|
मौलवी ने आत्मघाती हमले की धमकी दी | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
पाकिस्तान की राजधानी इस्लामाबाद के एक कट्टरपंथी मस्जिद के मुख्य मौलवी ने सरकार के ख़िलाफ़ आत्मघाती बम हमले की धमकी दी है. मौलाना अब्दुल अज़ीज़ ने शुक्रवार की नमाज़ के बाद अपने हज़ारों समर्थकों के सामने यह धमकी दी है. सरकार पर उस मस्जिद से जुड़े दो मदरसों के छात्रों की गतिविधियों पर प्रतिबंध लगाने का दबाव है. मौलाना अज़ीज़ ने कहा, "हमारा आख़िरी हथियार होगा आत्मघाती बम हमला." उन्होंने सरकार से माँग की है वह एक महीने के भीतर इस्लामाबाद की वीडियो दूकानों और वेश्यालयों को बंद करे. मौलाना अज़ीज़ के समर्थकों की तालेबान जैसी गतिविधियों को लेकर मानवाधिकार कार्यकर्ताओं के बीच नाराज़गी है. धमकी पिछले हफ़्ते मौलाना अज़ीज़ के लाल मस्जिद से जुड़े एक मदरसे की छात्राओं ने एक महिला को यह आरोप लगाते हुए अगवा कर लिया था कि वह वेश्यालय चलाती है. उस महिला को दो दिनों तक बंधक बनाकर रखा गया था. कुछ छात्रों ने बच्चों की एक लाइब्रेरी पर हथियार के दम पर कब्ज़ा कर रखा है. सरकार का कहना है कि उसे शांतिपूर्ण हल की उम्मीद है. मौलाना अज़ीज़ ने अपने समर्थकों को संबोधित करते हुए कहा, "यदि सरकार हमारे ख़िलाफ़ कार्रवाई की शुरुआत करती है तो हमारा आख़िरी हथियार होगा आत्मघाती बम हमला." समाचार एजेंसी एपी के अनुसार उन्होंने अपने समर्थकों से पूछा, "हमारा रास्ता क्या होगा?" और उनके समर्थकों ने नारे लगाए, "जेहाद-जेहाद"
उन्होंने कहा, "यदि सरकार एक महीने के भीतर वीडियो दूकानों को बंद नहीं करती है तो हम कार्रवाई शुरु करेंगे." इसके बाद मस्जिद के बाहर उनके समर्थकों ने वीडियो और सीडी के एक ढेर को आग के हवाले कर दिया. मौलाना अज़ीज़ ने कहा कि उन्होंने मस्जिद में दस मौलवियों की एक शरिया अदालत का भी गठन किया है. इससे पहले सैकड़ों मानवाधिकार कार्यकर्ताओं ने मस्जिद से जुड़े दो मदरसों के ख़िलाफ़ कार्रवाई को लेकर प्रदर्शन किया. इनमें से एक मदरसा लड़कियों के लिए है और एक लड़कों के लिए. उनका आरोप था कि इन मदरसों के छात्र इस्लाम के नाम पर पाकिस्तानी नागरिकों को डरा-धमका रहे हैं. | इससे जुड़ी ख़बरें तालेबान की शैली की एक मुहिम28 मार्च, 2007 | भारत और पड़ोस 'पाकिस्तान ने तालेबान का नुकसान किया'03 मार्च, 2007 | भारत और पड़ोस 'तालेबान के ख़िलाफ़ और क़दम उठाए'26 फ़रवरी, 2007 | भारत और पड़ोस 'दाढ़ी बनाई तो ख़ैर नहीं'12 फ़रवरी, 2007 | भारत और पड़ोस इस्लामाबाद में बम धमाका, दो की मौत26 जनवरी, 2007 | भारत और पड़ोस इस्लामाबाद में इंटरनेट कैफ़े पर नज़र28 अप्रैल, 2006 | भारत और पड़ोस | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
| |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||