|
मध्य-पूर्व पर इस्लामी देशों की बैठक | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
पाकिस्तान में रविवार को सात इस्लामी देशों के विदेश मंत्रियों की बैठक हो रही है. इस बैठक में मध्य पूर्व की स्थिति पर बातचीत की जाएगी. पाकिस्तान के विदेश मंत्रालय की ओर से जारी एक विज्ञप्ति में बताया गया है कि सात इस्लामी देशों के प्रतिनिधि और इस्लामी देशों के संगठन यानी ओआईसी के महासचिव पाकिस्तान के आमंत्रण पर रविवार को इस्लामाबाद पहुँच रहे हैं. इस एक दिन की बैठक में पाकिस्तान के साथ मिस्र, इंडोनेशिया, जॉर्डन, मलेशिया, सऊदी अरब और तुर्की के विदेश मंत्री हिस्सा लेंगे. बताया गया है कि सऊदी अरब में अगले कुछ दिनों में मध्य पूर्व के मसलों पर एक सम्मेलन का आयोजन किया जा रहा है. यह बैठक उसी की तैयारी का जायज़ा लेने के मकसद से की जा रही है. बैठक के बाद पाकिस्तानी राष्ट्रपति जनरल परवेज़ मुशर्रफ़ कुछ मुस्लिम देशों की यात्रा भी करेंगे और मध्य पूर्व की स्थिति पर चर्चा करेंगे. इनमें फ़लस्तीन का विवाद, इराक़ में सुरक्षा व्यवस्था, लेबनान के राजनीतिक संकट और ईरान- अमरीका के बीच के टकराव पर मुख्य रूप से बातचीत होगी. रविवार की बैठक में हिस्सा ले रहे प्रतिनिधियों की बाद में प्रधानमंत्री से मुलाक़ात भी होनी है. | इससे जुड़ी ख़बरें 'मुस्लिम विद्वानों ने स्पष्टीकरण माना'14 अक्तूबर, 2006 | पहला पन्ना मुस्लिम देशों के दूतों से मिलेंगे पोप22 सितंबर, 2006 | पहला पन्ना ज़वाहिरी की मुस्लिम देशों को नसीहत18 जून, 2005 | पहला पन्ना ग़ज़ा में शांति बनाए रखने पर सहमति06 नवंबर, 2004 | पहला पन्ना मुस्लिम देशों के पिछड़ेपन पर चिंता14 जून, 2004 | पहला पन्ना मुस्लिम देशों ने बुश की आलोचना की22 अप्रैल, 2004 | पहला पन्ना | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
| |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||