|
फ़र्ज़ी मुठभेड़ मामले पर संसद में हंगामा | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
भारतीय संसद के दोनों सदनों में गुजरात के फ़र्ज़ी मुठभेड़ मामले को लेकर दिनभर हंगामा हुआ. लोक सभा में कांग्रेस और वामपंथी पार्टियों ने फ़र्ज़ी मुठभेड़ मामले में मुख्यमंत्री नरेंद्र मोदी के इस्तीफ़े की माँग की. स्पीकर सोमनाथ चैटर्जी ने सांसदों से कहा कि वे प्रश्न काल के बाद ये मामला उठाएँ लेकिन वामपंथी दल और समाजवादी पार्टी के सदस्य नारे लगाते रहे. जबकि बीजेपी सांसद नंदीग्राम का मुद्दा उठा रहे थे. इस शोर-शराबे के बीच स्पीकर ने दोपहर तक लोक सभा की कार्यवाही स्थगित कर दी. राज्य सभा में भी हंगामा उधर राज्य सभा में भी काफ़ी हंगामा हुआ. राज्य सभा में कांग्रेस की माँग थी कि गुजरात मामले पर चर्चा की जाए जबकि विपक्षी दल भारतीय जनता पार्टी की माँग थी कि जसवंत सिंह को पहले कश्मीर के हालात पर बोलने का मौक़ा दिया जाए. इसके बाद राज्य सभा की कार्यवाही दिन भर के लिए स्थगित कर दी गई. इससे पहले राज्य सभा की कार्यवाही को दो बार स्थगित किया था. जब दोपहर दो बजे कार्यवाही फिर से शुरू हुई, बीजेपी ने माँग की जसवंत सिंह को पहले कश्मीर मुद्दे पर चर्चा करने दी जाए क्योंकि उन्होंने पहले नोटिस दिया था. जबकि कांग्रेस नेताओं का कहना था कि गुजरात का मुद्दा राष्ट्रीय चिंता का विषय है और उसे पहले उठाया जाना चाहिए. बीजेपी सांसदों सुषमा स्वराज, कल्याण सिंह और जनता दल यूनाइटेड नेता दिग्विजय सिंह ने आरोप लगाया कि कांग्रेस मुद्दे को टालने की कोशिश कर रही है. रविवार को गुजरात पुलिस की अपराध शाखा ने सोहराबुद्दीन शेख़ और उनकी पत्नी कौसर बी की 'फ़र्ज़ी मुठभेड़' में हत्या के अभियुक्तों में से एक पूर्व पुलिस उप महानिरीक्षक डीजी वंजारा के घर पर छापा मारा था. | इससे जुड़ी ख़बरें 'फ़र्ज़ी मुठभेड़': सबूत की तलाश में खुदाई06 मई, 2007 | भारत और पड़ोस आईपीएस अधिकारियों की हिरासत बढ़ी05 मई, 2007 | भारत और पड़ोस कथित मुठभेड़ मामले में नए 'गवाह' 02 मई, 2007 | भारत और पड़ोस फ़र्ज़ी मुठभेड़ की सीबीआई जाँच की माँग01 मई, 2007 | भारत और पड़ोस | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
| |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||