|
झारखंड में भूकंप की ख़बर से अफ़रातफ़री | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
झारखंड में बुधवार देर रात भूकंप की ख़बर से अफ़रातफ़री मची रही. हालांकि भूकंप की आधिकारिक रूप से पुष्टि नहीं हुई है. लेकिन लोगों के बीच यह ख़बर ऐसी फैली कि राज्य की राजधानी रांची सहित जमशेदपुर और धनबाद और आसपास के क्षेत्रों के लोगों ने रात सड़कों पर बिताई. ऐसी ख़बरें आ रही हैं कि झारखंड के सिमडेगा, लोहरदग्गा, लातेहार और चतरा में भूकंप के हल्के झटके महसूस किए गए हैं लेकिन इसकी आधिकारिक रूप से पुष्टि नहीं हुई है. ग़ौरतलब है कि पाकिस्तान प्रशासित कश्मीर और भारत प्रशासित राज्य जम्मू कश्मीर में अक्तूबर, 2005 में एक बड़ा भूकंप आया था. इस भीषण भूकंप ने लगभग 75 हज़ार लोगों की जानें ले ली थी और हज़ारों अन्य को घायल कर दिया था. पाकिस्तानी कश्मीर में ही 73 हज़ार से ज़्यादा लोगों की जानें गईं थी. भारत प्रशासित जम्मू कश्मीर में लगभग दो हज़ार लोगों की मौत हो गई थी. पाकिस्तान का बालाकोट इलाक़ा तो पूरी तरह ज़मींदोज़ हो गया था और पूरा शहर एक तरह से क़ब्रिस्तान में तब्दील हो गया था. | इससे जुड़ी ख़बरें भूकंप के साल भर बाद भी मदद का इंतज़ार08 अक्तूबर, 2006 | भारत और पड़ोस भूकंप की बरसी पर मदद का इंतज़ार08 अक्तूबर, 2006 | भारत और पड़ोस विधवाओं की चिंता औरों से कुछ अलग07 अक्तूबर, 2006 | भारत और पड़ोस एशिया में सूनामी चेतावनी प्रणाली28 जून, 2006 | भारत और पड़ोस अभी भी बच्चों में भूकंप का ख़ौफ़02 मई, 2006 | भारत और पड़ोस | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
| |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||