BBCHindi.com
अँग्रेज़ी- दक्षिण एशिया
उर्दू
बंगाली
नेपाली
तमिल
शुक्रवार, 02 मार्च, 2007 को 11:28 GMT तक के समाचार
मित्र को भेजेंकहानी छापें
कोर्ट मार्शल में मौत की सज़ा
कश्मीर में भारतीय सैनिक
ऐसी रिपोर्टें मिली हैं कि कश्मीर में अनेक जवान मनोवैज्ञानिक दबाव में है
भारत प्रशासित कश्मीर में अपने एक अधिकारी की हत्या करने के आरोप में एक सैनिक एस सी बेहरा का कोर्ट मार्शल किया गया है जिसमें उसे मौत की सज़ा सुनाई गई है.

कोर्ट मार्शल में फ़ैसला सुनाया गया है कि एस सी बेहरा को 31 दिसंबर 2006 को श्रीनगर के हरवान में लैफ़्टिनेंट कर्नल साकेत सक्सेना की हत्या करने का दोषा पाया गया है

लेकिन अधिकारियों ने कहा है कि मौत की सज़ा सिर्फ़ एक सिफ़ारिश है और इस पर अमल करने के लिए सेना अध्यक्ष जेजे सिंह की मंज़ूरी ज़रूरी होगी.

अधिकारियों ने कहा कि अगर कोर्ट मार्शल के इस फ़ैसले को सेनाध्यक्ष की मंज़ूरी भी मिल जाती है तो भी बेहरा को किसी असैनिक अदालत में इस फ़ैसले के ख़िलाफ़ अपील करने का अधिकार होगा.

यह पहला मौक़ा नहीं है कि किसी सैनिक को अपने अधिकारी पर गोली चलाने के मामले में कोर्ट मार्शल में मौत की सज़ा सुनाई गई हो.

लेकिन जम्मू कश्मीर में हाल के समय में इस तरह की घटनाओं में बढ़ोत्तरी हुई है और ज़्यादातर घटनाओं के पीछे युद्ध के माहौल की थकान और घर से दूर रहने के परिणामस्वरूप पैदा होने वाली मानसिक स्थिति को वजह बताया गया है.

इसी तरह की गोलीबारी की घटनाओं में पिछले कुछ समय में सेना और अर्द्धसैनिक बलों के अनेक जवान और अधिकारी मारे गए हैं.

इस तरह की रिपोर्ट आई हैं कि कश्मीर में तैनात भारतीय सुरक्षा बलों में मनोवैज्ञानिक समस्या बढ़ रही है.

ये सुरक्षा बल लगभग एक दशक से वहाँ पृथकतावादी चरमपंथियों का सामना कर रहे हैं.

इससे जुड़ी ख़बरें
'फ़र्जी मुठभेड़' मामले में आरोप पत्र
28 फ़रवरी, 2007 | भारत और पड़ोस
विकलांगों को मिला सेना का सहारा
26 फ़रवरी, 2007 | भारत और पड़ोस
मारा गया कश्मीरी आम नागरिक था
22 फ़रवरी, 2007 | भारत और पड़ोस
कश्मीर 'मुठभेड़' में चार की मौत
09 फ़रवरी, 2007 | भारत और पड़ोस
सुर्ख़ियो में
मित्र को भेजेंकहानी छापें
मौसम|हम कौन हैं|हमारा पता|गोपनीयता|मदद चाहिए
BBC Copyright Logo^^ वापस ऊपर चलें
पहला पन्ना|भारत और पड़ोस|खेल की दुनिया|मनोरंजन एक्सप्रेस|आपकी राय|कुछ और जानिए
BBC News >> | BBC Sport >> | BBC Weather >> | BBC World Service >> | BBC Languages >>