|
ब्रितानी नागरिक ने रहम की अपील की | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
भारत में अवैध तरीके से घुसने के आरोप में एक साल की सज़ा काट रहे ब्रितानी नागरिक ने रहम की अपील की है जिस पर सोमवार को सुनवाई होने वाली है. ब्रिटेन के खानसामा 38 वर्षीय डैनियल रॉबिन्सन पर आरोप है कि वो चीन के रास्ते बिना दस्तावेज़ों के भारत आए हैं. चार महीने पहले गिरफ्तार किए गए रॉबिन्सन को पिछले सप्ताह एक साल की सज़ा सुनाई गई थी जिसके बाद उन्होंने अपील की है कि उनकी सज़ा घटाई जाए. रॉबिन्सन का कहना है कि वो चुनौतियां पसंद करने वाले व्यक्ति हैं जो सबसे छोटे रास्ते से अपनी बेटी से मिलने दिल्ली आ रहे थे. उनकी बेटी दिल्ली में रहती है. रॉबिन्सन को पिछले साल अक्तूबर महीने में उत्तरांचल के चमोली ज़िले में गिरफ्तार किया गया और एक साल की सज़ा के साथ साथ 25 हज़ार रुपए का ज़ुर्माना लगाया गया. रॉबिन्सन पिछले एक साल चीन में यात्राएं कर चुके हैं. वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों का कहना है कि रॉबिन्सन बिना वैध दस्तावेज़ों के भारत आए जो कि एक अपराध है. उधर ब्रितानी विदेश मंत्रालय की एक प्रवक्ता ने कहा है कि वो भारत की न्यायिक प्रक्रिया में हस्तक्षेप नहीं कर सकते लेकिन रॉबिन्सन के परिवारवालों से उनका संपर्क बना हुआ है. | इससे जुड़ी ख़बरें राष्ट्रपति कलाम से मिले युवराज चार्ल्स29 अक्तूबर, 2003 | भारत और पड़ोस शादी के बहाने छल का आरोप30 जनवरी, 2004 | भारत और पड़ोस सुरक्षा कारणों से वीज़ा विभाग बंद05 अगस्त, 2004 | भारत और पड़ोस ब्लेयर से ज़िंदगी बचाने की गुहार06 अक्तूबर, 2006 | भारत और पड़ोस | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
| |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||