|
सुरक्षा कारणों से वीज़ा विभाग बंद | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
भारत की राजधानी दिल्ली में स्थित अमरीकी दूतावास में वीज़ा विभाग और आप्रवासी दफ़्तर सुरक्षा कारणों से एक दिन के लिए बंद कर दिए गए हैं. गुरुवार को अमेरिकन सेंटर में सूचना केंद्र (पुस्तकालय) भी इसी कारण से बंद रहेगा. अमरीकी दूतावास के प्रेस विभाग में आरती सिंह ने बीबीसी हिंदी सेवा से बात करते हुए कहा कि सुरक्षा कारणों से एक दिन के लिए ऐसा किया गया है. लेकिन जब उनसे पूछा गया कि ख़तरा किस तरह का है इस बारे में क्या जानकारी है तो उनका कहना था कि नीति के तहत वे सुरक्षा मामलों पर विस्तृत चर्चा नहीं कर सकतीं. उन्होंने बताया कि दूतावास के अन्य विभाग सामान्य तौर पर काम कर रहे हैं. लेकिन मुंबई, चेन्नई और कोलकाता स्थित अमरीकी वाणिज्य दूतावास में सामान्य तौर पर कामकाज होगा. इससे पहले पाकिस्तान की राजधानी इस्लामाबाद स्थित अमरीकी दूतावास में चार जुलाई को अमरीकी स्वाधीनता दिवस से संबंधित कार्यक्रम को भी सुरक्षा कारणों से स्थगित करना पड़ा था. उस समय पाकिस्तान में ही स्थित ब्रिटेन के उच्चायोग को भी कुछ दिन के लिए बंद कर दिया गया था. उस समय भी बताया गया था कि पाकिस्तान में सुरक्षा की स्थिति को देखते हुए ये कदम उठाने पड़े और वहाँ सतर्कता बढ़ा दी गई थी. |
| ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||