|
एशिया में सूनामी चेतावनी प्रणाली | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
यूनेस्को का कहना है कि हिंद महासागर क्षेत्र में सूनामी की चेतावनी देने वाली प्रणाली लगाई जा चुकी है और यह प्रणाली सुचारु रुप से अपना काम कर रही है. हिंद महासागर क्षेत्र में सूनामी चेतावनी प्रणाली संबंधी परियोजना की देख रेख कर रहे इस संगठन के अनुसार अब यह पूरा क्षेत्र सूनामी संबंधी आकड़े जुटा सकता है और संभावित सूनामी की समय रहते चेतावनी प्रसारित कर सकता है. दिसंबर 2004 में हिंद महासागर में आई सूनामी में कम से कम दो लाख से अधिक लोग मारे गए थे जिसके 18 महीने बाद अब चेतावनी प्रणाली लग गई है. हिंद महासागर के अलावा कैरीबियाई द्वीप समूहों और मैडिटेरेनियन क्षेत्रों में भी ऐसी प्रणाली लगाने का विचार है. संयुक्त राष्ट्र की वैज्ञानिक एवं सांस्कृतिक शाखा ( यूनेस्को) के निदेशक कोईचिरो मातसुरा ने कहा कि इस परियोजना से जुड़े सभी देश गर्वान्वित महसूस कर रहे हैं. अब सूनामी सूचना संबंधी केंद्र 26 देशों में बन चुके हैं जो भूकंप की जानकारी लेने वाले 25 नए केंद्रों से सूचना जुटा सकते हैं. सूनामी की पड़ताल कर लिए गहरे समुद्र में तीन सेंसर भी लगाए गए हैं. हालांकि मातसुरा ने कहा कि अभी काम पूरा नहीं हुआ है और अगर सभी देशों ने बेहतरीन तालमेल नहीं दिखाया तो चेतावनी प्रणाली काम नहीं करेगी. उन्होंने कहा " इस प्रणाली की सफलता के लिए आवश्यक है कि सभी देश ईमानदारी से सूचनाओं का आदान प्रदान करें. " मातसुरा का कहना था कि अगर लोगों को ये पता नहीं हो कि चेतावनी के बाद क्या करना है तो सौ प्रतिशत सही चेतावनी देने वाली प्रणालियां भी असफल हो जाती हैं. 26 दिसंबर 2004 को हिंद महासागर में भीषण भूकंप आया जिसके बाद सूनामी की लहरों ने भारी तबाही मचाई थी. लोगों को इस बारे में कोई चेतावनी नहीं दी जा सकी. लोगों ने चेतावनी के रुप में बस विशालकाय लहरों को ही देखा लेकिन उससे सूनामी की भयावहता का अंदाज़ा लगना मुश्किल था. सूनामी से मची तबाही के बाद के पुनर्निर्माण कार्य में पांच साल से एक दशक तक का समय लग सकता है. | इससे जुड़ी ख़बरें 'बच्चे सूनामी के सदमे से उबर रहे हैं'22 दिसंबर, 2005 | पहला पन्ना सूनामी विपदा की पहली बरसी पर प्रार्थना सभाएँ25 दिसंबर, 2005 | पहला पन्ना सूनामी की बरसी पर प्रार्थना26 दिसंबर, 2005 | पहला पन्ना सूनामी विपदा की बरसी पर श्रद्धांजलि26 दिसंबर, 2005 | पहला पन्ना वीडियोः सूनामी की बरसी पर श्रद्धांजलि26 दिसंबर, 2005 | पहला पन्ना 'इराक़ और सूनामी सबसे बड़ी घटनाएँ'30 दिसंबर, 2005 | पहला पन्ना सूनामी चेतावनी प्रणाली का परीक्षण17 मई, 2006 | पहला पन्ना | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
| |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||