BBCHindi.com
अँग्रेज़ी- दक्षिण एशिया
उर्दू
बंगाली
नेपाली
तमिल
गुरुवार, 19 अक्तूबर, 2006 को 10:18 GMT तक के समाचार
मित्र को भेजेंकहानी छापें
अफ़ज़ल को फाँसी दिया जाना टला
अफ़ज़ल
अफ़ज़ल की पत्नी राष्ट्रपति से अपील कर चुकी हैं कि उन्हें माफ़ी दी जाए
भारतीय संसद पर दिसंबर 2001 में हुए हमले के मामले में दोषी पाए गए मोहम्मद अफ़ज़ल को शुक्रवार को फाँसी नहीं दी जाएगी.

सुप्रीम कोर्ट के आदेशानुसार उन्हें 20 अक्तूबर को फाँसी दी जानी थी लेकिन प्रशासन ने इसे टालने का फ़ैसला किया है.

ऐसा इसलिए किया गया है ताकि राष्ट्रपति एपीजे अब्दुल कलाम अफ़ज़ल की पत्नी की ओर से दायर उनकी सज़ा माफ़ करने की अपील पर निर्णय ले सकें.

अफ़ज़ल की पत्नी के वकील का कहना है कि वे राष्ट्रपति अब्दुल कलाम से ख़ुद भी मिलेंगी और अफ़ज़ल का पक्ष रखेंगी.

उन्हें सज़ा सुनाए जाने का कई मानवाधिकार संगठनों और कार्यकर्ताओं ने विरोध किया था. भारत प्रशासित कश्मीर समेत अनेक जगह पर विरोध प्रदर्शन भी हुए.

फाँसी दिए जाने का विरोध कर रहे लोगों का तर्क है कि अफ़ज़ल का मुकदमा न्यायोचित ढंग से नहीं चला.

लेकिन दक्षिणपंथी गुट और मुख्य विपक्षी दल भारतीय जनता पार्टी ज़ोर देकर कह रहे हैं कि अफ़ज़ल को फाँसी दी जाए.

मोहम्मद अफ़ज़ल कौन?
साहित्य-संगीत से जुड़ा आदमी वादी से फाँसी के तख़्ते तक कैसे पहुँचा?
इससे जुड़ी ख़बरें
'सज़ा माफ़ी गुण-दोष के आधार पर ही'
11 अक्तूबर, 2006 | भारत और पड़ोस
अफ़ज़ल के परिजनों की फ़रियाद
05 अक्तूबर, 2006 | भारत और पड़ोस
अफ़ज़ल को 20 अक्तूबर को फाँसी होगी
26 सितंबर, 2006 | भारत और पड़ोस
वादी से फाँसी के तख़्ते तक का सफ़र
03 अक्तूबर, 2006 | भारत और पड़ोस
इंटरनेट लिंक्स
बीबीसी बाहरी वेबसाइट की विषय सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है.
सुर्ख़ियो में
मित्र को भेजेंकहानी छापें
मौसम|हम कौन हैं|हमारा पता|गोपनीयता|मदद चाहिए
BBC Copyright Logo^^ वापस ऊपर चलें
पहला पन्ना|भारत और पड़ोस|खेल की दुनिया|मनोरंजन एक्सप्रेस|आपकी राय|कुछ और जानिए
BBC News >> | BBC Sport >> | BBC Weather >> | BBC World Service >> | BBC Languages >>