहे. सभापति ने दोनो मुद्दों को गंभीर बताते हुए इन पर बारी-बारी से चर्चा पर सहमति जताई, लेकिन सदस्यों ने उनकी इस माँग को अनसुना कर दिया. बाद में सभापति ने सदन की कार्यवाही दोपहर तक के लिए स्थगित कर दी. सदन की दोबारा बैठक होने के बाद भी स्थिति जस की तस बनी रही और सदस्य अपनी-अपनी माँगों पर अड़े रहे. | इससे जुड़ी ख़बरें फ़र्ज़ी मुठभेड़ मामले पर संसद में हंगामा07 मई, 2007 | भारत और पड़ोस 'फ़र्ज़ी मुठभेड़': सबूत की तलाश में खुदाई06 मई, 2007 | भारत और पड़ोस आईपीएस अधिकारियों की हिरासत बढ़ी05 मई, 2007 | भारत और पड़ोस कथित मुठभेड़ मामले में नए 'गवाह' 02 मई, 2007 | भारत और पड़ोस फ़र्ज़ी मुठभेड़ की सीबीआई जाँच की माँग01 मई, 2007 | भारत और पड़ोस | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
| |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||