BBCHindi.com
अँग्रेज़ी- दक्षिण एशिया
उर्दू
बंगाली
नेपाली
तमिल
रविवार, 15 अप्रैल, 2007 को 06:19 GMT तक के समाचार
मित्र को भेजेंकहानी छापें
जवाबी अमरीकी हमले 'अत्यधिक' हिंसक
फाइल फ़ोटो
हिंसा प्रभावित अफ़ग़ानिस्तान में अमरीकी सैनिकों पर मानवाधिकार उल्लंघन के आरोप हैं
अफ़ग़ानिस्तान में अमरीकी सैनिक आत्मघाती हमलों के जवाब में मानवाधिकारों को ताक पर रख 'अत्यधिक' हिंसक कार्रवाई को अंजाम देते हैं.

अफ़ग़ानिस्तान मानवाधिकार आयोग की रिपोर्ट मे यह बात सामने आई है. रिपोर्ट में कहा गया है कि हमलों के मुक़ाबले जवाबी कार्रवाई कहीं अधिक हिंसक होती है.

नांगरहार प्रांत में चार मार्च को हुई इसी तरह की जवाबी कार्रवाई में 12 नागरिक मारे गए थे और 35 अन्य घायल हो गए थे.

रिपोर्ट में कहा गया है कि विशेष कमांडो दस्ते 'अंधाधुंध बल' प्रयोग करते हैं और इस कार्रवाई में महिलाएँ और बच्चे भी मारे जाते हैं.

यह रिपोर्ट अमरीकी सेना की उस प्रारंभिक जाँच से काफ़ी मेल खाती है, जिसमें कहा गया था कि सैनिकों की 'कार्रवाई' उससे कहीं ज़्यादा है, जितना कि वहाँ उन्हें इस वक्त ख़तरा है.

बल प्रयोग

रिपोर्ट में कहा गया है कि आम नागरिकों और विद्रोहियों के ठिकानों में अंतर कर पाने में विफल रहने के कारण ही अमरीकी सैनिक 'अंधाधुध' बल प्रयोग करते हैं.

 सैनिकों की ऐसी जवाबी कार्रवाई से मानवाधिकारों का उल्लंघन होता है
मानवाधिकार रिपोर्ट

रिपोर्ट के अनुसार, "सैनिकों की ऐसी जवाबी कार्रवाई से मानवाधिकारों का उल्लंघन होता है."

अमरीका का कहना था कि नांगरहार प्रांत के जलालाबाद शहर के निकट उनके गश्ती दल पर हुए आत्मघाती हमले के दौरान ये नागरिक मारे गए, लेकिन स्थानीय लोगों का कहना है कि अमरीकी सैनिकों ने आम लोगों पर गोलियाँ चलाईं.

रिपोर्ट में पीड़ितों, पुलिस, अस्पताल अधिकारियों और प्रत्यक्षदर्शियों से बातचीत के आधार पर कहा गया है कि आत्मघाती हमले के बाद सैनिकों ने आम नागरिकों और उनके वाहनों पर अंधाधुंध गोलियाँ चलाई और चलते बने.

पत्रकारों का कहना है कि इस हिंसक घटना के बाद अमरीकी सैनिकों ने घटना से संबंधित फोटोग्राफ़ और वीडियो फुटेज नष्ट कर दिए.

घटना के बाद उत्तर अटलांटिक संधि संगठन (नाटो) के तहत काम कर रहे इन सैनिकों को अफ़ग़ानिस्तान से हटा दिया गया था.

इससे जुड़ी ख़बरें
'हमले से जुड़ा वीडियो नष्ट किया'
05 मार्च, 2007 | भारत और पड़ोस
फ़्रांसीसी बंधकों का वीडियो जारी
14 अप्रैल, 2007 | भारत और पड़ोस
ऑस्ट्रेलिया सैनिक संख्या बढ़ाएगा
10 अप्रैल, 2007 | भारत और पड़ोस
छह नैटो सैनिकों की मौत
08 अप्रैल, 2007 | भारत और पड़ोस
सुर्ख़ियो में
मित्र को भेजेंकहानी छापें
मौसम|हम कौन हैं|हमारा पता|गोपनीयता|मदद चाहिए
BBC Copyright Logo^^ वापस ऊपर चलें
पहला पन्ना|भारत और पड़ोस|खेल की दुनिया|मनोरंजन एक्सप्रेस|आपकी राय|कुछ और जानिए
BBC News >> | BBC Sport >> | BBC Weather >> | BBC World Service >> | BBC Languages >>