BBCHindi.com
अँग्रेज़ी- दक्षिण एशिया
उर्दू
बंगाली
नेपाली
तमिल
शुक्रवार, 26 जनवरी, 2007 को 13:05 GMT तक के समाचार
मित्र को भेजेंकहानी छापें
इस्लामाबाद में बम धमाका, दो की मौत
इस्लामाबाद में बम धमाका
धमाका होटल के बाहर हुआ
पाकिस्तान की राजधानी इस्लामाबाद में शुक्रवार को पाँच सितारा मैरियट होटल के पास एक शक्तिशाली बम विस्फोट हुआ है जिसमें कम से कम दो लोगों के मारे जाने की ख़बरे हैं.

धमाके में अनेक लोग घायल भी हुए हैं. घायलों में वे लोग ज़्यादा थे जो बम धमाके के समय होटल के गलियारों में थे.

पुलिस ने इलाक़े की घेराबंदी कर दी है. बम धमाका इतना ज़ोरदार था कि उसकी आवाज़ पूरे शहर में सुनी गई.

बम विस्फोट जिस इलाक़े में हुआ, वहाँ से संसद की इमारत और राष्ट्रपति भवन भी नज़दीक ही है. कुछ विदेशी दूतावास भी आसपास के इलाक़े में ही हैं.

गणतंत्र दिवस समारोह

शुक्रवार को भारत का 58वाँ गणतंत्र दिवस था और इस संबंध में एक समारोह मैरियट होटल में ही होना था. अभी यह स्पष्ट नहीं हुआ है कि क्या बम धमाका उस समारोह से किसी तरह से संबंधित था.

कुछ पर्यवेक्षकों का कहना है कि हो सकता है कि हमलावर एक ऐसे रेस्तराँ को निशाना बनाना चाहता हो जहाँ पश्चिमी देशों के लोग ज़्यादा नज़र आते हैं.

मैरियट होटल के आसपास कड़ी सुरक्षा चौकसी बरती जाती है और वहाँ आने-जाने वाले वाहनों की कड़ी जाँच-पड़ताल होती है.

मैरियट होटल में अक्तूबर 2004 में भी एक बम धमाका हुआ था जिसमें पाँच लोग घायल हुए थे.

समाचार एजेंसी एपी के अनुसार पुलिस अधिकारी अब्दुल गफ़्फ़ार ने कहा कि घायलों को अस्पताल पहुँचाया गया है.

इस्लामाबाद में बम धमाका

एपी के अनुसार आंतरिक सुरक्षा मंत्री आफ़ताब ख़ान शेरपाओ ने कहा, "ऐसा लगता है कि यह एक आत्मघाती हमला था लेकिन अधिकारीगण अभी इसकी जाँच-पड़ताल कर रहे हैं."

समाचार एजेंसी एएफ़पी ने आफ़ताब ख़ान शेरपाओं के हवाले से ख़बर दी है कि यह एक आत्मघाती हमला था जिसमें हमलावर और एक सुरक्षा गार्ड मारा गया.

स्थानीय लोगों का कहना है कि हमलावर ने होटल के पिछले दरवाज़े से घुसने की कोशिश की जिसका इस्तेमाल आमतौर पर होटल के कर्मचारी करते हैं.

कथित हमलावर को सुरक्षा गार्डों ने रोकने की कोशिश की तो हाथापाई हुई और बस देखते ही देखते बम विस्फोट हो गया.

घटनास्थल पर मौजूद बीबीसी संवाददाता बारबरा प्लेट क कहना है कि होटल की इमारत का एक हिस्सा और आसपास खड़े कुछ वाहन क्षतिग्रस्त हो गए.

होटल में मोजूद एक मेहमान मोहम्मद आमिर ने समाचार एजेंसी से कहा, "मैं होटल के अंदर एक रेस्तराँ में दोपहर का खाना का रहा था कि एक ज़ोरदार धमाके से सबकुछ हिल गया. धमाका इतना ज़ोरदार था कि हमारी कुर्सियाँ भी हिल गईं."

चार घायलों को पोली क्लीनिक अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

अस्पताल के डॉक्टर मुर्तज़ा नदीम ने कहा, "चार घायल लोगों को अस्पताल में लाया गया है और उनमें से एक की हालत गंभीर है, बाक़ी तीन को मामूली ज़ख़्म लगे हैं."

इससे जुड़ी ख़बरें
धमाके में चार पाकिस्तानी सैनिक मरे
22 जनवरी, 2007 | भारत और पड़ोस
वज़ीरिस्तान में हवाई हमला
16 जनवरी, 2007 | भारत और पड़ोस
पेशावर हवाईअड्डे में धमाका, एक की मौत
26 दिसंबर, 2006 | भारत और पड़ोस
शादी के पंडाल में आग, 20 से ज़्यादा मरे
17 दिसंबर, 2006 | भारत और पड़ोस
सुर्ख़ियो में
मित्र को भेजेंकहानी छापें
मौसम|हम कौन हैं|हमारा पता|गोपनीयता|मदद चाहिए
BBC Copyright Logo^^ वापस ऊपर चलें
पहला पन्ना|भारत और पड़ोस|खेल की दुनिया|मनोरंजन एक्सप्रेस|आपकी राय|कुछ और जानिए
BBC News >> | BBC Sport >> | BBC Weather >> | BBC World Service >> | BBC Languages >>