|
'अफ़ज़ल मामले में क़ानून सर्वोपरि' | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
राष्ट्रपति एपीजे अब्दुल कलाम ने कहा है कि संसद पर हमले के मामले में दोषी पाए गए अफ़ज़ल गुरु के मामले में क़ानूनी प्रक्रिया के अनुसार काम किया जाएगा. यूरोप की पाँच दिन की यात्रा से लौट रहे राष्ट्रपति कलाम ने पत्रकारों के साथ बातचीत में कहा कि उन्होंने यूरोपीय संसद के प्रमुख से भी यही बात कही है कि इस मामले में क़ानूनी प्रक्रिया पूरी होने के बाद ही क्षमायाचना पर विचार किया जाएगा. संसद पर 2001 में हुए हमले के आरोप में गिरफ़्तार अफ़ज़ल गुरु को मौत की सज़ा सुनाई गई है और उनकी क्षमा याचिका इस समय राष्ट्रपति के पास है. उल्लेखनीय है कि राष्ट्रपति कलाम के दौरे के समय यूरोप के सांसदों ने अफ़ज़ल गुरु को माफ़ी दिए जाने की बात उठाई थी. इस बारे में पूछने पर राष्ट्रपति कलाम का कहना था, '' कोई दबाव नहीं बनाया गया था. उन्होंने यह मुद्दा उठाया था. यूरोपीय संसद के प्रमुख ने ही मेरे साथ बैठक के दौरान यह बात उठाई थी तो मैंने कहा कि इस मुद्दे पर देश का क़ानून सर्वोपरि है. '' कलाम ने कहा, ''देश का क़ानून जो भी कहेगा उसका पालन किया जाएगा. क़ानून के अनुसार ही काम किया जाएगा. '' यूरोपीय देशों में मृत्युदंड पर प्रतिबंध है जबकि भारत में अमरीका और अन्य कई देशों की तरह मृत्युदंड का प्रावधान है. | इससे जुड़ी ख़बरें अफ़ज़ल के परिजनों की फ़रियाद05 अक्तूबर, 2006 | भारत और पड़ोस 'अफ़ज़ल माफ़ी की अपील करेंगे' 18 अक्तूबर, 2006 | भारत और पड़ोस अफ़ज़ल मामले में निगाहें अब राष्ट्रपति पर 19 अक्तूबर, 2006 | भारत और पड़ोस अफ़ज़ल को फाँसी दिया जाना टला 19 अक्तूबर, 2006 | भारत और पड़ोस 'अफ़ज़ल को माफ़ी की माँग नहीं की'31 अक्तूबर, 2006 | भारत और पड़ोस बच्चों के साथ क्रूरता बर्दाश्त नहीं:कलाम25 जनवरी, 2007 | भारत और पड़ोस 'संबंधों को प्रभावित नहीं होने देंगे'23 फ़रवरी, 2007 | भारत और पड़ोस | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
| |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||