BBCHindi.com
अँग्रेज़ी- दक्षिण एशिया
उर्दू
बंगाली
नेपाली
तमिल
मित्र को भेजेंकहानी छापें
शादी के बहाने छल का आरोप
जसविन्दर कौर
जसविन्दर कौर को पुलिस हिरासत में भेजा गया

भारतीय मूल की एक ऐसी ब्रितानी महिला को पंजाब पुलिस ने पकड़ा है जिस पर शादी के बहाने धन ऐंठने का आरोप है.

जसविन्दर कौर नाम की इस महिला पर आरोप है कि उसने दो लोगों से शादी की और दो अन्य लोगों से मंगनी भी की.

पुलिस के मुताबिक़ जसविन्दर इन लोगों से ब्रिटेन ले जाने का वादा करती थी और मोटी रक़म ऐंठ लेती थी.

जसविन्दर पर आरोप है कि उन्होंने चार लोगों से क़रीब साठ हज़ार डॉलर ऐंठे हैं.

लेकिन स्कॉटलैंड के ग्लासगो की रहने वाली जसविन्दर इन आरोपों का खंडन करती हैं.

जसविन्दर का कहना है कि उन्होंने दो लोगों से शादी ज़रूर की लेकिन एक के बाद एक.

धोखा दिया

 मैं उसके साथ ज़िंदगी गुज़ारना चाहता था और वह कहती थी कि हम ब्रिटेन जाएंगे. लेकिन उसने बिल्कुल झूठ बोला

हरपाल सिंह

जसविन्दर ने पुलिस को बताया कि उन्होंने जर्मनी में हरबंस लाल से शादी की थी और बाद में पंजाब में हरपाल सिंह से शादी की लेकिन हरबंस लाल को तलाक़ देने के बाद.

लेकिन पुलिस का कहना है कि क़ानूनी तलाक़ नहीं हुआ.

दो अन्य लोगों सुरजीत सिंह और सुखदेव सिंह ने कहा है कि पिछले साल नवंबर में अलग-अलग दिन जसविन्दर ने उनके साथ मंगनी की थी.

दोनों का ही कहना है कि अपनी बात को साबित करने के लिए उनके पास तस्वीरें और वीडियो फ़िल्म हैं.

नक़दी

जसविन्दर को जब इस सप्ताह अदालतम में पेश किया गया तो अनेक युवक इस मौक़े पर उन्हें देखने के लिए आए.

इस युवक का कहना है कि जस्सी ने जो चैक दिया वह कभी भुनाया नहीं जा सका

अदालत ने जसविन्दर को आठ फ़रवरी तक हिरासत में रखने का आदेश दिया.

इन लोगों का कहना है कि जसविन्दर यह कहकर नक़द भुगतान लेती थी कि ब्रिटेन जाने के लिए अर्ज़ी के साथ यह रक़म देनी है.

हरपाल सिंह का कहना है कि उन्होंने जसविन्दर को छह लाख रूपए दिए और इसके लिए उन्हें भारी क़र्ज़ भी लेना पड़ा.

"मैं उसके साथ ज़िंदगी गुज़ारना चाहता था और वह कहती थी कि हम ब्रिटेन जाएंगे. लेकिन उसने बिल्कुल झूठ बोला."

हरपाल सिंह का तो यह भी कहना था कि जब जसविन्दर कौर ने उन्हें धोखा दिया तो वह आत्महत्या करने के बारे में भी सोचने लगे थे.

जसविन्दर कौर कुछ रक़म लेने की बात स्वीकार करती हैं और कहती हैं कि वह ये रक़म लौटा देंगी.

जसविन्दर का कहना है कि उन पर लगाए गए सभी आरोप बक़वास हैं और उनमें से बहुत से लोगों का तो उन्होंने नाम भी नहीं सुना है.

"आज के दौर में डिजिटल तकनीक और कंप्यूटर के साथ बहुत कुछ किया जा सकता है."

जसविन्दर का कहना था कि उनके पहले पूर्व पति तलाक़ के बाद भी धन की माँग करते रहे हैं.

सुनहरे ख़्वाब

कई लोगों का कहना है कि जसविन्दर ब्रिटेन ले जाने के लिए भारी रक़म की माँग करती थीं और कई से यह रक़म ले भी ली गई.

माइग्रेशन एजेंसी
ऐसी एजेंसियाँ ख़्वाब जगाती हैं

पश्चिमी देशों में जाकर रहना बहुत से लोगों का सुनहरा ख़्वाब होता है और ख़ासतौर से पंजाब में यह एक जुनून बन चुका है.

ब्रिटेन के पासपोर्ट धारी से शादी करने का मतलब है सीधे तौर पर ब्रिटेन में रहने का अधिकार मिल जाना और कहा जा रहा है कि इसीलिए जसविन्दर इस कमज़ोरी का फ़ायदा उठाकर रक़म ऐंठने में कामयाब हो गईं.

जसविन्दर के बहुत से रिश्तेदारों को भी इस मामले में गिरफ़्तार किया गया है लेकिन उन सबका कहना है कि वे बेक़सूर हैं.

इंटरनेट लिंक्स
बीबीसी बाहरी वेबसाइट की विषय सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है.
सुर्ख़ियो में
मित्र को भेजेंकहानी छापें
मौसम|हम कौन हैं|हमारा पता|गोपनीयता|मदद चाहिए
BBC Copyright Logo^^ वापस ऊपर चलें
पहला पन्ना|भारत और पड़ोस|खेल की दुनिया|मनोरंजन एक्सप्रेस|आपकी राय|कुछ और जानिए
BBC News >> | BBC Sport >> | BBC Weather >> | BBC World Service >> | BBC Languages >>