BBCHindi.com
अँग्रेज़ी- दक्षिण एशिया
उर्दू
बंगाली
नेपाली
तमिल
रविवार, 01 अप्रैल, 2007 को 14:06 GMT तक के समाचार
मित्र को भेजेंकहानी छापें
किसानों को मुफ़्त पानी देने का वादा
मुलायम
मुलायम सिंह ने गरीब महिलाओं के बीच मुफ़्त साड़ी बाँटने का वादा किया है
उत्तर प्रदेश में सत्तारूढ़ समाजवादी पार्टी ने फिर से सत्ता में आने पर किसानों को मुफ़्त पानी देने और पोस्ट ग्रेजुएट स्तर तक की शिक्षा मुफ़्त करने का वादा किया है.

मुख्यमंत्री और सपा नेता मुलायम सिंह यादव ने रविवार को लखनऊ में पार्टी का चुनावी घोषणापत्र जारी करते हुए ये वादे किए.

उन्होंने कहा कि अगर उनकी पार्टी दोबारा सत्ता में आई तो किसानों को मिलने वाले कर्ज पर ब्याज़ की दर घटाई जाएगी और सहकारी संगठनों को मजबूत बनाया जाएगा.

मुलायम सिंह ने कहा कि प्राकृतिक आपदा से फ़सलों को नुकसान होने पर किसानों को सौ फ़ीसदी मुआवज़ा देने की कोशिश की जाएगी.

 हमारी पार्टी की सरकार फिर बनी तो हम पाँच साल के भीतर राज्य से बेरोजगारी दूर कर देंगे
मुलायम सिंह यादव

उन्होंने कहा कि राज्य सरकार ने बिजली आपूर्ति सुनिश्चित करने की दिशा में क़दम उठाए हैं जिसे आगे बढ़ाया जाएगा.

मुलायम सिंह ने कहा, "अगर हम दोबारा सत्ता में आए तो सरकार खुद बिजली संयंत्र स्थापित करेगी क्योंकि बिजली ख़रीदना महँगा पड़ता है. हम सरकारी संयंत्रों से कम दर पर बिजली देंगे."

महिलाएँ

घोषणापत्र में प्रत्एक गरीब महिला को चार साड़ी देने का वादा किया गया है.

मुलायम सिंह ने कहा कि दोबारा सत्ता में आने पर वे कन्या विद्याधन योजना के तहत दी जाने वाली राशि बढ़ा कर 25 हज़ार रूपए कर देंगे और सरकार बनते ही चार लाख लड़कियों को ये सुविधा दी जाएगी.

उन्होंने राज्य में कैंसर अस्पताल खोलने का भी वादा किया.

मुलायम सिंह ने कहा कि मौजूदा इंदिरा आवास योजना से सिर्फ़ अनुसूचित जाति के लोग लाभान्वित हो रहे हैं. इस सुविधा को समाज के सभी वर्गों तक पहुँचाने के लिए लोहिया आवास योजना शुरू की जाएगी.

उन्होंने कक्षा एक से लेकर स्नातकोत्तर (पोस्ट ग्रेजुएट) स्तर तक की शिक्षा मुफ़्त करने का भी वादा किया.

बेरोजगारी पर मुलायम सिंह का कहना था, "हमारी पार्टी की सरकार फिर बनी तो हम पाँच साल के भीतर राज्य से बेरोजगारी दूर कर देंगे."

इससे पहले ओरैया में एक चुनावी सभा को संबोधित करते हुए मुलायम सिंह ने कहा कि विपक्षी दलों के पास कोई मुद्दा नहीं है और वे सिर्फ़ 'मुलायम हटाओ' के नारे पर चुनाव लड़ रहे हैं.

इससे जुड़ी ख़बरें
अल्पसंख्यकों को रिझाने की कोशिश
31 मार्च, 2007 | भारत और पड़ोस
रायबरेली की अदालत में चलेंगे मामले
22 मार्च, 2007 | भारत और पड़ोस
नहीं मिली मुलायम सिंह को राहत
13 मार्च, 2007 | भारत और पड़ोस
सुर्ख़ियो में
मित्र को भेजेंकहानी छापें
मौसम|हम कौन हैं|हमारा पता|गोपनीयता|मदद चाहिए
BBC Copyright Logo^^ वापस ऊपर चलें
पहला पन्ना|भारत और पड़ोस|खेल की दुनिया|मनोरंजन एक्सप्रेस|आपकी राय|कुछ और जानिए
BBC News >> | BBC Sport >> | BBC Weather >> | BBC World Service >> | BBC Languages >>