BBCHindi.com
अँग्रेज़ी- दक्षिण एशिया
उर्दू
बंगाली
नेपाली
तमिल
मित्र को भेजेंकहानी छापें
अफ़ग़ानिस्तान में विस्फोट, छह मरे
अफ़ग़ानिस्तान
नैटो ने तालेबान के ख़िलाफ़ अभियान तेज़ किया है और कहा है कि प्रतिक्रिया में तालेबान की ओर से गुरिल्ला कार्रवाइयों में तेज़ी आ सकती है
अफ़ग़ानिस्तान में रविवार को हुए अलग-अलग दो बम हमलों में कम से कम छह लोगों की मौत हो गई है.

अफ़ग़ानिस्तान के अधिकारियों के हवाले से बताया गया है कि इन हमलों में क़रीब 40 लोग घायल हो गए हैं.

ये हमले पूर्वी अफ़ग़ानिस्तान के खोस्त इलाके में हुए हैं.

ग़ौरतलब है कि इसी सप्ताह अफ़ग़ानिस्तान में चरमपंथियों के ख़िलाफ़ अभियान चला रही नैटो गठबंधन सेना के प्रमुख ने कहा था कि तालेबान की ओर से हमलों में तेज़ी आ सकती है.

नैटो प्रमुख ने चेताया था कि सशस्त्र संघर्ष में तालेबान को मिल रही हार की वजह से चरमपंथी गुरिल्ला हमलों में तेज़ी ला सकते हैं.

हमले

जानकारी के मुताबिक पहला धमाका शहर के बीचोबीच स्थित एक बाज़ार में रखे गए विस्फोटक से हुआ जिसमें एक व्यक्ति की मौत हो गई.

इससे कुछ देर बाद ही एक आत्मघाती विस्फोट हुआ जिसमें कम से कम पाँच लोगों की मौत हो गई. बताया जा रहा है कि इस हमले में क़रीब 40 लोग घायल हो गए हैं.

दूसरा हमला तब हुआ जब स्थानीय पुलिस ने एक संदिग्ध मोटरसाइकिल सवार व्यक्ति को रोकने की कोशिश की.

पुलिस को शक था कि इस व्यक्ति के पास विस्फोटक हो सकता है. पुलिस ने इस व्यक्ति को रोकने के लिए उसपर गोलियाँ चलाईं.

उसने इनसे बचने के लिए भागने की कोशिश की और फिर ख़ुद को विस्फोटक से उड़ा दिया.

इससे जुड़ी ख़बरें
जवाबी अमरीकी हमले 'अत्यधिक' हिंसक
15 अप्रैल, 2007 | भारत और पड़ोस
काबुल के पास धमाका, चार मारे गए
06 अप्रैल, 2007 | भारत और पड़ोस
सुर्ख़ियो में
मित्र को भेजेंकहानी छापें
मौसम|हम कौन हैं|हमारा पता|गोपनीयता|मदद चाहिए
BBC Copyright Logo^^ वापस ऊपर चलें
पहला पन्ना|भारत और पड़ोस|खेल की दुनिया|मनोरंजन एक्सप्रेस|आपकी राय|कुछ और जानिए
BBC News >> | BBC Sport >> | BBC Weather >> | BBC World Service >> | BBC Languages >>