BBCHindi.com
अँग्रेज़ी- दक्षिण एशिया
उर्दू
बंगाली
नेपाली
तमिल
शुक्रवार, 13 अप्रैल, 2007 को 13:30 GMT तक के समाचार
मित्र को भेजेंकहानी छापें
भोपाल में सिंधी युवतियों पर पाबंदियाँ

महिला
दो सिंधी युवतियों के मुस्लिम से शादी करने के बाद ये बंदिशें लगाई गई हैं
मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में सिंधी पंचायत ने बिरादरी की युवतियों पर मोबाइल टेलीफ़ोन का इस्तेमाल करने, दो पहिया वाहन चलाने और स्कार्फ़ से चेहरे को ढंकने पर पाबंदी लगा दी है. इसकी वजह यह हो सकती है कि चेहरा ढंकने पर वे पहचान में नहीं आतीं.

पंचायत का यह फ़ैसला पिछले 15 दिनों में सिंधी समाज की दो लड़कियों के घर से भागकर प्रेमियों से शादी करने के बाद आया है. जिन युवकों से इन लड़कियों ने शादी की वे मुसलमान थे.

हालांकि सिंधी समाज के एक तबके ने इस फ़ैसले का विरोध किया है जिसमें महिलाएँ भी शामिल हैं.

पंचायत सदस्य और उमा भारती की राजनीतिक पार्टी भारतीय जनशक्ति के नेता भगवानदास सबनानी ने कहा, "बच्चे-बच्चियाँ माँ-बाप से मिली स्वतंत्रता का नाजायज़ फ़ायद उठा रहे हैं. बैठक में जब चिंतन हुआ तो लगा कि मोबाइल टेलीफ़ोन और सिर और चेहरे को दुपट्टे से ढंकना इसकी बड़ी वजह है."

हिंदू संगठन भी सक्रिय

हाल में हुए दो अंतर-जातीय विवाहों को लेकर सिंधी समाज में ख़ासा रोष है, जिसे राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) और बजरंग दल जैसे संगठनों ने और बढ़ा दिया है.

 बच्चे-बच्चियाँ माँ-बाप से मिली स्वतंत्रता का नाजायज़ फ़ायद उठा रहे हैं. बैठक में जब चिंतन हुआ तो लगा कि मोबाइल और सिर और चेहरे को दुपट्टे से ढंकना वगैरह इसकी बड़ी वजह है
एक पंचायत सदस्य

आरएसएस के वरिष्ठ नेता उत्तम चंद इसरानी की निगरानी में भोपाल में कई बैठकें हुईं और उनका कहना है, "हिंदू युवतियों को मुस्लिम युवकों के चंगुल से बचाने के लिए हिंदू कन्या रक्षा समिति का गठन किया गया."

ग़ौरतलब है कि अप्रैल के शुरू में 23 साल की प्रियंका वाधवानी अपने मुस्लिम प्रेमी उमर के साथ मुंबई भाग गई थीं जहाँ ख़बरों के अनुसार उमर ने हिंदू धर्म अपनाया और दोनों ने हिंदू रीति-रिवाज़ से शादी कर ली.

बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने इस मामले को लेकर शहर में प्रदर्शन, सांकेतिक बंद और पुलिस अधिकारियों का घेराव कर, उमर की गिरफ़्तारी की माँग की है.

इस मामले में ऐसे भी आरोप लगे हैं कि पुलिस ने उमर के भाई शकील को कई दिनों तक पुलिस थाने में रखा.

राजेंद्र गुप्ता
बजरंद दल इस मसले पर भोपाल में प्रदर्शन कर चुका है

हालांकि पुलिस उप-महानिरीक्षक अनुराधा शंकर का कहना है, ''मेरे विभाग ने उमर के परिवार वालों के अलावा लड़की के ख़ानदान और दूसरे लोगों से भी पूछताछ की है. यह सारी कार्रवाइयाँ क़ानून के दायरे में हुई हैं.''

उमर के परिजनों ने राज्यपाल बलराम जाखड़ से मिलकर मदद की गुहार लगाई. परिजनों के मुताबिक़ इसके बाद ही शकील की रिहाई मुमकिन हो पाई.

'औरतों की आज़ादी पर प्रहार'

अभी यह मामला गरम ही था कि चंद दिनों पहले इस प्रकार के दूसरे मामले में भोपाल की एक सिंधी लड़की नीतू जोधानी और मुस्लिम युवक रेहान के घर से भाग कर शादी करने की बात सामने आई.

इस मसले पर शहर में प्रदर्शन करने वाले बजरंग दल के कार्यकर्ता राजेंद्र गुप्ता ने कहा, ''एक साज़िश के तहत हिंदू युवतियों को बहला-फुसलाकर ऐसे कर्म को अंजाम दिया जा रहा है और दूसरे समाज को इसका परिणाम भुगतने के लिए तैयार रहना चाहिए.''

 ''मेरे विभाग ने उमर के परिवार वालों के अलावा लड़की के ख़ानदान और दूसरे लोगों से भी पूछताछ की है. यह सारी कार्रवाइयाँ क़ानून के दायरे में हुई हैं
पुलिस उप-महानिरीक्षक

हिंदूवादी संगठन ने इस मसले पर शनिवार को भी भोपाल बंद का आह्वान किया है. इसके अलावा ये संगठन प्रियंका और उमर की शादी को कोर्ट के वैध ठहराने के फ़ैसले को भी चुनौती देंगे. उनका कहना है कि फ़ैसला देने से पहले लड़की के घरवालों का पक्ष नहीं सुना गया.

इस बीच सिंधी पंचायत के फ़रमान के विरोध में भी आवाजें उठने लगी हैं. महिला सशक्तिकरण की पक्षधर दविंदर कौर उप्पल ने इसे 'औरतों की आज़ादी पर प्रहार' बताया है.

उन्होंने कहा कि आज जब औरतें बराबरी के हक़ की लड़ाई लड़ रही है तो ऐसे फ़ैसलों का घोर विरोध होना चाहिए.

इससे जुड़ी ख़बरें
दुल्हनों की जोड़ी निकली लेकर घोड़ी
22 जनवरी, 2007 | भारत और पड़ोस
जौहरियों ने फ़ैसला वापस लिया
28 दिसंबर, 2006 | भारत और पड़ोस
मदरसों की कमान महिलाओं के हाथ
01 सितंबर, 2006 | भारत और पड़ोस
काबुल में आयोजित हुआ फ़ैशन शो
09 जुलाई, 2006 | भारत और पड़ोस
विदर्भ में महिलाओं ने जगाई उम्मीद
24 अक्तूबर, 2006 | भारत और पड़ोस
अधिकारों के बावजूद हिंसा की शिकार
08 मार्च, 2005 | भारत और पड़ोस
सुर्ख़ियो में
मित्र को भेजेंकहानी छापें
मौसम|हम कौन हैं|हमारा पता|गोपनीयता|मदद चाहिए
BBC Copyright Logo^^ वापस ऊपर चलें
पहला पन्ना|भारत और पड़ोस|खेल की दुनिया|मनोरंजन एक्सप्रेस|आपकी राय|कुछ और जानिए
BBC News >> | BBC Sport >> | BBC Weather >> | BBC World Service >> | BBC Languages >>